WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RSMSSB CET Answer key 7 January 2023 Shift 2 I राजस्थान सीईटी आंसर की 2023

Q101. प्रिन्टर की प्रिन्ट गुणवत्ता को _ में तथा प्रिन्ट गति को में नापा जाता है।

(A) क्रोमेटिक नंबर (CN), रोटेशंस पर मिनट (RPM)

(B) पेजिस पर मिनट (PPM), डॉट्स पर इंच (DPI)

(C) डॉट्स पर इंच (DPI), पेजिस पर मिनट (PPM)

(D) डॉट्स पर इंच (DPI), रोटेशंस पर मिनट (RPM)

Answer: D

 Q102. सूचना संचार के सभी पहलुओं को नियंत्रित करने के लिये नियमों का समूह कहलाता है।

(A) सर्वर

(B) OSI मॉडल

(C) इन्टरनेट

(D) प्रोटोकॉल

Answer: D

Q103. एम. एस. वर्ड के साथ कार्य करते समय कौनसा विकल्प फाइल मेन्यू में उपलब्ध नहीं होता है?

(A) हैडर एंड फुटर

(B) सेव

(C) प्रिन्ट प्रिव्यू

(D) सेव एज़

Answer: C

Q104. एक कम्प्यूटर स्प्रेडशीट में क्या सही है यदि वर्तमान या सक्रिय सेल B4 है और आपने एंटर की दबाई है?

(A) आप सेल B3 में होंगे

(B) आप सेल B5 में होंगे

(C) आप सेल B6 में होंगे

(D) आप सेल A1 में होंगे

Answer: B

Q105. एक फाइल सिस्टम में, _ वर्तमान निर्देशिका से पथ को परिभाषित करता है।

(A) रूट डायरेक्ट्री

(B) वर्चुअल पाथ नेम

(C) रिलेटिव पाथ नेम

(D) एब्सोल्यूट पाथ नेम

Answer: A

Q106. बिच्छु डंक में कौनसा अम्ल पाया जाता है?

(A) मैथेनोइक अम्ल

(B) लैक्टिक अम्ल

(C) टार्टरिक अम्ल

(D) औक्सालिक अम्ल

Answer: A

Q107. ओज़ोन के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?

(A) ओज़ोन का निम्न स्तर (मात्रा) (या क्षोभमण्डलीय ओज़ोन) वायुमण्लीय प्रदूषक हैं।

(B) ओज़ोन एक त्रिपरमाण्विक रेखीय है ।

(C) ओज़ोन से ऑक्सीजन का निर्माण एक ऊष्माशोषी प्रक्रिया है।

(D) ओज़ोन में दो द्विबन्ध होते हैं।

Answer: A

Q108. निम्नलिखित अभिक्रिया में बनने वाले लवण की पहचान कीजिए-

NH4OH (aq) + H2SO4 (aq) → _____ + 2H2O(I)

(A) (NH4)3SO4

(B) NH4NO3

(D) (NH4)2SO4

(C) (NH4)2S

Answer: C

Q109. युद्ध के लिए तैयार पाँचवीं पीढ़ी का एकमात्र लड़ाकू है –

(A) चेंगडू J-20

(B) सुखोई PAK FA

(C) लॉकहीड मार्टिन अमेरिकन F-35 लाइटनिंग ॥

(D) लॉकहीड मार्टिन F-22 रैप्टर

Answer: D

Q110. 100 °C और प्राकृतिक दबाव (1.013 x 105 Nm-2 ) पर 0.1 ग्राम पानी के नमूने को 100°C पर भाप में बदलने के लिए 54 कैलोरी ऊष्मा ऊर्जा की आवश्यकता होती है। यदि उत्पादित भाप का आयतन 167.1 cc है, तो नमूने की आंतरिक ऊर्जा में परिवर्तन है –

(A) 42.2 जूल

(B) 84.5 जूल

(C) 104.3 जूल

(D) 208.7 जूल

Answer: D

Q111. ईथाइलीन ग्लाइकॉल का प्रयोग किया जाता है –

(A) डिटरजेन्ट निर्माण में

(B) ट्यूबलेस टायरों के पंचर बनाने में

(C) प्रतिहिम (एन्टीफ्रीज़) के रूप में

(D) खाद्य परिरक्षकों के रूप में

Answer: C

Q112. सूची का सूची ॥ से मिलान कीजिए व दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए:-

सूची -1

(1) प्राकृतिक बहुलक

(2) तापदृढ़ बहुलक

(3) प्रोटीन

(4) तापसुघट्य बहुलक

सूची ॥

(a) बेकेलाइट

(b) अमीनो अम्लों का बहुलक

(c) पी.वी.सी.

