Rajasthan Art and Culture MCQs | राजस्थान कला व संस्कृति महत्वपूर्ण प्रश्न: राजस्थान कला व संस्कृति (Rajasthan Art and Culture MCQs) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी यहाँ पर उपलब्ध है। इस प्रश्नोत्तरी में राजस्थान के त्यौहार, राजस्थान की लोक देविया, राजस्थान के लोकगीत, राजस्थान की छतरिया, राजस्थान के प्रमुख महल, राजस्थान की चित्र शैली, राजस्थान की बोलिया, राजस्थान के आभूषण, राजस्थान के दुर्ग, राजस्थान के मेले, राजस्थान के लोक देवता, राजस्थान में धर्म और संत सम्प्रदाय इत्यादि टॉपिक के कवर किए गए है।
राजस्थान की कला व संस्कृति से जुड़े प्रश्न राजस्थान राज्य में होने वाली RPSC, RAS/RTS, College Lecturer, Rajasthan Police, Sub -Inspector विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
राजस्थान की कला एंव संस्कृति से संबंधित प्रश्नोत्तरी
Q1. दूध बावड़ी कहाँ स्थित है?
(A) माउंट आबू
(B) उदयपुर
(C) बीकानेर
(D) सूरतगढ़
Answer: A
NOTE: दूध बावड़ी माउंट आबू पर स्थित एक कुआं है। यह आधार देवी मंदिर के चरणों में स्थित है। दूध बावड़ी का नाम कुएं के दूध के रंग के पानी के नाम पर रखा गया है। |
Q2. पुरिया नामक पात्र हिस्सा है –
(A) जस्मा ओडेन नृत्य नाटिका का
(B) गवरी नृत्य नाटिका का
(C) भवाई नृत्य का
(D) रम्मत लोक नाट्य का
Answer: B
NOTE: गवरी नृत्य में ‘पुरिया’ शिव को कहा जाता है। गवरी नृत्य भील जाति के लोगों द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला एक प्रसिद्ध लोक नृत्य है। |
Q3. गुलाब खां का मकबरा राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) कोटा
(D) उदयपुर
Answer: A
Q4. गोवर्धन पूजा/अन्नकूट महोत्सव मनाया जाता है –
(A) कार्तिक शुक्ल पक्ष
(B) चैत्र कृष्ण पक्ष
(C) अश्विन शुक्ल पक्ष
(D) भादों कृष्ण पक्ष
Answer: A
NOTE: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया जाता है। इस दिन अनेक स्थानों पर अन्नकूट महोत्सव भी मनाया जाता है। इस पर्व में भगवान श्रीकृष्ण को 56 अलग-अलग पकवानों का भोग लगाया जाता है। |
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा जल दुर्ग नहीं है?
(A) भटनेर दुर्ग
(B) गागरोन दुर्ग
(C) भैंसरोड़गढ़ दुर्ग
(D) कोशवर्द्धन दुर्ग
Answer: A
NOTE: भटनेर दुर्ग का निर्माण 286 से 298 ई. तक भूपत भाटी ने करवाया था। भटनेर दुर्ग हनुमानगढ़ में स्थित है। यह राजस्थान का सबसे प्राचीन दुर्ग है भटनेर दुर्ग का 12 वीं शताब्दी में अभय राव भाटी ने पुन जीर्णोद्धार करवाया था। भटनेर दुर्ग घग्घर नदी के किनारे उत्तरी सीमा का पहरेदार जिसने सबसे ज्यादा विदेशी आक्रमण सहे हैं। |
Q6. गोमती सागर पशु मेले का आयोजन निम्नलिखित में से किस स्थान पर होता है?
(A) बूंदी
(B) कोटा
(C) उदयपुर
(D) झालरापाटन
Answer: D
यह भी जरूर पढ़ें: राजस्थान किसान आंदोलन से संबंधित प्रश्न
Q7. मयूरध्वज किस दुर्ग को कहा जाता है?
(A) कुंभलगढ़
(B) चित्तौड़गढ़
(C) मेहरानगढ़
(D) जूनागढ़
Answer: C
NOTE: मेहरानगढ़ दुर्ग को मयूरध्वज गढ़ के नाम से जाना जाता है। मेहरानगढ़ दुर्ग जोधपुर में चिड़ियाटूँक पहाड़ी (पंचेटिया पर्वत) पर स्थित है। इसका निर्माण 15वीं शताब्दी राव जोधा ने 1459 ईस्वी में करवाया। मोर की आकृति का होने के कारण इस किले को मयूरध्वज गढ़ या मोरध्वज गढ़ तथा गढ़ चिंतामणि भी कहते हैं। |
Q8. हवामहल का निर्माण किसने करवाया था?
