किस ग्रन्थकार ने अपने ग्रन्थों का नाम बीकानेर महाराजा अनूप सिंह के नाम पर रखा था?
(A) लोचन
(B) हृदय नारायण देव
(C) पुण्डरिक विट्ठल
(D) भाव भट्ट
Answer: D
बीकानेर के महाराजा अनूपसिंह (1669-1698 ई.) को औरंगजेब ने औरंगाबाद का शासक नियुक्त किया था।
महाराजा अनूपसिंह को संगीत से भी प्रेम था। उसके दरबार में संगीताचार्य जनार्दन भट्ट का पुत्र भाव भट्ट रहता था। उसने ‘संगीतअनूपांकुश’, ‘अनूपसंगीतविलास’, ‘अनूपसंगीतरत्नाकर’, ‘नष्ठोद्दिष्ट प्रबोधकन्ध्रौपदटीका’ आदि ग्रंथों की रचना की।
राजस्थान में राजस्व मण्डल की स्थापना हुई?