WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan CET Answer Key 8 January 2023 Shift 2 PDF

Q61. राजस्थान राज्य सूचना आयोग, सूचना नहीं देने पर अधिकतम कितनी राशि का जुर्माना आरोपित कर सकता है?

(A) 15000 ₹

(B) 30000₹

(C) 25000₹

(D) 20000 ₹

Answer: C

  Q62. टोंक जिले की जनकपुरा और कुशालपुरा खानें जिस खनिज के उत्पादन हेतु जानी जाती है, वह हैं –

(A) फेल्सपार

(B) यूरेनियम

(C) गार्नेट

(D) वोलास्टोनाइट

Answer: C

Q63. हाल ही में सितम्बर 2022 को, किस देश के प्रधानमंत्री ने राजस्थान का दौरा किया?

(A) नेपाल

(B) बांग्लादेश

(C) भूटान

(D) दक्षिण कोरिया

Answer: B

Q64. राजस्थान की किस चित्र शैली में नारियों को शिकार करते हुए दर्शाया गया है?

(A) अलवर

(B) जयपुर

(C) बीकानेर

(D) कोटा

Answer: D

Q65. ‘मेवाड़ की पुकार 21 सूत्रीय मांगपत्र का सम्बन्ध किससे था?

(A) विजय सिंह पथिक

(B) मोतीलाल तेजावत

(C) माणिक्यलाल वर्मा

(D) साधु सीताराम दास

Answer: B

Q66. भारतीय हरित क्रांति की शुरुआत किस विश्वविद्यालय से हुई थी?

(A) पंतनगर विश्वविद्यालय से

(B) दिल्ली विश्वविद्यालय से

(C) कानपुर विश्वविद्यालय से

(D) हैदराबाद विश्वविद्यालय से

Answer: A

Q67. किस भारतीय खिलाड़ी ने जर्मन ओपन बैडमिंटन 2022 प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया?

(A) लक्ष्य सेन

(B) साइना नेहवाल

(C) श्रीकान्त किदम्बी

(D) पी.वी. सिंधु

Answer: A

Q68. ऐतिहासिक स्थल ‘जाबालिपुर’ की आधुनिक पहचान है –

(A) जालौर

(B) जैसलमेर

(C) सिरोही

(D) नागौर

Answer: A

Q69. रबर का सर्वाधिक उत्पादक राज्य कौनसा है?

(A) कर्नाटक

(B) केरल

(C) तमिलनाडु

(D) तेलंगाना

Answer: B

Q70. कौन सा असत्य है?

(A) खेती पश्चिमी राजस्थान में प्रचलित शुष्क है।

(B) राजस्थान में आर्द्र खेती दक्षिण-पूर्वी भाग में की जाती है।

(C) राजस्थान में झूमिंग खेती को वालरा कहते हैं।

(D) राजस्थान को 14 कृषि जलवायु प्रदेशों में बांटा गया है।

Answer: D

Q71. जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान में शिशु लिंगानुपात कितना था?

(A) 888

(B) 788

(C) 887

(D) 878

Answer: A

राजस्थान जनगणना 2011

Q72. राजस्थान में राज्य पर्यटन्, सलाहकार समिति अध्यक्ष कौन हैं?

(A) पर्यटन मंत्री

(B) आयुक्त, पर्यटन विभाग

(C) मुख्यमंत्री

(D) राज्यपाल

Answer: C

Q73. श्रीलाल जोशी का सम्बन्ध था –

(A) थेवा कला से

(B) फड़ चित्रण से

(C) मूर्ति कला से

(D) मृण शिल्प से

Answer: B

Q74. निम्नलिखित में से भारत के किन शहरों को “2021 ट्री सिटीज़ ऑफ द वर्ल्ड” के रूप में मान्यता दी गई है?

(A) मुंबई और हैदराबाद

(B) हैदराबाद और उदयपुर

(C) पुणे और बेंगलुरु

(D) तिरुवनंतपुरम और बेंगलुरु

Answer: A

Q75. कौन सा संवैधानिक संशोधन ई.डब्ल्यू.एस. आरक्षण से संबंधित है?

(A) 102

(B) 103

(C) 101

(D) 104

Answer: B

Q76. ‘भारतीय प्राचीन लिपिमाला के प्रसिद्ध लेखक हैं –

(A) गौरीशंकर हीराचन्द ओझा

(B) रामकर्ण आसोपा

(C) मुनि जिन विजय

(D) विश्वेश्वरनाथ रेऊ

Answer: A

Q77. निम्नलिखित में से कौनसी नदी रिफ्ट घाटी में बहती है?

(A) गोदावरी

(B) सतलुज

(C) नर्मदा

(D) गंगा

Answer: C

Q78. मक्का राजस्थान की किस जनजाति का मुख्य भोजन है?

(A) सांसी

(B) भील

(C) मीणा

(D) सहरिया

Answer: B

Q79. कलाओं के प्रोत्साहन के लिए, 1857 ई. में ‘महाराजा स्कूल ऑफ आर्ट्स एण्ड क्राफ्ट्स की स्थापना की

(A) सवाई माधो सिंह । ने

(B) सवाई राम सिंह II ने

(C) सवाई प्रताप सिंह ने

(D) सवाई जय सिंह ने

Answer: B

Q80. निम्नलिखित में से कौन, मौद्रिक नीति को लागू करने के लिए नोडल एजेंसी है / हैं?

(i) भारतीय स्टेट बैंक

(ii) यूनियन बैंक

(iii) भारतीय रिज़र्व बैंक

(A) केवल (ii)

(B) (i),(ii) व (iii)

(C) केवल (iii)

(D) केवल (i)

Answer: C

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!