राजस्थान के किस जिले में रोटू संरक्षित क्षेत्र स्थित है?

(A) बीकानेर

(B) नागौर

(C) जोधपुर

(D) झुन्झुनू

Answer: B

रोटू संरक्षित क्षेत्र राजस्थान के नागौर जिले में स्थित है। यह चिंकारा, हार्स और काले हिरण का घर है।

गोगेलाव संरक्षित क्षेत्र भी राजस्थान के नागौर जिले में स्थित है।

NOTE: हाल ही में शाहाबाद तलाई – बारा, बीड घास फुलिया खुर्द – भीलवाड़ा, बाघदड़ा क्रोकोडाइल – उदयपुर, वाडाखेडा – सिरोही को भी कंजर्वेशन रिजर्व में शामिल किया है, इस तरह से वर्तमान में कुल मिलाकर 29 कंजर्वेशन रिजर्व हो गए हैं।

यह भी जरूर पढ़ें:

राजस्थान का 16वां कंजर्वेशन रिजर्व – रणखार (जालोर)

Leave a Comment

x