RSMSSB CET Graduation Level Answer Key 8 January 2023 Shift 1st

Q21. सलाल परियोजना किस नदी पर स्थित है?

(A) व्यास

(B) चिनाब

(c) झेलम

(D) रावी

Answer: B

 Q22. राजस्थान में सोयाबीन उत्पादक प्रमुख क्षेत्र है

(A) अर्द्ध शुष्क

(B) पूर्वी मैदान

(C) हाड़ौती पठार

(D) माही बेसिन

Answer: C

Q23. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का एक उद्देश्य कुछ फंसलों के उत्पादन में वृद्धि करना है, जो हैं –

(A) चावल, गेहूँ और दालें

(B) चावल, गेहूँ, दालें, तिलहन और सब्जियाँ

(C) चावल, गेहूँ, दालें और तिलहन

(D) चावल और गेहूँ

Answer: A

Q24. निम्नलिखित में से क्या लॉर्ड कर्ज़न से संबंधित है?

(A) 1905 का बंगाल को विभाजन

(B) भारत सरकार अधिनियम, 1909

(C) विश्वविद्यालय अधिनियम, 1920

(D) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892

Answer: A

Q25. लोक कला मन्दिर कहाँ स्थित है ?

(A) अजमेर

(B) जोधपुर

(C) कोटा

(D) उदयपुर

Answer: D

Q26. निम्नलिखित में से कौन, राजस्थान से राज्यसभा चुनाव 2022 में निर्वाचित नहीं हुआ था?

(A) श्री मुकुल बालकृष्ण

(B) श्री घनश्याम तिवारी वासनिक

(C) श्री प्रमोद कुमार

(D) श्री सुभाष चन्द्रा

Answer: D

Q27. राजस्थान में ‘मुख्यमंत्री राज नीर योजना’ किस वर्ष में घोषित की गई?

(A) 2019

(B) 2015

(C) 2020

(D) 2021

Answer: C

Q28. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के सर्वाधिक जनसंख्या वाले जिले हैं (अवरोही क्रम)

(A) अलवर – जयपुर – नागौर – जोधपुर

(B) जयपुर – जोधपुर – नागौर – अलवर

(C) जोधपुर – जयपुर – अलवर – नागौर

(D) जयपुर – जोधपुर – अलवर – नागौर

Answer: D

Q29. 2025 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स की मेजबानी निम्न में से कौन सा शहर करेगा?

(A) टोक्यो

(B) बुडापेस्ट

(C) शंघाई

(D) पेरिस

Answer: A

Q30. राजस्थान उच्च न्यायालय का उद्घाटन राजप्रमुख सवाई मानसिंह द्वारा __ में किया गया था।

(A) 28 जनवरी, 1952

(B) 29 अगस्त, 1949

(C) 27 मार्च, 1951

(D) 28 जनवरी, 1950

Answer: B

Q31. राजस्थान की पहली जनजाति बालक हॉकी अकादमी कहाँ स्थापित की गई है?

(A) उदयपुर में

(B) भीलवाड़ा में

(C) कोटा में

(D) डूंगरपुर में

Answer: A

Q32. भरतपुर राज्य के स्वतंत्रता आंदोलन में निम्न में से कौन एक नेता थे?

(A) टीकाराम पालीवाल

(B) किशन लाल जोशी

(C) मंगलसिंह शर्मा

(D) शोभा राम

Answer: B

Q33. ‘कनफटे जोगी’ डमरू एवं सारंगी वाद्य यन्त्रों के साथ किस देवी के गीत गाते हैं?

(A) नागणेची माता

(B) शीतला माता

(C) सकराय माता

(D) जीण माता

Answer: D

Q34. निम्नलिखित में से कौन सा (लोक नाट्य – स्थान) सुमेलित नहीं है?

(A) नौटंकी – भरतपुर, धौलपुर

(B) रम्मत – बीकानेर, जैसलमेर

(C) तुर्रा कलंगी – मारवाड़

(D) तमाशा – जयपुर

Answer: C

Q35. ओगनिया, अंगोटिया, सुरलिया, आभूषण पहने जाते हैं –

(A) कलाई पर

(B) पैरों में

(C) सिर पर

(D) कानों में

Answer: D

Q36. प्रथम उदय (उत्कृष्ट डबल डेकर वातानुकूलित यात्री) एक्सप्रेस ट्रेन किसके बीच चलती है ?

(A) विशाखापट्टनम और विजयवाड़ा

(B) बेंगलुरु और कोयंबटूर

(C) चेन्नई और विशाखापट्टनम

(D) दिल्ली और कालका

Answer: B

Q37. बडोली (कोटा) के शिव मन्दिर का निर्माण किसने करवाया ?

(A) मिहिरकुल

(B) भोज प्रतिहार

(C) भोज परमार

(D) तोरमाण

Answer: B

Q38. “इला न देणी, आपणी, हालरिया हुलराय । पूत सिखावै पालणै, मरण बड़ाई माय ॥” उपर्युक्त पंक्तियाँ किस ग्रन्थ से ली गई हैं?

(A) पृथ्वीराज रासो

(B) वंश भास्कर

(C) कान्हड़दे प्रबन्ध

(D) वीर सतसई

Answer: D

Q39. अगस्त 2022 तक भारत में कुल 75 रामसर स्थल हैं, इनमें से सर्वाधिक रामसर स्थल किस राज्य से हैं?

(A) तमिलनाडु

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) उत्तर प्रदेश

(D) मध्य प्रदेश

Answer: A

तमिलनाडु में अधिकतम संख्या है। रामसर स्थलों की संख्या (14), इसके पश्‍चात उत्‍तर प्रदेश में रामसर के 10 स्थल हैं।

Q40. युवा मामले और खेल मंत्रालय ने वर्ष 2022 का मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार ‘अचंता शरथ कमल’ को देने की घोषणा की गई, इनका संबंध किस खेल से है?

(A) टेबल टेनिस

(B) लॉन टेनिस

(C) शतरंज

(D) बैडमिंटन

Answer: A

Leave a Comment

x