राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स की स्थापना किसने की?

राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स की स्थापना किसने की?

(A) मानसिंह I

(B) सवाई जय सिंह

(C) महाराजा सवाई राम II

(D) मिर्जा राजा जय सिंह सिंह ॥

Answer: C

राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स की स्थापना 1857 ईस्वी में, शुरू में जयपुर की तत्कालीन रियासत के शासक महाराजा सवाई राम सिंह द्वितीय द्वारा ‘मदरसा-ए-हुनारी’ (कला संस्थान) के नाम से की गई थी। 1886 में इसका नाम बदलकर महाराजा स्कूल ऑफ आर्ट्स कर दिया गया।

Leave a Comment

x