राष्ट्रीय ऊँट (उष्ट्र) अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है?

(A) बस्सी (जयपुर)

(B) पथमेड़ा (जालौर)

(C) आविकानगर (टोंक)  

(D) जोड़बीड़ (बीकानेर)

Answer: D

राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र जोड़बीड़ क्षेत्र बीकानेर में स्थित है। 5 जुलाई 1984 में इसकी स्थापना एक ‘ऊंट निदेशालय’ के रूप में की थी। जिसे 20 सितम्‍बर, 1995 को क्रमोन्‍नत कर ‘राष्‍ट्रीय उष्‍ट्र अनुसंधान केन्‍द्र’ का नाम दिया गया है।

यह भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का एक प्रमुख अनुसंधान केंद्र है, जो कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग, कृषि मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन एक स्वायत संस्था है।

Leave a Comment

x