WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान सरकार द्वारा घोषित जेट्रोफा बीज का समर्थन मूल्य है-

Q. राजस्थान सरकार द्वारा घोषित जेट्रोफा बीज का समर्थन मूल्य है-

(A) 8.50₹ प्रति कि.ग्रा.

(B) 3.50₹ प्रति कि.ग्रा.

(C) 11.00₹ प्रति कि.ग्रा.

(D) 12.00₹ प्रति कि.ग्रा.

Answer: D          

  • जेट्रोफा जिसका वानस्पतिक नाम जेट्रोफा करकास है। जेट्रोफा (रतनजोत) उच्चकोटि के बायो-डीजल का स्रोत है जिसमें गैर विषाक्त, कम धुएँ वाला एवं पेट्रो-डीजल सी समरूपता है।
  • सामान्य नामः जंगली अरंड, व्याध्र अरंड, रतनजोत, चन्द्रजोत एवं जमालगोटा
  • जेट्रोफा की खेती जैव ईंधन, औषधि,जैविक खाद, रंग बनाने में, भूमि सूधार, भूमि कटाव को रोकने में, खेत की मेड़ों पर बाड़ के रूप में की जाती है
  • जेट्रोफा बीजों का रंग काला, एक कि. ग्रा. बीजों की संख्या 1400-1800, लम्बाई 1.6 -18 सें. मी. व चौड़ाई 1.01 – 1.11 सें. मी. होती है। बोजों का वजन आकार के अनुसार अत्यंत कम होता है । यह इनमें उपस्थित लगभग 50 प्रतिशत तेल के कारण होता है। यह एक तेजी से बढ़ने वाला पौधा है।

निम्न में से राजस्थान के किस मुख्यमंत्री के कार्यकाल में सर्वाधिक बार राष्ट्रपति शासन लगाया गया?

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!