Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 13 January 2023

Rajasthan Current Affairs 2023 MCQ: 13 January 2023 (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 13 जनवरी 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 13 जनवरी 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan current affairs MCQ 2023 I राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी 2023

Rajasthan current affairs MCQ 13 January 2023

Q1. राजस्थान के पचपदरा रिफाइनरी में होने वाले आयोजन को क्या नाम दिया गया है?

(a) बाबुल की परियाँ

(b) बाड़मेर की गलियाँ

(c) बाबुल की गलियाँ

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: A

पचपदरा रिफाइनरी परियोजना, जिसे राजस्थान रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स परियोजना (आरआरपी) के रूप में भी जाना जाता है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपीसीएल, 74%) और राजस्थान सरकार (26%) के संयुक्त उद्यम एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी (एचआरआरएल) द्वारा इस परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

Q2. बाघदड़ा क्रोकोडाइल कंजर्वेशन रिज़र्व किस जिले में स्थित है?

(a) सिरोही

(b) भीलवाड़ा

(c) उदयपुर

(d) बाराँ

Answer: C

उदयपुर से झामर-कोटड़ा मुख्य मार्ग स्थित बाघदड़ा नेचर पार्क 342.19 हैक्टेयर एरिया में फैला हुआ है। बाघदड़ा नेचर पार्क में डेम पर बड़ी संख्या में शहर के लोग जाते हैं। यह इलाका मगरमच्छों के लिए संरक्षित है। पैंथर, अजगर, हायना (जरख) और दूसरे वन्यजीवों की शरण स्थली भी है। वन विभाग ने यहां इको टूरिज्म सेंटर भी डवलप किया है।

Q3. नीति आयोग द्वारा संचालित ‘आकांक्षी जिला कार्यक्रम’ में नवम्बर माह की रैंकिंग में राज्य के किस जिले ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है?

(a) अजमेर

(b) जैसलमेर

(c) जोधपुर

(d) जयपुर

Answer: B

आकांक्षी जिला कार्यक्रम में नीति आयोग की ओर से नवम्बर-2022 की जारी की गई रैकिंग में देश भर के 112 जिलों में से जैसलमेर दूसरे स्थान पर रहा है। कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम में नीति आयोग की ओर से 5 थीमों पर जिले में काम किया गया है। इसमें आयोग की ओर से जारी डेल्टा स्कोर और डेल्टा रैंक के अनुरूप जिले को दूसरी रैंक पूरे देश में मिली है।

Q4. हाल ही में संसद में बताए आँकड़ों के अनुसार देश में जैव कीटनाशक खपत के अनुसार राजस्थान का कौन-सा स्थान है?

(a) प्रथम

(b) द्वितीय

(c) तृतीय

(d) चतुर्थ

Answer: A

Q5. ऊँटनी के दूध से पाउडर बनाने के लिए राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र, बीकानेर ने किस कंपनी के साथ MoU किया है?

(a) लेक्टो पर्ल

(b) अमूल इंडिय

(c) सरस

(d) पारले

Answer: A

अब ऊंटनी के दूध से बना पाउडर भी मिलेगा आइसक्रीम और दही भी मिलेगा। इसके लिए राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र और लेक्टाे पर्ल कंपनी के बीच एक एमओयू हुआ। एनआरसीसी निदेशक डॉ. आर्तबंधु साहू व पर्ल लेक्टो कंपनी के संस्थापक अमन ढिल की ओर से समझौते के मसौदे पर हस्ताक्षर हुए।

राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र: राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र जोड़बीड़ क्षेत्र में बीकानेर स्थित है 5 जुलाई 1984 में इसकी स्थापना एक ‘ऊंट निदेशालय’ के रूप में की थी। जिसे 20 सितम्‍बर, 1995 को क्रमोन्‍नत कर ‘राष्‍ट्रीय उष्‍ट्र अनुसंधान केन्‍द्र’ का नाम दिया गया है।

यह भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का एक प्रमुख अनुसंधान केंद्र है, जो कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग, कृषि मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन एक स्वायत संस्था है।

Q6. विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना 2022-23 में राजस्थान के किस जिले से सर्वाधिक बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ है?

