WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 14 January 2023

Rajasthan Current Affairs 2023 MCQ: 14 January 2023 (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 14 जनवरी 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 14 जनवरी 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan current affairs MCQ 2023 I राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023

Rajasthan current affairs MCQ 14 January 2023

Q1. पर्यटन विभाग द्वारा 14 जनवरी, 2023 को पतंग उत्सव का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

(a) मेहरानगढ़, जोधपुर

(b) आमेर दुर्ग, जयपुर

(c) जल महल, जयपुर

(d) सिटी पैलेस, उदयपुर

Answer: C

गुलाबी नगरी जयपुर में दो वर्ष बाद इस बार आमेर रोड पर जलमहल की पाल पर पतंग उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कोरोना काल में फेस्टिवल का आयोजन नहीं किया गया था।

Q2. राजस्थान राज्य सूचना आयुक्त किसे नियुक्त किया गया है?

(a) उमेश मिश्रा

(b) एम. एल. लाठर

(c) भूपेन्द्र कुमार दक

(d) डी. बी. गुप्ता

Answer: B

  • पूर्व डीजीपी एमएल लाठर को राजस्थान का सूचना आयुक्त बनाया है। वहीं, जस्टिस राम सिंह झाला को राज्य मानव अधिकार आयोग में सदस्य के पद पर नियुक्ति दी गई है।
राज्य सूचना आयुक्त बनाए गए रिटायर्ड डीजीपी एमएल लाठर का पूरा नाम मोहनलाल लाठर है। लाठर राजस्थान कैडर के 1987 बैच के आईपीएस अफसर हैं और मूलरूप से हरियाणा के रहने वाले हैं।

Q3. राजस्थान के 23 न्यायक्षेत्रों में ‘लीगल एड डिफेंस काउसिंल सिस्टम’ का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया है?

(a) गोपाल कृष्ण व्यास

(b) पंकज मित्थल

(c) मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव

(d) राजीव अरोड़ा

Answer: B

मुख्य न्यायाधिपति एवं मुख्य संरक्षक, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंकज मित्थल ने न्यु हाइकोर्ट बिल्डिंग में राजस्थान के 23 न्यायक्षेत्रों में लीगल एड डिफेंस काउसिंल सिस्टम का शुभारंभ किया।

पंकज मित्थल

  • पंकज मित्थल राजस्थान हाई कोर्ट के 40वें मुख्य न्यायाधीश हैं। इनका कार्यकाल 16 जून 2023 तक रहेगा।
  • पंकज मित्‍थल मूलरूप से उत्‍तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं।
  • 7 जुलाई 2006 को इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किए गए। 4 जनवरी 2021 को जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुए

Q4. राजस्थान में ‘एकाउंट्स म्यूजियम ऑफ इंडिया’ की शुरुआत कहाँ की गई है?

(a) जयपुर

(b) उदयपुर

(c) जोधपुर

(d) बीकानेर

Answer: C

Q5. हाल ही में किस वन्यजीव अभयारण्य में बाघ टी-57 की मृत्यु हो गई है?

(a) सरिस्का अभयारण्य, अलवर

(b) रणथम्भौर अभयारण्य, सवाई माधोपुर

(c) मुकुन्दरा हिल्स अभयारण्य, कोटा

(d) कुम्भलगढ़ अभयारण्य, राजसमंद

Answer: B

Q6. पर्यटन विभाग राजस्थान द्वारा ‘हवामहल फेस्टिवल’ का आयोजन कब किया जाएगा?

(a) 15 जनवरी, 2023

(b) 14 जनवरी, 2023

(c) 25 जनवरी, 2023

(d) 21 जनवरी, 2023

Answer: A

सवाई प्रताप सिंह के द्वारा 1799 में हवामहल का निर्माण करवाया गया था एवं लालचंद उस्ता इसके वास्तुकार हैं

हवामहल के बारे में  जानकारी

Q7. राज्य पशुपालन विभाग द्वारा ‘पशु कल्याण पखवाड़ा’ कब मनाया जाएगा?

