18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में राजस्थान को मिला सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार:10 जनवरी, 2023 को पाली ज़िले के निंबली (रोहठ) में आयोजित अठारहवीं राष्ट्रीय स्काउट्स एंड गाइड्स जंबूरी का समापन हुआ। समापन समारोह में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार राजस्थान को मिला। आयोजन में सम्मिलित हुए राज्यों में राजस्थान प्रथम स्थान पर रहा।
सर्वश्रेष्ठ “स्काउट” के लिए “नेशनल कमिश्नर शिल्ड फॉर स्काउटिंग” और सर्वश्रेष्ठ “गाइड” के लिए “नेशनल कमिश्नर शिल्ड फॉर गाइड” दोनों ही श्रेणियों में अवार्ड राजस्थान को दिए गए।
“नेशनल चीफ कमिशनर अवॉर्ड एंड फ्लैग” और “ओवरऑल चैंपियन राजस्थान” अवार्ड राजस्थान को दिए गए।
इस पूरे आयोजन के दौरान राजस्थान ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं, जिनमें इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में सबसे बड़े अस्थायी स्टेडियम, यूनिफार्म में सर्वाधिक छात्रों द्वारा पर्यावरण प्रदूषण पर ली गई शपथ आदि कई रिकॉर्ड बने।
Q1. निम्बली, रोहट में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में किसे सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार मिला है?
(a) मध्यप्रदेश
(b) उत्तरप्रदेश
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
Answer: C