WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RSMSSB CET Graduation Level Answer Key 7 January 2023 Shift 1st

Q61. भारत में सर्वाधिक रागी उत्पादक राज्य है-

(A) महाराष्ट्र

(B) तमिलनाडु

(C) कर्नाटक

(D) उत्तराखंड

Answer: C

Q62. मूंगफली के उत्पादन में राजस्थान का भारत में कौनसा स्थान है?

(A) प्रथम

(B) चतुर्थ

(C) तृतीय

(D) द्वितीय

Answer: D

Q63. चित्तौड़गढ़ स्थित ‘विजय स्तम्भ’ पर पहला स्मारक डाक टिकट कब जारी किया गया?

 (A) 1949

 (B) 1956

 (C) 1974

 (D) 1986

Answer: A

Q64. गोविंद देव मन्दिर, जयपुर एवं मदन मोहन मन्दिर, करौली का सम्बन्ध किस सम्प्रदाय से है?

(A) वल्लभ

(B) गौडीय

(C) नाथ

(D) रामस्नेही

Answer: B

Q65. निम्न में से कौन इंदिरा गांधी नहर परियोजना का प्रस्तावित लाभार्थी जिला नहीं है?

 (A) नागौर

(B) सीकर

(C) पाली

(D) जोधपुर

Answer: C

Q66. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के किस जिले में न्यूनतम ग्रामीण लिंगानुपात था?

(A) जैसलमेर

(B) धौलपुर

(C) पाली

(D) टोंक

Answer: B

Q67. ‘बीथड़ी पवन ऊर्जा परियोजना राजस्थान के किस जिले में स्थापित की गई है?

(A) जैसलमेर

(B) बीकानेर

(C) जोधपुर

(D) चित्तौड़गढ़

Answer: C

Q68. ‘जोधपुर का महामन्दिर’ उपासना स्थल है –

(A) दादू संप्रदाय का

(B) बिश्नोई संप्रदाय का

(C) रामस्नेही संप्रदाय का

(D) नाथ संप्रदाय का

Answer: D

Q69. मनरेगा की तर्ज पर राजस्थान के शहरी निकायों की सीमा में रहने वाले परिवारों को वित्तीय सहयोग के लिए कौनसी योजना लागू की गई हैं?

(A) इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना

(B) दीन दयाल उपाध्याय शहरी रोजगार गारन्टी योजना

(C) राजीव गाँधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना

(D) मुख्यमंत्री शहरी रोजगार योजना

Answer: A

Q70. निम्नलिखित में से कौनसा भारत में हरित क्रांति से संबंधित है?

(A) हरित जी. एन. पी. की गणना

(B) पर्यावरण संरक्षण

(C) हरित गृह प्रभाव

(D) उच्च उत्पादकता किस्मों के बीज

Answer: D

Q71. राजस्थान लोकसेवा गारंटी अधिनियम, 2011 के अंतर्गत प्रथम अपीलीय प्राधिकारी के निर्णय के विरुद्ध कितने दिनों में द्वितीय अपीलीय प्राधिकारी को अपील की जा सकती है?

(A) 60 दिन

(B) 15 दिन

(C) 45 दिन

(D) 30 दिन

Answer: A

Q72. साम्प्रदायिक सौहार्द के प्रतीक, काज़ी हमीदुद्दीन नागौरी, किस सूफी सिलसिले के थे?

(A) मगरिबी

(B) कादिरी

(C) चिश्ती

(D) सुहरावर्दी

Answer: C

Q73. भारत की प्रथम जैतून रिफायनरी, राजस्थान में स्थापित की गई थी

(A) सूरतगढ़ में

(B) पचपद्रा में

(C) अमरसागर में

(D) लूणकरणसर

Answer: D

Q74. राजस्थान में नियोजन विभाग की स्थापना कब हुई?

(A) 1956

 (B) 1955

 (C) 1953

 (D) 1954

Answer: C

Q75. बहुआयामी गरीबी सूचकांक की अवधारणा किस वर्ष शुरू की गई थी?

 (A) 2011

 (B) 2010

 (C) 2008

 (D) 2000

Answer: B

Q76. कार्तिक महीने में चन्द्रभागा पशु मेला राजस्थान में किस स्थान पर आयोजित होता है?

(A) सीताबाडी

(B) झालरापाटन

(C) केशवरायपाटन

(D) झालावाड़

Answer: B

Q77. विजयसिंह पथिक ने किस समाचार पत्र के माध्यम से बिजौलिया किसान आन्दोलन का प्रचार पूरे भारत में कर दिया था?

(A) प्रताप

(B) तरुण राजस्थान

(C) नवीन राजस्थान

(D) युगान्तर

Answer: A

Q78. ‘भारतीय लोक कला मण्डल’ संस्थान कहां स्थित है?

(A) जयपुर

(B) टोंक

(C) जोधपुर

(D) उदयपुर

Answer: D

Q79. वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव कौन हैं?

(A) कोफी अन्नान

(B) एण्टोनियो गुटेरेस

(C) पेरेज़ दी कुएलर

(D) बान की-मून

Answer: B

Q80. जनवरी 2023 में 108वीं आयोजित होगी इंडियन साइंस कांग्रेस आयोजित होगी –

(A) बैंगलोर में

(B) अगरतला में

(C) नागपुर में

(D) उदयपुर में

Answer: C

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!