ताणना एवं मोर बंधिया विवाह, निम्न में से किस जनजाति में प्रचलित हैं?
(A) मीणा
(B) सांसी
(C) भील
(D) गरासिया
Answer: D
मीणा और भीलों के बाद राजस्थान का तीसरा बड़ा जनजाति समूह गरासिया है।
गरासिया जनजाति में तीन प्रकार के विवाह प्रचलित है।
1. मोर बंधिया विवाह 2. पहरावना विवाह 3.ताणना विवाह
NOTE: इस विवाह में फेरे की रस्म नहीं होती,इसमें वर पक्ष द्वारा कन्या के पिता को वधू मूल्य चुकाना पड़ता है। जिसे “दापा” कहा जाता है।
मेवाड़ की पुकार नामक 21 सूत्रीय मांगपत्र का सम्बन्ध किससे था?
यह भी जरूर पढ़ें: राजस्थान की जनजातियां |