RSMSSB CET Graduation Level Answer Key 7 January 2023 Shift 1st

Q101. निम्नलिखित में से किस समूह में ग्राफिकल फाइल एक्सटेंशन है?

 (A) टी. सी.पी., जे.पी.जी., बी.एम.पी.

 (B) जी.आई.एफ., टी.सी.ई., डब्ल्यू.एम.एफ.

 (C) जे.पी.जी., जी.आई.एफ., बी. एम.पी.

 (D) जे. पी. जी., सी.पी.एक्स., जी.सी.एम.

Answer: C

Q102. एम. एस. – एक्सेल में निम्न में से कौनसा सही फॉर्मुला है?

 (A) = POWER (2#3)

 (B) = POWER (2,3)

 (C) = POWER (2^3)

 (D) = POWER (2*3)

Answer: B

 Q103. NTFS का मतलब _____ है और इसे ____ द्वारा विकसित किया गया था ।

(A) न्यू टेक्नोलॉजी फाइल सिस्टम, एप्पल

(B) नेटवर्क टेक्नोलॉजी फाइल सिस्टम; इनटेल

(C) न्यू टेक्नोलॉजी फाइल सिस्टम, माइक्रोसॉफ्ट

(D) नेटवर्क टेक्नोलॉजी फाइल सिस्टम एप्पल

Answer: C

Q104. एम. एस. वर्ड – 2019 के संदर्भ में, अंतिम परिवर्तन के – स्थान पर जाने के लिए, की स्ट्रोक है

(A) ऑल्ट + F6

 (B) कन्ट्रोल + F7

 (C) शिफ्ट + F5

 (D) कन्ट्रोल + शिफ्ट + F8

Answer: C

Q105. स्तम्भ-I तथा स्तम्भ-II का मिलान करें –

स्तम्भ – I

 (a) बार कोड्स

(b) ओ.एम.आर.

 (c) एम.आई.सी.आर.

 (d) क्यू. आर. कोड

(e) ओ.सी.आर.

स्तम्भ – II

 (1) वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षाएं

(2) ऑनलाइन पेमेंट्स

(3) डिपार्टमेंटल स्टोर के लेबल

(4) बैंक के चेक

(5) छपे हुए पेज का एडिटेबल टेक्स्ट में रूपान्तरण

(A) (A)- (2), (B)-(4), (C)-(5), (D)- (1), (e)-(3)

 (B) (A)-(4), (B)-(1), (C)-(5), (D)-(3), (e)-(2)

 (C) (A)- (3), (B) – (1), (C)- (4), (D) – (2), (e)-(5)

 (D) (A)-(3), (B)-(1), (C)-(2), (D)-(5), (e)-(4)

Answer: C

Q106. लाई – फाई के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –

(i) डेटा ट्रांसफर करने के लिए यह सामान्य बल्ब का उपयोग करता है ।

(ii) यह तकनीक प्रकाश के दृश्यमान स्पेक्ट्रम का उपयोग करती है ।

(iii) लाई-फाई की गति वाई-फाई की तुलना में धीमी है ।

(iv) लाई – फाई, वाई-फाई से सस्ती तकनीकी होगी ।

 सही वाक्य का चयन कीजिए

(A) (ii) और (iii)

 (B) (iii) और (iv)

 (C) (i) और (ii)

 (D) (ii) और (iv)

Answer: D

Q107. कॉलम (I) में दिए गए रासायनिक पदार्थों का कॉलम (II) में दिए गए उपयुक्त अनुप्रयोग से मिलान करें ।

 कॉलम (I)

(A) ब्लीचिंग पाउडर

(B) बेकिंग सोडा

(C) वॉशिंग सोडा

(D) सोडियम क्लोराइड

 कॉलम (II)

 (i) कांच बनाने में

(ii) H2 और Cl2 के उत्पादन में

(iii) विरंजनीकरण में

(iv) एंटासिड

(A) a – (iii), b – (ii), c– (iv), d – (i)

 (B) a – (i), b – (ii), c– (iii), d – (iv)

 (C) a – (iii), b – (iv), c – (i), d – (ii)

 (D) a – (ii), b – (i), c– (iv), d – (iii)

Answer: C

Q108. ____ बच्चों में सबसे बड़ा होता है, लेकिन यौवन की शुरुआत के साथ, यह अंततः सिकुड़ जाता है और वसा द्वारा प्रतिस्थापित हो जाता है।

