WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 5 January 2023

Rajasthan Current Affairs 2023 MCQ: 5 January 2023 (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 5 जनवरी 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 5 जनवरी 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan current affairs MCQ 2023 I राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी 2023

Rajasthan current affairs MCQ 5 January 2023

Q1. ‘राजस्थान बेघर उत्थान एवं पुनर्वास नीति 2022’ के अनुसार न्यूनतम कितनी जगह के साथ छत उपलब्ध करवाने का प्रावधान है?

(a) 75 वर्ग फीट प्रति व्यक्ति

(b) 50 वर्ग फीट प्रति व्यक्ति

 (c) 100 वर्ग फीट प्रति परिवार

(d) 100 वर्ग फीट प्रति व्यक्ति

Answer: B

  • राजस्थान बेघर उत्थान एवं पुनर्वास नीति-2022’  के अंतर्गत 50 वर्ग फीट प्रति व्यक्ति की न्यूनतम जगह के साथ छत उपलब्ध कराने, विशेष श्रेणी के लोगों को समुचित निजता एवं सुरक्षा उपलब्ध करवाए जाने संबंधी प्रावधान किये गए हैं।

Q2. हाल ही में ‘राजस्थान राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरण की पांचवीं बैठक का आयोजन कहाँ किया गया है?

(a) बीकानेर

(b) जोधपुर

(c) जयपुर

(d) उदयपुर

Answer: C

राजस्थान के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हेमाराम चौधरी की अध्यक्षता में जयपुर में राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरण की पाँचवी बैठक आयोजित हुई, जिसमें आर्द्रभूमि को संरक्षित रखने के लिये अधिकारियों को प्रतिबद्धता के साथ काम करने के निर्देश दिए गए।

Q3. सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी कौन है?

(a) शिवा चौहान

(b) कृतिका कुलहरि

(c) स्वाति राठौड़

(d) स्नेहा शेखावत

Answer: A

Q4. ‘इंडिया स्किल्स रिपोर्ट-2023’ के अनुसार राजस्थान में कितने प्रतिशतमहिलाएँ रोजगार करने के योग्य हैं?

(a) 50%

(b) 54%

(c) 56%

(d) 52%

Answer: B

Q5. राज्य के किस संस्थान में ‘ऋषभ स्वच्छ ऊर्जा अनुसंधान एवं नवाचार केंद्र की स्थापना की जाएगी?

(a) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर

(b) MNIT, जयपुर

(C) IIT जोधपुर

(d) IIM, उदयपुर

Answer: C

Q6. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजभवन में राजस्थान की किन जनजातियों से संवाद किया है?

(a) कथौड़ी

(b) सहरिया

(c) भील

(d) a व दोनों

Answer: D

यह भी जरूर पढ़ें: राजस्थान की जनजातियां

Q7. 8 से 10 फरवरी, 2023 तक राजस्व मंडल द्वारा ‘आदर्श तहसील निर्माण कार्यशाला’ का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

(a) जयपुर

(b) सीकर

(c) अजमेर

(d) अलवर

Answer: C

Rajasthan current affairs MCQ 4 January 2023

Q1. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राजस्थान में कहाँ संविधान पार्क का उद्घाटन किया गया?

(a) रोहट, पाली

(b) राजभवन, जयपुर

(c) राजस्थान विधानसभा, जयपुर

 (d) माउंट आबू, सिरोही

Answer: B

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने राजस्थान की राजधानी जयपुर के राजभवन में नवनिर्मित संविधान पार्क का उद्घाटन किया। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर संविधान निर्माण से जुड़ी विभूतियों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया।

Q2. केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के आँकड़ों के अनुसार अपशिष्ट प्लास्टिक से सड़क बनाने में राजस्थान का देश में कौन-सा स्थान है?

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) चौथा

Answer: D

यह भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ: विगत परीक्षा में आए हुए प्रश्‍न

Q3. हाल ही में राजस्थान के किस गणितज्ञ ने 42 सेकंड में 6.31 अरब का पहाड़ा सुनाकर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है?

(a) कृष्णचन्द पुरोहित

(b) रवि सोनी

 (c) वंशिका शर्मा

(d) पवन व्यास

Answer: C

Q4. राजस्थान के किस शिक्षक को ‘अंतरराष्ट्रीय शिक्षक फैलोशिप’ के लिए चुना गया है?

(a) सुनीता गुलाटी

(b) दुर्गाराम मुवाल

(c) हेमा जोशी

(d) मोहम्मद इमरान खान मेवाती

Answer: D

Q5. राजस्थान का पहला ‘सोलर लिफ्ट प्लांट’ किस नदी पर बनाया जाएगा ?

(a) माही नदी

(b) मांगली नदी

(c) मेज नदी

(d) कुराल नदी

Answer: C

Q6. प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद् (EAC-PM) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सामाजिक प्रगति में राजस्थान की देश में कौन-सी रैंक है?

(a) 5 वीं

(b) 10 वीं

(c) 20वीं

(d) 30 वीं

Answer: D

Q7. केन्द्रीय वस्त्र मंत्रालय द्वारा भारत की हस्तनिर्मित 75 साड़ियों के उत्सव ‘विरासत’ हेतु राजस्थान की किस प्रसिद्ध साड़ी को शामिल किया गया है?

(a) कोटा डोरिया साड़ी

(b) लहरिया साड़ी

(c) बंधेज साड़ी

(d) पटोला साड़ी

Answer: A

राजस्थान विगत परीक्षा में आए हुए Rajasthan GK MCQ

Q1. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला है-

(1) करौली

(2) राजसमंद

(3) जैसलमेर

(4) बाड़मेर

Answer: 3

Q2. चौथ माता किस जनजाति की आराध्य देवी है?

(1) डामोर

(2) कंजर

(3) गरासिया

(4) सांसी

Answer: 2

Q3. दिलवाड़ा मंदिर स्थित है-

(1) आबू पर्वत

(2) श्री महावीर जी

(3) जैसलमेर

(4) उदयपुर

Answer: 1

Q4. राजस्थान के अरावली पर्वतों की निम्नलिखित चोटियों को उनकी ऊंचाई के आधार पर आरोही क्रम अनुसार व्यवस्थित करें

A. तारागढ़

B. अचलगढ़

C. कमलनाथ

D. रघुनाथगढ़

(1) D B A C

(2) A C D B

(3) C A B D

(4) A B C D

Answer: 2

Q5. राजस्थान के किस जिले से कर्क रेखा गुजरती है?

(1) बांसवाड़ा

(2) धौलपुर

(3) उदयपुर

(4) बाँरा

Answer: 1

Q6. मेजा बांध किस नदी पर स्थित है?

(1) चंबल नदी

(2) लूनी नदी

(3) कोठारी नदी

(4) बनास नदी

Answer: 3

Q7. परिवर्ती क्षेत्र विकास उपागम (MADA) किस वर्ष में प्रारंभ किया गया?

(1) 1974-75

(2) 1969-70

(3) 1971-72

(4) 1978-79

Answer: 4

Q8. निम्न में से कौन राजस्थान के प्रथम विपक्ष के नेता थे?

 (1) जसवंत सिंह

(2) लक्ष्मण सिंह

(3) परसराम मदेरणा

(4) रामनारायण चौधरी

Answer: A

Q9. चावण्ड, महाराणा प्रताप की कितने वर्षों तक राजधानी रही?

 (1) 15

 (2) 20

 (3) 12

 (4) 16

Answer: C

Q10. निमाड़ी उप-बोली है –

(1) शेखावटी की

(2) मेवाड़ी की

(3) बागड़ी की

(4) मालवी की

Answer: 4

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!