(a) 11 से 25 जनवरी, 2023

(b) 21 जनवरी से 05 फरवरी, 2023

(c) 14 से 30 जनवरी, 2023

(d) 12 से 26 जनवरी, 2023

Answer: C

Rajasthan current affairs MCQ 13 January 2023

Q1. राजस्थान के पचपदरा रिफाइनरी में होने वाले आयोजन को क्या नाम दिया गया है?

(a) बाबुल की परियाँ

(b) बाड़मेर की गलियाँ

(c) बाबुल की गलियाँ

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: A

पचपदरा रिफाइनरी परियोजना, जिसे राजस्थान रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स परियोजना (आरआरपी) के रूप में भी जाना जाता है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपीसीएल, 74%) और राजस्थान सरकार (26%) के संयुक्त उद्यम एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी (एचआरआरएल) द्वारा इस परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

Q2. बाघदड़ा क्रोकोडाइल कंजर्वेशन रिज़र्व किस जिले में स्थित है?

(a) सिरोही

(b) भीलवाड़ा

(c) उदयपुर

(d) बाराँ

Answer: C

उदयपुर से झामर-कोटड़ा मुख्य मार्ग स्थित बाघदड़ा नेचर पार्क 342.19 हैक्टेयर एरिया में फैला हुआ है। बाघदड़ा नेचर पार्क में डेम पर बड़ी संख्या में शहर के लोग जाते हैं। यह इलाका मगरमच्छों के लिए संरक्षित है। पैंथर, अजगर, हायना (जरख) और दूसरे वन्यजीवों की शरण स्थली भी है। वन विभाग ने यहां इको टूरिज्म सेंटर भी डवलप किया है।

Q3. नीति आयोग द्वारा संचालित ‘आकांक्षी जिला कार्यक्रम’ में नवम्बर माह की रैंकिंग में राज्य के किस जिले ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है?

(a) अजमेर

(b) जैसलमेर

(c) जोधपुर

(d) जयपुर

Answer: B

आकांक्षी जिला कार्यक्रम में नीति आयोग की ओर से नवम्बर-2022 की जारी की गई रैकिंग में देश भर के 112 जिलों में से जैसलमेर दूसरे स्थान पर रहा है। कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम में नीति आयोग की ओर से 5 थीमों पर जिले में काम किया गया है। इसमें आयोग की ओर से जारी डेल्टा स्कोर और डेल्टा रैंक के अनुरूप जिले को दूसरी रैंक पूरे देश में मिली है।

Q4. हाल ही में संसद में बताए आँकड़ों के अनुसार देश में जैव कीटनाशक खपत के अनुसार राजस्थान का कौन-सा स्थान है?

(a) प्रथम

(b) द्वितीय

(c) तृतीय

(d) चतुर्थ

Answer: A

Q5. ऊँटनी के दूध से पाउडर बनाने के लिए राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र, बीकानेर ने किस कंपनी के साथ MoU किया है?

(a) लेक्टो पर्ल

(b) अमूल इंडिय

(c) सरस

(d) पारले

Answer: A

अब ऊंटनी के दूध से बना पाउडर भी मिलेगा आइसक्रीम और दही भी मिलेगा। इसके लिए राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र और लेक्टाे पर्ल कंपनी के बीच एक एमओयू हुआ। एनआरसीसी निदेशक डॉ. आर्तबंधु साहू व पर्ल लेक्टो कंपनी के संस्थापक अमन ढिल की ओर से समझौते के मसौदे पर हस्ताक्षर हुए।

Q6. विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना 2022-23 में राजस्थान के किस जिले से सर्वाधिक बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ है?

(a) जोधपुर

(b) अजमेर

(c) सीकर

(d) जयपुर

Answer: D

Q7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निम्नलिखित में से किसके जन्मोत्सव पर 28 जनवरी, 2023 को आसींद, भीलवाड़ा आएँगे?

(a) देवनारायण जी

(b) पाबूजी

(c) हड़बूजी

(d) जांभोजी

Answer: A

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!