Rajasthan Geography Quiz | राजस्थान का भूगोल प्रश्नोत्तरी

Rajasthan Geography Quiz | राजस्थान का भूगोल प्रश्नोत्तरी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी यहाँ पर उपलब्ध है। राजस्थान भूगोल से संबन्धित प्रश्न राजस्थान राज्य में होने वाली RPSC, RAS/RTS, College Lecturer, Rajasthan Police, Sub -Inspector विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। Rajasthan Geography Question in Hindi I Rajasthan Geography Important MCQ PDF

Rajasthan Geography Important MCQ

Q1.  राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा कितनी है?

(A) 5620 किमी

(B) 5920 किमी

(C) 5000 किमी

(D) 6000 किमी

Answer: B

NOTE: राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा की लम्बाई 5920 किमी. है। इसमें से 1070 किमी. अन्तर्राष्ट्रीय सीमा है जो पाकिस्तान के साथ लगती है।

Q2. राजस्थान की सबसे कम सीमा किस राज्य की सीमा से लगती है?

(A) पंजाब

(B) मध्य प्रदेश

(C) उत्तर प्रदेश

(D) हरियाणा

Answer: A

NOTE: राजस्थान से सबसे लंबी अन्तर्राज्यीय सीमा मध्य प्रदेश (1600 किमी.) बनाता है। जबकि सबसे छोटी अन्तर्राज्यीय सीमा पंजाब (89 किमी.) बनाता है।

Q3. राजस्थान और पाकिस्तान के बीच अंतराष्ट्रीय सीमा की लंबाई कितनी है?

(A) 5920 किमी

(B) 1060 किमी

(C) 1070 किमी

(D) 1050किमी

Answer: C

Q4. सेवन, धामन, मूरात आदि किस प्रकार की वनस्पति वर्ग के अन्तर्गत आते हैं?

(A) झाड़ियां

(B) वृक्ष

(C) घास

(D) उपर्युक्त सभी

Answer: C

Q5. ‘थार का कल्पवृक्ष ‘ कहाँ जाने वाला वृक्ष है?

(A) रोहिड़ा

(B) सागवान

(C) बबूल

(D) खेजड़ी

Answer: D

यह भी जरूर पढ़ें: राजस्थान के प्रतीक चिन्ह

Q6. निम्न में से कौनसी पहाड़ियां मध्य अरावली श्रेणी में स्थित हैं?

(A) मेरवाड़ा पहाड़ियाँ

(B) रोजा भाखर पहाड़ियाँ

(C) इसराना भाखर पहाड़ियाँ

(D) गिर्वा पहाड़ियाँ

Answer: A

Q7. निम्नलिखित में से कौनसा वृक्ष बीड़ी बनाने में काम आता है?

(A) तेंदु

(B) बाँस

(C) खस

(D) नीम

Answer: A

Q8. राजस्थान में निम्न में से कौनसे जिले मुख्यतः बीहड़ प्रभावित हैं?

(A) कोटा, सवाई माधोपुर, धौलपुर

(B) बाँसवाड़ा, डूँगरपुर, जैसलमेर

(C) भीलवाड़ा, डूँगरपुर, राजसमंद

(D) अजमेर, भीलवाड़ा, पाली

Answer: A

Q9.  राजस्थान के प्रथम बाइलोजिकल पार्क का नाम बताइए—

(A) नाहरगढ़

(B) शेरगढ़

(C) आकल

(D) वन विहार

Answer: A

Q10. राजस्थान की किस नदी को स्थानीय भाषा में ‘वन की आशा’ कहा जाता है?

(A) माही

(B) बनास

(C) सोम

(D) मेन्था

Answer: B

Q11.  राजस्थान की सबसे कम सीमा किस राज्य की सीमा से लगती है?

(A) पंजाब

(B) मध्य प्रदेश

(C) उत्तर प्रदेश

(D) हरियाणा

Answer: A

Q12. निम्नलिखित में से कौनसा पठार अरावली पर्वत से सम्बद्ध नहीं है?

(A) लासड़ीया पठार

(B) उड़िया पठार

(C) बघेलखण्ड पठार

(D) भोराट पठार

Answer: C

Q13. राजस्थान में स्थित थार मरुस्थल में कौनसा बालुका स्तूप का प्रकार नहीं है?

(A) पैराबोलिक

(B) तारा

(C) बरखान

(D) घोराउड

Answer: D

Q14. निम्न में से किस जिले की सीमा मध्यप्रदेश से नहीं लगती है?

(A) प्रतापगढ़

(B) झालावाड़

(C)  कोटा

(D) डूंगरपुर

Answer: D

 Q15. बांसवाड़ा व डूंगरपुर के मध्य के भू भाग को किस नाम से जाना जाता है?

(A) कांठल

(B) भाकर

(C) मेवल

(D) गिरवा

Answer: C

यह भी जरूर पढ़ें: राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों के भौगोलिक नाम(उपनाम)

Q16. उदयनाथ पर्वत राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

(A) जयपुर

(B) अजमेर

(C) अलवर

(D) सीकर

Answer: C

Q17.  ‘ऊपरमाल’ क्या है?

(A) उदयपुर का भोरट पठार

(B) चितौड़गढ़ व भीलवाड़ा के बीच की पठारी भूमि

(C) आबू क्षेत्र का पठारी भाग

(D) नागौरी उच्च भूमि

Answer: B

चित्तौड़गढ़ के भैसरोड़गढ़ से लेकर भीलवाडा के बिजोलिया तक का पठारी भाग ऊपरमाल कहलाता है।

Q18. बाड़मेर के सिवाना पहाड़ी क्षेत्र में स्थित गोलाकार पहाड़ियां कहलाती है-

(A) छप्पन की पहाड़ियां

(B) नाकोड़ा पर्वत

(C) उक्त 1 व 2 दोनों

(D) आडावाल पर्वत

Answer: C

Q19. निम्नलिखित में से कौनसे युग्म जिले में से एक भी नदी प्रवाहित नहीं होती है?

(A) बीकानेर -चुरू

(B) बीकानेर – हनुमानगढ़

(C) चुरू – नागौर

(D) जैसलमेर – बाड़मेर

Answer: A

Q20. निम्नलिखित में से कौनसा समूह राजस्थान की पर्वत चोटियों का उनकी ऊँचाई के अनुसार अवरोही क्रम में सही क्रम दर्शाता है?

(A) टाडगढ़-खो-बिलाली-रोजा भाखर

(B) खो-टाडगढ़-रोजा भाखर-बिलाली

(C) बिलाली-खो-टाडगढ़-रोजा भाखर

(D) रोजा भाखर-बिलाली-टाडगढ़-खो

Answer: A

यह भी जरूर पढ़ें: राजस्थान में अरावली पर्वतमाला की प्रमुख पर्वतीय चोटियाँ

Leave a Comment

x