RSMSSB CET Graduation Level Answer Key 7 January 2023 Shift 1st

Q81. वर्तमान में राजस्थान में आर्थिक नियोजन के क्षेत्र में किस प्रणाली को अपनाया जा रहा है?

(A) केन्द्रीयकृत आर्थिक प्रणाली

(B) संघीय आर्थिक प्रणाली

(C) सार्वजनिक आर्थिक प्रणाली

(D) जिला स्तरीय आर्थिक प्रणाली

Answer: B

Q82. निम्नलिखित में से कौन सा (स्थानान्तरी कृषि – क्षेत्र ) सुमेलित नहीं है?

(A) झूम झूम – असम

(B) पोनम – केरल

(C) पोडू – आन्ध्र प्रदेश और ओडिशा

(D) कुमारी – मध्य प्रदेश

Answer: D

Q83. शिक्षा संत के रूप में, प्रसिद्ध स्वामी केशवानन्द का जन्म कहाँ हुआ ?

(A) मंगलूना गाँव

(B) रामपुरा बेरी

(C) बाणासुर गाँव

(D) हरनावा गाँव

Answer:  A

Q84. हाल ही में खबरों में रहा ‘परख’ निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?

(A) शिक्षा

(B) स्वास्थ्य

(C) बैंकिंग

(D) उद्योग

Answer: A

Q85. ‘भोर’ (बी. एच.ओ.आर.) कार्यक्रम जो कि पुलिस आयुक्तालय जयपुर के समन्वय से चलाया जा रहा है, का उद्देश्य है

(A) अपराधियों का पुनर्वास

(B) नशामुक्ति

(C) बाल श्रम का उन्मूलन

(D) भिक्षुकों का पुनर्वास

Answer: D

Q86. निम्न में से कौन – सा युग्म सुमेलित नहीं है?

(A) वंश भास्कर – सूर्यमल्ल मीसण

(B) कुवलयमाला – उद्योतन सूरी

(C) पृथ्वीराज विजय – चन्दबरदाई

(D) हम्मीर महाकाव्य – नयनचन्द्र सूरी

Answer: C

Q87. यदि भारतीय मानक समय – (IST) को निर्धारित करने वाली देशान्तर रेखा को प्रधान देशान्तर रेखा का दर्जा दिया जाए, तो अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा का देशान्तर क्या होगा?

(A) 97°30′ पूर्व

(B) 180° पूर्व

(C) 97°30′ पश्चिम

(D) 82°30′ पूर्व

Answer: A

Q88. ‘निपुण भारत मिशन’ कार्यान्वित किया जा रहा है –

(A) सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा

(B) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा

(C) शिक्षा मंत्रालय द्वारा

(D) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा

Answer: C

Q89. राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा एक समिति की सिफारिश पर की जाती है, जिसमें कौन शामिल नहीं होता है?

(A) मुख्यमंत्री

(B) विधानसभा का विपक्ष का नेता

(C) विधानसभा अध्यक्ष

(D) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

Answer: D

Q90. भारत के किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल के दौरान, हिंदू विधवा पुनर्विवाह अधिनियम पारित किया गया था?

(A) लॉर्ड मेयो

(B) लॉर्ड कैनिंग

(C) लॉर्ड एलनबरो

(D) लॉर्ड एमहर्स्ट

Answer: B

Q91. अकबर द्वारा निर्मित ‘शुक्र तालाब’ किस किले में स्थित है?

(A) नागौर

(B) सिवाना

(C) शेरगढ़

(D) गागरोन

Answer: A

Q92. चार हाथों वाला लोकदेवता किसे कहा जाता है?

 (A) मल्लीनाथ जी

(B) झुन्झार जी

(C) कल्ला जी

(D) फत्ता जी

Answer:  C

Q93. ‘फल्कू बाई’ का सम्बन्ध किस लोक नृत्य से है?

 (A) कालबेलिया नृत्य

(B) चरी नृत्य

(C) तेरहताली नृत्य

(D) भवाई नृत्य

Answer: B

Q94. भरतपुर राज्य प्रजा संघ की स्थापना हुई –

(A) 1928 में

(B) 1938 में

(C) 1937 में

(D) 1942 में

Answer: B

Q95. राजस्थान में संचालित सूखा संभाव्य क्षेत्र कार्यक्रम (डी.पी.ए.पी.) की वित्तीय व्यवस्था के लिए केन्द्र एवं राज्य का हिस्सा कितना रखा गया है?

 (A) 60:40

 (B) 50:50

 (C) 90:10

 (D) 75:25

Answer: D

Q96. राजस्थान के किस जिले में, जियो लॉजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया 2021 के नवीनतम सर्वेक्षण में, सीमेंट ग्रेड लाइमस्टोन के विशाल भण्डार मिले हैं?

(A) चित्तौड़गढ़

(B) पाली

(C) झालावाड़

(D) जैसलमेर

Answer: D

Q97. साहिबदीन नामक चित्रकार को मेवाड़ के किस शासक का संरक्षण प्राप्त था?

(A) महाराणा अमरसिंह

(B) महाराणा जगतसिंह I

 (C) महाराणा राजसिंह

(D) महाराणा कुम्भा

Answer: B

Q98. 1818 ई. में, कम्पनी की ओर से राजपूत राज्यों से संधि करने वाला अधिकारी था –

(A) जेम्स फर्ग्यूसन

(B) चार्ल्स मेटकाफ

(C) चार्ल्स हेक्टर

(D) मॉक मेसन

Answer: B

Q99. निम्नलिखित में से राजस्थान के किन जिलों के समूह में मुख्यतः कच्छारी मृदा पाई जाती है?

(A) बीकानेर – जैसलमेर

(B) भरतपुर – धौलपुर

(C) कोटा – बूंदी

(D) बांसवाड़ा – डूंगरपुर

Answer: B

Q100. के. के. विडला फाउंडेशन द्वारा 32वाँ विहारी पुरस्कार, डॉ. माधव हाडा को प्रदान किया गया, उनकी किस कृति के लिए?

(A) हम यहाँ थे

(B) तस्लीमा: संघर्ष और साहित्य

(C) आंख हींयै रा हरियल सपना

(D) पचरंग चोला पहर सखी री

Answer: D

Leave a Comment

x