(a) जोधपुर

(b) अजमेर

(c) सीकर

(d) जयपुर

Answer: D

Q7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निम्नलिखित में से किसके जन्मोत्सव पर 28 जनवरी, 2023 को आसींद, भीलवाड़ा आएँगे?

(a) देवनारायण जी

(b) पाबूजी

(c) हड़बूजी

(d) जांभोजी

Answer: A

Rajasthan current affairs MCQ 12 January 2023

Q1. निम्बली, रोहट में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में किसे सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार मिला है?

(a) मध्यप्रदेश

(b) उत्तरप्रदेश

(c) राजस्थान

(d) गुजरात

Answer: C

18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में राजस्थान को सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार मिला है।साथ ही सर्वश्रेष्ठ स्काउट के लिए नेशनल कमिश्नर शील्ड फॉर स्काउटिंग और सर्वश्रेष्ठ गाइड के लिए नेशनल कमिश्नर शील्ड फॉर गाइड दोनों ही श्रेणियों में अवार्ड राजस्थान को दिए गए।

Q2. हाल ही में राज्यपाल कलराज मिश्र को लेखक यश कालरा ने अपनी कौन-सी पुस्तक भेंट की है?

(a) ओमाना

(b) द कैमल विद् ए जापी

(c) नई सोच नए आयाम

(d) राजस्थान के मांड गीत

Answer: A

राज्यपाल कलराज मिश्र को लेखक यश कालरा ने अपनी पुस्तकओमाना भेंट की है।
यश कालरा ने बताया कि कथेतर गद्य विधा की यह पुस्तक, असफलताओं के मध्य सफलता कैसे प्राप्त करें- विषय को केन्द्र में रख कर लिखी गई है। पुस्तक में विभिन्न उदाहरणों के जरिए स्व प्रेरणा (सेल्फ मोटिवेशन) के महत्व पर प्रकाश डाला गया है।

Q3. युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के संस्थान नेहरू युवा केंद्र संगठन का राजस्थान निदेशक किसे बनाया गया है?

(a) प्रद्युम्न सिंह

(b) महेन्द्र सिंह सिसोदिया

(c) प्रो. आर. के. धूड़िया

(d) मधुकर गुप्ता

Answer: B

Q4. राजस्थान सरकार द्वारा सड़क हादसो में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह कब से कब तक मनाया जाएगा?

(a) 8 से 14 जनवरी, 2023

(b) 9 से 15 जनवरी, 2023

(c) 11 से 17 जनवरी, 2023

(d) 15 से 21 जनवरी, 2023

Answer:  C

Q5. केंद्रीय विधि मंत्रालय ने राजस्थान हाईकोर्ट में कितने नए जज नियुक्त करने को मंजूरी प्रदान की है?

(a) 7

(b) 5

(c) 6

(d) 9

Answer:  D

Q6. भीलवाड़ा महोत्सव का आयोजन कब किया जा रहा है?

(a) 13 से 15 जनवरी, 2023

(b) 12 से 14 जनवरी, 2023

(c) 6 से 15 जनवरी, 2023

(d) 17 से 19 जनवरी, 2023

Answer: B

Q7. राजस्थान विधानसभा में आयोजित होने वाले ‘अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन’ की अध्यक्षता किसके द्वारा की जा रही है?

(a) ओम बिरला

(b) कलराज मिश्र

(c) जगदीप धनखड़

(d) द्रौपदी मुर्मू

Answer: A

ओम बिरला 17वीं लोकसभा के अध्यक्ष हैं। ओम बिरला कोटा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से 17वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं।

Leave a Comment

x