Q. मेवाड़ की पुकार नामक 21 सूत्रीय मांगपत्र का सम्बन्ध किससे था?
(A) विजय सिंह पथिक
(B) मोतीलाल तेजावत
(C) माणिक्यलाल वर्मा
(D) साधु सीताराम दास
Answer: B
Notes: मेवाड़ पुकार नामक 21 सूत्री मांगपत्र मोतीलाल तेजावत ने तैयार किया थाI मोतीलाल तेजावत को ‘आदिवासियों का मसीहा’ कहा जाता हैI इन्होनें वनवासी संघ की स्थापना की थीI
मोतीलाल तेजावत का जन्म 1896 ई. को ‘कोल्यारी’ नामक ग्राम, उदयपुर, राजस्थान में हुआ था।