WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महारानी विक्टोरिया के स्वर्ण जुबली उत्सव में भाग लेने के लिए 1887 में, मारवाड़ के प्रतिनिधि के रूप में किसे इंग्लैण्ड भेजा गया?

(A) विजय सिंह

(B) जसवंत सिंह

(C) प्रताप सिंह

(D) कल्याण सिंह

Answer: C

जोधपुर राज्य के इतिहास में सर प्रतापसिंह महत्वपूर्ण व्यक्ति हुआ है। वह राजा तखतसिंह की रानी राणावतजी का दूसरा पुत्र था। पहला पुत्र जसवन्तसिंह था जो तखतसिंह के बाद जोधपुर राज्य की गद्दी पर बैठा। जब जसवंतसिंह के दीवान फैजुल्लाखां ने जोधपुर राज्य में अव्यवस्था फैला दी तब ई.1878 में जसवन्तसिंह ने प्रतापसिंह को अपना प्रधानमंत्री नियुक्त किया। प्रतापसिंह ने जोधपुर राज्य का आधुनिक पद्धति से संचालन किया। उसके हाथों जोधपुर राज्य की बड़ी उन्नति हुई।

1887 ई. में रानी विक्टोरिया के शासन के 50 वर्ष पूरे होने पर लंदन में स्वर्ण जयंती समारोह मनाया गया। इस अवसर पर महाराजा जसवन्तसिंह ने सर प्रताप को महाराजधिराज की उपाधि देकर अपने प्रतिनिधि के रूप में लन्दन भेजा। प्रतापसिंह राजपूत राजाओं में पहला व्यक्ति था।

रानी विक्टोरिया के शासन काल के 50 वर्ष पूरे होने पर प्रतापसिंह ने राईका बाग रेल्वे स्टेशन के पास जुबली कोर्ट का निर्माण करवाया।

राजस्थान सरकार द्वारा घोषित जेट्रोफा बीज का समर्थन मूल्य है-

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!