(A) सवाई जयसिंह
(B) सवाई मानसिंह
(C) सवाई माधोसिंह
(D) सवाई प्रताप सिंह
Answer: D
NOTE: हवा महल का निर्माण महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने सन् 1799 में कराया था। लालचंद उस्ता इसके वास्तुकार हैं। हवा महल कुल पांच मंजिला इमारत हैं जिसमें से पहली मंजिल को शरद मंदिर दूसरी को रतन मंदिर तीसरी को विचित्र मंदिर चौथी को प्रकाश मंदिर एवं पांचवी को हवामहल कहा जाता है। |
Q9. निम्न में से किस नृत्य में किसी भी वाद्य यंत्र का प्रयोग नहीं किया जाता है?
(A) वालर नृत्य
(B) घूमर नृत्य
(C) चंग नृत्य
(D) गेर नृत्य
Answer: A
NOTE: वालर नृत्य गरासिया जनजाति द्वारा किया जाने वाला नृत्य है। यह नृत्य स्त्री-पुरुष द्वारा मिलकर किया जाता है। इस नृत्य को बिना वाद्य यंत्र के धीमी गति से किया जाता है। |
Q10. भारतीय लोक कला मण्डल की स्थापना किसने की थी।
(A) मंगला चौधरी
(B) आदित्य मेहता
(C) देवीलाल सामर
(D) डा. रामानंद तिवारी
Answer: C
NOTE: भारतीय लोक कला मंडल उदयपुर में स्थित एक सांस्कृतिक संस्था है, जिसकी स्थापना 22 फ़रवरी 1952 को परम्परात्मक कला रूपों के संरक्षण और संवर्धन के उद्देश्य से पद्मश्री देवीलाल सामर ने की थी। |
Q11. नवल संप्रदाय की मुख्य पीठ स्थित है –
(A) शाहपुरा में
(B) साबला में
(C) जोधपुर में
(D) रेण में
Answer: C
यह भी जरूर पढ़ें: राजस्थान के प्रमुख मीरा मंदिर
Q12. ‘टड्डा’ आभूषण पहना जाता है:
(A) बाजू में
(B) गले में
(C) सिर पर
(D) कमर में
Answer: A
Q13. धाती, मारवाड़ी की एक उप-बोली, राजस्थान के किस क्षेत्र में बोली जाती है?
(A) बूंदी
(B) बाड़मेर
(C) प्रतापगढ़
(D) सीकर
Answer: B
Q14. चौथ माता किस जनजाति की आराध्य देवी है?
(A) डामोर
(B) कंजर
(C) गरासिया
(D) सांसी
Answer: 2
चौथमाता मंदिर चौथ का बरवाड़ा (सवाईमाधौपुर) में स्थित है। चौथमाता कंजर जनजाति की आराध्य देवी है। |
Q15. दिलवाड़ा मंदिर स्थित है-
(A) आबू पर्वत
(B) श्री महावीर जी
(C) जैसलमेर
(D) उदयपुर
Answer: A
यह भी जरूर पढ़ें: राजस्थान की झीलों एवं बाँध से संबंधित प्रश्न
Q16. आबू में जैन मंदिर विमलवसहि के निर्माणकर्ता हैं-
(A) तेजपाल
(B) विमल शाह
(C) धरणाक शाह
(D) वस्तुपाल
Answer: B
NOTE: विमलवसहि मंदिर का निर्माण गुजरात के सोलंकी महाराजा भीमदेव के मंत्री एवं सेनापति विमल शाह ने महान शिल्पकार कीर्तिधर के निर्देशन में 1031 ई. में करवाया था। यह मंदिर जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव (आदिनाथ) का है। यह देलवाड़ा का प्राथमिक मंदिर है। |
Q17. राजस्थान का एकमात्र काष्ट महल कहां पर है?
(A) झालावाड़
(B) अलवर
(C) उदयपुर
(D) पुष्कर
Answer: A
काष्ठ निर्मित ‘रैन बसेरा’ महल झालावाड़ का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल था। |
Q18. निम्नलिखित में से कौन सा (लोकदेवी – स्थान) सुमेलित नहीं हैं?
(A) शीतला माता – चाकसू
(B) आई माता – ओसियां
(C) शिला देवी – आमेर
(D) दधिमति माता – गोठ मंगलोद
Answer: B
- आई माता का मंदिर बिलाड़ा जोधपुर में स्थित है।
Q19. गीदड़ नृत्य होता है-
(A) शेखावाटी में
(B) ढूंढा़ड़ में
(C) वागड़ में
(D) मेवाड़ में
Answer: A
- गीदड़ नृत्य राजस्थान के शेखावटी क्षेत्र में प्रसिद्ध है।
Q20. विनय विलास महल कहां स्थित है?
(A) उदयपुर
(B) अलवर
(C) मंडोर
(D) सूरतगढ़
Answer: B
राजस्थान कला व संस्कृति महत्वपूर्ण प्रश्न: Click Here – download