WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RSMSSB CET Graduation Level Answer Key 7 January 2023 Shift 1st

RSMSSB CET Graduation Level Answer Key 7 January 2023 Shift 1st: राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल एग्जाम 2023 का आयोजन 7 जनवरी और 8 जनवरी 2023 को हो रहा है। यह परीक्षा प्रतिदिन दो पारियों में आयोजित की जायेगी। इसमें प्रथम पारी सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक रखी गई है। इसके बाद दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक रखी गई है।

RSMSSB CET Graduation Level Answer Key 7 January 2023 Shift 1st-https://myrpsc.in

CET Answer Key 07 January 2023 Shift 2ndClick here

Exam: – RSMSSB CET Graduation Level 2022

Exam Organizer: – Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)

Exam Shift: – First Shift (Morning shift) – 9:00 AM to 12:00 PM

Exam Date: – 07/01/2023

Official Website:  rsmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan CET Graduation Level Answer Key 7 January 2023

Q1. भारत के किस राज्य में कुल क्षेत्रफल में वनों का क्षेत्रफल प्रतिशत सर्वाधिक है?

(A) त्रिपुरा

(B) नागालैण्ड

(C) मिज़ोरम

(D) अरुणाचल प्रदेश

Answer: C

Q2. ‘पाक स्ट्रेट’ अवस्थित है

(A) भारत और इण्डोनेशिया के मध्य

(B) भारत और मालदीव के मध्य

(C) भारत और श्रीलंका के मध्य

(D) भारत और म्यानमार के मध्य

Answer: C

Q3. ‘राजस्थान’ के निम्नलिखित में से किन जिलों में ‘इन्सेप्टीसोल्स मृदा’ पायी जाती है?

(A) जयपुर, दौसा और अलवर

(B) कोटा, बूंदी और बारां

(C) जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर

(D) पाली, भीलवाड़ा और सिरोही

Answer: D

Q4. शेरगढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य किस जिले में स्थित है?

(A) सवाई माधोपुर

(B) बारां

(C) बूंदी

(D) करौली

Answer: B

Q5. ‘ईसरदा बाँध परियोजना किन जिलों में निर्मित किया गया है?

(A) कोटा और बारां

(B) झालावाड़ और बारां

(C) टोंक और सवाई माधोपुर

(D) डूंगरपुर और बांसवाड़ा

Answer: C

Q6. निम्नलिखित में से कौनसा (राजनीतिक कार्यकर्ता संबंधित देशी राज्य) सुमेलित नहीं है?

(A) हरिमोहन माथुर – करौली

(B) गोपीलाल यादव – भरतपुर

(C) मथुरा दास माथुर – मारवाड़

(D) कृष्णदत्त पालीवाल – धौलपुर

Answer: D

Q7. निम्नांकित में से कौनसा (स्थलाकृति – अवस्थिति) सही सुमेलित नहीं है?

 (A) भाकर – पूर्वी सिरोही

(B) उड़िया पठार – मा. आबू

(C) लसाड़िया पठार – राजसमंद

(D) भोराट पठार – कुम्भलगढ़ से गोगुन्दा के मध्य

Answer: C

Q8. जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान में लिंगानुपात –

(A) राष्ट्रीय औसत से 6 बिन्दू कम है।

(B) राष्ट्रीय औसत से 11 बिन्दू कम है।

(C) राष्ट्रीय औसत से 6 बिन्दू अधिक है ।

(D) राष्ट्रीय औसत से 15 बिन्दू कम है।

Answer: D

Q9. राजस्थान राज्य पर्यावरण नीति किस वर्ष में घोषित की गई?

 (A) 2008

 (B) 2010

 (C) 2013

 (D) 2018

Answer: B

Q10. अडानी हाइब्रिड एनर्जी की सहायक कंपनी ने किस स्थान पर भारत का पहला पवन – सौर हाइब्रिड पावर प्लांट स्थापित किया?

(A) दिल्ली

(B) रायपुर

(C) हैदराबाद

(D) जैसलमेर

Answer: C

Q11. कौनसा ( खनिज खनन क्षेत्र) सही सुमेलित नहीं है?

(A) मैंगनीज़ काला – खूंटा

(B) तामड़ा – कालागुमान

(C) लौह अयस्क – मोरीजा-डाबला

(D) रॉक फॉस्फेट – झामर – कोटड़ा

Answer: B

Q12. 1857 की क्रांति के दौरान जयपुर के पॉलिटिंकल ऐजेण्ट कौन थे?

(A) मेजर बर्टन

(B) विलियम ईडन

(C) मॉक मैसन

(D) मेजर मॉरीसन

Answer: B

Q13. अधोलिखित कथनों को सावधानीपूर्वक पढ़िए

(i) 19वीं सदी के उत्तरार्द्ध में, मेवाड़ में देश हितेषिणी सभा की स्थापना की गयी ।

(ii) सभा का मुख्य उद्देश्य समाज सुधार था ।

 सही कूट चुनिए

(A) केवल कथन (i) सत्य है

(B) दोनों कथन सत्य हैं

(C) केवल कंथन (ii) सत्य है

(D) न तो (i) ना ही (ii) सत्य है

Answer: B

Q14. निम्नलिखित ठिकानों में से किसने ‘चँवरी कर’ लगाया?

(A) कुचामन

(B) डीडवाना

(C) भैंसरोड़गढ़

(D) बिजौलिया

Answer: D

Q15. लोद्रवा प्रसिद्ध है

(A) जैनियों के लिए

(B) गुर्जरों के लिए

(C) सिक्खों के लिए

(D) जाटों के लिए

Answer: A

Q16. निम्नलिखित में से कौन सा (सिंचाई परियोजना जिला) सुगेलित नहीं है?

(A) परवन लिफ्ट – जयपुर

(B) सावन-भादो – कोटा

(C) सोम – कमला-अम्बा- डूंगरपुर

(D) सोम कागदर – उदयपुर

Answer: A

Q17. हाल ही में (9 अप्रैल, 2022 को ) राजस्थान के निम्नलिखित में से किस लोक संगीत कलाकार को ‘संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया?

(A) गाज़ी खान बरना

(B) मामे खान

(C) खेता खान

(D) दापू खान

Answer: A

Q18. ‘महणसर’ प्रसिद्ध है

(A) सोने की चित्रकारी के लिए

(B) मुगलकालीन चित्रों की अधिकता के लिए

(C) 360 खिड़कियों की हवेली के लिए

(D) सती माता मन्दिर के लिए

Answer: A

Q19. ‘बातां री फुलवारी’ कितने खण्डों में विभक्त है?

 (A) 8

 (B) 16

 (C) 10

 (D) 14

Answer: D

Q20. 15वें वित्तीय आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?

(A) डॉ. अशोक लाहिड़ी

(B) निर्मला सीतारमण

(C) अजय नारायण

(D) एन. के. सिंह

Answer: D

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!