WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 3 January 2023

Rajasthan Current Affairs 2023 MCQ: 3 January (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 3 जनवरी 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 3 जनवरी 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ

Rajasthan current affairs MCQ 2023: 3 January

Q1. राजस्थान के किस मंत्री को ‘विमेन इकोनॉमिक फोरम’ की ओर से ‘लीडर ऑफ डेकेड’ सम्मान दिया गया है?

(a) ममता भूपेश

(b) अशोक चाँदना

(c) टिकाराम जूली

 (d) ज़ाहिदा खान

Answer: B

  • मंत्री अशोक चांदना को मिला ‘लीडर ऑफ डिकेड’ सम्मान: खेल एवं युवा मामले तथा जनसंपर्क विभाग के राज्य मंत्री अशोक चांदना को वैश्विक संस्था विमेन इकोनोमिक फोरम की ओर से नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में लीडर ऑफ डिकेड के सम्मान से सम्मानित किया गया।

Q2. हाल ही में मुख्यमंत्री ने कहाँ ‘महाबलिदानी पन्नाधाय पेनोरमा’ बनाने के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है?

(a) किशनगढ़, अजमेर

(b) शाहपुरा, भीलवाड़ा

(C) पाण्डोली, चित्तौड़गढ़

(d) दौलतपुरा, चित्तौड़गढ़

Answer: C

  • मेवाड़ की पन्नाधाय के बलिदान और त्याग की याद में पैतृक गांव पांडोली (चित्तौड़गढ़) में उनका पैनोरमा बनाया जाएगा।

Q3. ‘अभियान सेहत’ के संबंध में निम्न में से कोन-सा/से कथन सत्य है?

(a) यह अभियान अलवर जिले द्वारा शुरु किया।

(b) इसकी शुरुआत 21 नवंबर 2022 से हुई ।

(c) यह स्कूल नहीं जाने वाले 18 वर्ष तक के बच्चों की स्वास्थ्य की जांच के लिए है।

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: D

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में अलवर ज़िला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी को वर्ष 2022 के लिये दिव्यांगजन सशक्तीकरण हेतु उत्कृष्ट कार्य करने पर सर्वश्रेष्ठ ज़िले का पुरस्कार प्रदान किया।

मिशन सुरक्षित बचपन अभियान:- देलूंदा गांव (बूंदी)

  • उद्देश्य:- बाल अपराध कम करना

Q4. विश्व की सबसे छोटी पगड़ी बाँधने के लिए ‘इनफ्लुसर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड’ का अवॉर्ड का किसे दिया गया है?

(a) रवि सोनी

(b) कृष्णचन्द पुरोहित

(c) पवन जॉगिड़

(d) पवन व्यास

Answer: B

पवन जॉगिड़: राजस्थान के चूरू जिले के निवासी पवन जांगिड़ जी चंदन की लकड़ी पर आकृतियां उकेरते हैं। चंदन के बादाम, गिटार, नृतकी, मोरपंखी सहित कई ऐसी कलाकृति हैं, जो उनके हस्त शिल्प का बेजोड़ उदाहरण हैं।

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पहली बार भारत दौरे पर आये थे। जिन्हें भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चूरू के कलाकार पवन जांगिड़ द्वारा चंदन की लकड़ी से बनाई गई मोरपंखी (कृष्ण पंखी) स्मृति चिह्न के रूप में भेंट की।

पवन व्यास: राजस्थान के बीकानेर जिले के रहने वाले हैं। दुनिया की सबसे बड़ी पगड़ी बनाने व बांधने का रिकॉर्ड भी पवन व्यास के नाम है।

Q5. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के द्वारा हाल ही में किस एयरपोर्ट पर RVR इन्स्ट्रूमेंट’ स्थापित किए गए हैं?

(a) किशनगढ़ एयरपोर्ट

(b) जयपुर एयरपोर्ट

(c) उदयपुर एयरपोर्ट

(d) a व c दोनों

Answer: D

मौसम की सटीक जानकारी के लिए विभाग ने उदयपुर और किशनगढ़ एयरपोर्ट में रन-वे विजुअल रेंज (RVR) इंस्ट्रुमेंट लगाए हैं।

किशनगढ़ हवाई अड्डा: राजस्थान (अजमेर) में राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर स्थित हैं। किशनगढ़ हवाईअड्डे का उद्घाटन 11 अक्टूबर 2017 को हुआ था।

Q6. हाल ही में घोषित नया पर्यटन स्थल ‘गुवारडी बाँध’ किस जिले में स्थित है?

(a) चित्तौड़गढ़

(b) बाँसवाड़ा

(C) भीलवाड़ा

(d) कोटा

Answer:  C

Q7. राज्य बजट 2022-23 में घोषित जनजाति विकास कोष के अंतर्गत कितने मूल्य से जनजाति क्षेत्रीय विद्यार्थियों हेतु अत्याधुनिक छात्रावास बनाए जाएँगे?

(a) 200 करोड़

(b) 150 करोड़

(c) 500 करोड़

(d) 14.80 करोड़

Answer:  14.80 करोड़

  • राजस्थान सरकार प्रदेश के जनजाति क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विभिन्न योजनाओं के लिए 14.80 करोड़ रुपए के अतिरिक्त वित्तीय प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। इससे क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए छात्रावास, कक्षा कक्षों का निर्माण कराने सहित खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!