Q. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान में शिशु लिंगानुपात कितना था?
(A) 888
(B) 788
(C) 887
(D) 878
Answer: A
बाल लिंगानुपात को 0 से 6 वर्ष की आयु में प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या के रूप में परिभाषित किया जाता है। 2001 की जनगणना की तुलना में 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का बाल लिंगानुपात घट गया है।
2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का बाल लिंगानुपात 888 है और 2001 की जनगणना में यह 946 था।
राजस्थान का लिंगानुपात प्रति 1000 पुरुषों पर 928 है। लिंगानुपात (ग्रामीण) 933 है।