(d) स्टार्च एवं सेल्युलोज़

कूट –

(A) 1-d, 2-a, 3-b, 4-c

(B) 1-d, 2-b, 3-a, 4-c

(C) 1-a, 2-b, 3-c, 4-d

(D) 1-d, 2-b, 3-c, 4-a

Answer: A

Q113. पानी की स्थाई कठोरता को दूर करने के लिए किस लवण का उपयोग किया जाता है?

(A) CaOCl2

(B) NaHCO3

(C) NaCO3. 10H20

(D) CaSO4. 2H2O

Answer: C

Q114. इम्यूनोसप्रेसेंट __, प्रतिरोपित अंगों को प्राप्तकर्ताओं में अस्वीकृत होने से रोकते हैं ।

(A) कैल्सीटोनिन

(B) थ्रोम्बिन

(C) साइक्लोस्पोरिन

(D) एस्पिरिन

Answer: C

Q115. जेनेटिक इंजीनियरिंग में प्रयुक्त होने वाला सामान्य जीवाणु है –

(A) राइजोबियम

(B) ई. कोलाई

(C) स्पाइरिलम

(D) डिप्लोकोकस

Answer: B

Q116. सरल ब्याज पर एक राशि 4 वर्ष में 1120 ₹ और 5 वर्ष में 1200 ₹ हो जाती है। मूलधन बराबर है

(A) 750 ₹

(B) 800 ₹

(C) 850 ₹

(D) 900 ₹

Answer: C

Q117. निम्न चित्रों में से कौन सा चित्र क्रिकेट खिलाड़ियों, टेनिस प्रशंसकों और विद्यार्थियों के बीच संबंधों को सही प्रकार से प्रदर्शित करता है?

Answer: A

Q118. किसी कूट भाषा में यदि ‘GOD’ शब्द का कूट 78 तथा ‘GREAT’ शब्द का कूट 255 है, तो शब्द ‘GIFT ‘ का कूट उस भाषा में होगा –

(A) 212

(B) 194

(C) 168

(D) 182

Answer: C

Q119. कथन – एक अच्छा झगड़ालू बनने के लिए एक आदमी को बुद्धिमान होना चाहिए। अच्छे झगड़ालू बातूनी और उबाऊ होते हैं।

निष्कर्ष –।. सभी बुद्धिमान व्यक्ति उबाऊ होते हैं ।

॥. सभी बुद्धिमान व्यक्ति अच्छे झगड़ालू होते हैं।

(A) । और ॥ दोनों अनुसरण करते हैं।

(B) केवल निष्कर्ष । अनुसरण करता है

(C) केवल निष्कर्ष ॥ अनुसरण करता है।

(D) न तो । और ना ही ॥ अनुसरण करता है

Answer: D

Q120. अनीता, भावेश की पत्नी व चंचल, अनीता की बहन है दिनेश चंचल का पिता है, जबकि रमेश, दिनेश का पुत्र है। रमेश का भावेश से क्या संबंध है?

(A) भाई

(B) साला

(C) चाचा

(D) ससुर

Answer: B

Q123. एक कस्बे की जनसंख्या 6000 है। यदि पुरुषों की संख्या में 8% की वृद्धि होती है और महिलाओं की संख्या में 10% की वृद्धि होती है, तो जनसंख्या 6500 हो जाएगी। कस्बे में महिलाओं की संख्या ज्ञात कीजिए

(A) 1100

(B) 1200

(C) 1000

(D) 1300

Answer: C

Q124. एक राशि 3550₹, X, Y और Z में इस प्रकार विभाजित की जाती है कि X के हिस्से का तीन गुना, Y के हिस्से के पांच गुना और Z के हिस्से के सात गुना के बराबर है X का हिस्सा बराबर है-

(A) 1750 ₹

(B) 1050 ₹

(C) 750 ₹

(D) 1250 ₹

Answer: A

Q125. दो समबाहु त्रिभुजों के क्षेत्रफलों का अनुपात 36:25 है, तो इसके परिमाप का अनुपात होगा

(A) 36:25

(B) 12:5

(C) 25:16

(D) 6:5

Answer: D

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!