WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मौसम विभाग ने उदयपुर और किशनगढ़ एयरपोर्ट पर स्थापित किया आरवीआर (RVR) उपकरण

मौसम विभाग ने उदयपुर और किशनगढ़ एयरपोर्ट पर स्थापित किया आरवीआर (RVR) उपकरण: मौसम की सटीक जानकारी के लिए मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने उदयपुर और किशनगढ़ एयरपोर्ट में रन-वे विजुअल रेंज (RVR) उपकरण स्थापित किए गए हैं।

मौसम विभाग ने उदयपुर और किशनगढ़ एयरपोर्ट पर स्थापित किया आरवीआर (RVR) उपकरण-https://myrpsc.in

यह उपकरण फॉरवर्ड स्कैटरिंग के सिद्धांत पर आधारित उपकरण रनवे के पास स्थापित कर चालू कर दिए गए हैं। इस यंत्र से तेज हवा चलने, मौसम में होने वाले अचानक परिवर्तन पर निगरानी और सटीक जानकारी महत्वपूर्ण होती है।

विभिन्न मौसमी घटनाओं जैसे बारिश, कोहरा, आंधी, धुंध, वायु प्रदूषण द्वारा होने वाली अचानक विजिबिलिटी में कमी या बदलाव को यह यंत्र तुरंत व सटीकता से मापन करने में सक्षम है।

अब तक विमानों के संचालन को लेकर रन-वे से उड़ान भरने से लेकर उनके लैंड होने तक का काम मौसम विभाग के सहयोग से मैन्युअल था, लेकिन आरवीआर उपकरण स्थापित हो जाने के बाद विमानों के पायलट उड़ान भरने और लैंड होने से पहले डिजिटल तरीके से रन-वे की दृश्यता देख सकेंगे।

फॉरवर्ड स्केटरिंग तकनीक में हवा में मौजूद कणों जैसे धूल, प्रदूषण, धुआं, पानी की छोटी-छोटी बूंदों आदि के कणों के कारण प्रकाश के विवर्तन के आधार पर दृश्यता का मापन किया जाता है। आमतौर पर सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण उड़ानों का संचालन प्रभावित होता है। ऐसे दौर में यह उपकरण पायलट को मौसम की सटीक जानकारी मुहैया करवाता है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!