18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी का आयोजन राजस्थान के किस जिले में किया जा रहा है?
(a) पाली
(b) जयपुर
(c) जोधपुर
(d) उदयपुर
Answer: A
- 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी का आयोजन राजस्थान के पाली ज़िले के निंबली ब्राह्मणान गांव रोहट में 4 जनवरी से 10 जनवरी, 2023 तक किया जाएगा।
- 4 जनवरी 2023 को 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी का उद्घाटन “राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू“ के द्वारा किया गया।
Q. राजस्थान (रोहट, पाली) में होने वाली 18वीं राष्ट्रीय भारत स्काउट गाइड जंबूरी स्थल का साइट प्लान बनाने वाले आर्किटेक्ट है-
(a) निर्मल शर्मा
(b) सुंदर राठौर
(c) उषा शर्मा
(d) तरुण कुमार
Answer: B
18वीं राष्ट्रीय भारत स्काउट गाइड जंबूरी का डिजाइन पाली के निवासी आर्किटेक्ट “श्री सुंदर राठौड़“ ने तैयार किया है ।
Q. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी के पोस्टर का विमोचन कब किया ?
(a) 23 सितम्बर 2022
(b) 21 नवंबर 2022
(c) 29 दिसंबर 2022
(d) 23 जुलाई 2022
Answer: D