(A) थाइमस

(B) हाइपोथैलेमस

(C) पिट्यूटरी ग्रंथि

(D) पैराथाइरॉइड ग्रंथि

Answer: A

Q109. यदि कोई वस्तु स्वतंत्र रूप से पृथ्वी पर गिरती है, तो उसकी कुल ऊर्जा-

(A) घटती है

(B) पहले बढ़ती है, फिर घटती है

(C) स्थिर रहती है

(D) बढ़ती है

Answer: C

Q110. ‘OTEC’ का अर्थ है –

(A) ओशन थर्मल एनर्जी कन्वर्शन

(B) ऑइल एण्ड थर्मल एनर्जी कन्ज़र्वेशन

(C) ऑइल एण्ड थर्मल एवोल्यूशन कन्वेन्शन

(D) ओशन एण्ड टाइड इलेक्ट्रिक कन्ज़र्वेशन

Answer: A

Q111. दो शाखाओं वाले समानांतर परिपथ का प्रतिरोध 12 ओम है । यदि एक शाखा का प्रतिरोध 18 ओम है, तो दूसरी शाखा का प्रतिरोध क्या है?

(A) 48 ओम

(B) 36 ओम

(C) 18 ओम

(D) 64 ओम

Answer: B

Q112. अल्पविराम के आकार के जीवाणु कहलाते हैं-

(A) विब्रियो

(B) बेसिलाई

(C) स्पाइरिलम

(D) कोकाई

Answer: A

113. निम्न पर विचार करें –

1. मीथेन

2. नाइट्रस ऑक्साइड

3. हेलोन्स

 निम्न में से कौन समतापमंडलीय ओजोन के हास के लिए उत्तरदायी है/हैं?

(A) केवल 1

 (B) केवल 3

 (C) 1, 2 और 3

 (D) केवल 1 और 2

Answer: B

Q114. जैव विविधता से सम्बन्धित सही कथन का चयन करें –

(A) जैव विविधता भूमध्य रेखा की ओर बढ़ती है

(B) जैव विविधता उच्चतर अक्षांशों की तरफ बढ़ती है

(C) पृथ्वी पर जैव विविधता एक समान पाई जाती है

(D) उच्च हिमालयी क्षेत्रों में विश्व की सर्वाधिक जैव विविधता है

Answer: A

Q115. इसरो (ISRO) के बारे में सही कथन / कथनों का चयन कीजिए –

(1) इसरो द्वारा पहले भारतीय उपग्रह का निर्माण किया गया और इसे 1975 में यू.एस.ए.(USA) द्वारा प्रक्षेपित किया गया ।

(2) एन्ट्रिक्स कॉरपोरेशन इसरो की विपणन शाखा है।

(3) इसरो की मास्टर कन्ट्रोल फेसिलिटी, हासन में स्थित है।

(A) 1, 2, 3

 (B) 1, 3

 (C) 2, 3

 (D) 1, 2

Answer: C

Q116. दिए गए विकल्पों में से दी गई श्रृंखला में गलत संख्या ज्ञात कीजिए –

14, 39, 84, 155, 260

(A) 84

 (B) 260

 (C) 155

 (D) 39

Answer: B

Q117. दिए गए विकल्पों में से ‘?’ के स्थान पर संबंधित अक्षरों को चुनिए –

HJLN : SQOM :: DFHJ : ?

(A) XRQS

 (B) XQSQ

 (C) WUSQ

 (D) VRQS

Answer: C

Q118. यदि हम शिक्षक को छोड़ दें, तो 40 छात्रों और एक शिक्षक की कक्षा की औसत आयु 0.5 वर्ष कम हो जाती है। यदि प्रारंभिक औसत आयु 18 वर्ष है, तो शिक्षक की आयु क्या है?

(A) 41 वर्ष

(B) 38 वर्ष

(C) 40 वर्ष

(D) 39 वर्ष

Answer: B

Q119. राहुल बिंदु R से चलना शुरू करता है, जो बिंदु T के पश्चिम में 16 मी. है। बिंदु R से, वह 20 मी. दक्षिण की ओर चलता है, दायें मुड़ता है और 10 मी. चलता है । फिर वह दायें मुड़ता है, 6 मी. चलता है और बिंदु C पर रुक जाता है। गौरव बिंदु A से चलना शुरू करता है, जो बिंदु के 8 मी. दक्षिण में है । बिंदु A से, वह 10 मी. पूर्व की ओर चलता है, दायें मुड़ता है और 6 मी. चलता है । फिर वह दायें मुड़ता है और । 26 मी. चलता है और बिंदु B पर रुक जाता है। बिंदु C और बिंदु B के बीच की दूरी कितनी है ?

(A) 25 मी.

 (B) 10 मी.

 (C) 15 मी.

 (D) 12 मी.

Answer: B

Q120. 21 पुरुषों की एक पंक्ति में मनीष को दायीं ओर चार स्थान सरकाया गया। अब वह बायीं छोर से 12 वें स्थान पर है। पंक्ति में दायें छोर से उसका पूर्व में स्थान क्या था?

(A) 10वीं

(B) 12वीं

(C) 14वीं

(D) 8वीं

Answer: C

Leave a Comment

x