RPSC 2nd Grade Teacher Answer Key 21 December 2022 (GK GS)

Q81. कान्हेड़दे-प्रबन्ध के रचयिता हैं?

(1) चंदबरदाई

(2) पदमनाभ

(3) नरपति नाल्ह

(4) जयानक

Answer: 2

Q82. निम्नांकित में से रामस्नेही संप्रदाय की सिहंथल शाखा के प्रवर्तन सतं कौन थे?

(1) हरिराम दास

(2) रामदास

(3) संतोष दास

(4) स्वामी रामचरण

Answer: 1

Q83. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प विवाह की रस्म से संबंधित नहीं है?

(1) बंदोली

(2) समेला

(3) कर्णवेध

(4) कंकण बंधन

Answer: 3

Q84. संकटकाल में कौन सा किला मेवाड़ के राजपरिवार का आश्रय स्थल रहा है?

(1) अचलगढ़

(2) बसन्ती दुर्ग

(3) कुंभलगढ़

(4) मचान दुर्ग

Answer: 3

Q85. निम्नांकित में से राजस्थान के किस चित्रकला शैली पर सर्वाधिक मुग़ल प्रभाव दृष्टिगोचर होता है?

(1) जयपुर शैली

(2) बूंदी शैली

(3) मेवाड़ शैली

(4) मारवाड़ शैली

Answer: 1

Q86. मंशी त्रिलोकचंद माथुर का संबंध निम्नलिखित में से किस प्रजामंडल से रहा है?

(1) बीकानेर प्रजामंडल

(2) करौली प्रजामंडल

(3) जयपुर प्रजामंडल

(4) मारवाड़ प्रजामंडल

Answer: 2

Q87. निम्नांकित में से कौन सा विकल्प का संबंध पोमचा से है?

(1) वस्त्र

(2) मिठाई

(3) संस्कार

(4) आभूषण

Answer: 1

Q88. मुगल शासक अकबर के समय में बीकानेर के शासक रायसिंह निम्नलिखित में से किस सैन्य अभियान में शामिल नहीं थे?

(1) बलोचिस्तान

(2) कंधार

(3) बंगाल

(4) काबुल

Answer: 3

Q89. भारत के संविधान के निम्नांकित अनुच्छेदों में से किस में यह उल्लेख किया गया है कि, ” किसी राज्य के राज्यपाल की पदावधि के दौरान उसकी गिरफ्तारी या कारावास के लिए किसी न्यायालय से कोई आदेशिका नहीं निकाली जाएगी?

(1) 361(2)

(2) 361 (3)

(3) 361- अ

(4) 361 (1)

Answer: 2

Q90. थार महोत्सव का आयोजन निम्नलिखित में से किस स्थान पर किया जाता है?

(1) जोधपुर

(2) बीकानेर

(3) बाड़मेर

(4) जैसलमेर

Answer: 3

Q91. करवा चौथ मनाई जाती है-

(1) भाद्रपद कृष्ण चतुर्थी

(2) कार्तिक कृष्ण चतुर्थी

(3) कार्तिक शुक्ल चतुर्थी

(4) श्रावण कृष्ण चतुर्थी

Answer: 2

Q92. राजस्थान के मुख्यमंत्रियों में निम्नलिखित में से कौन भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति (1962) के सदस्य रहे हैं?

(1) टीकाराम पालीवाल

(2) हरिदेव जोशी

(3) बरकतुल्लाह खान

(4) जगन्नाथ पहाड़िया

Answer: 1

Q93. राजस्थान के निम्नांकित मुख्य सचिव में से किस ने अपने कार्यकाल के दौरान अधिकतम संख्या में मुख्यमंत्री के साथ कार्य किया?

(1) एस. एल. खुराना

(2) अरुण कुमार

(3) मीठालाल मेहता

(4) वी. बी. एल. माथुर

Answer: 4

Q94. राजभवन राजस्थान में ‘इनफॉर्मास ‘ पोर्टल किस राज्यपाल के कार्यकाल के दौरान प्रारंभ किया गया?

(1) कलराज मिश्र

(2) कल्याण सिंह

(3) अंशुमान सिंह

(4) प्रतिभा देवी सिंह पाटिल

Answer:

Q95. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

राज्यपाल का नाम               मुख्यमंत्री का नाम

(1) ओ. पी.मेहरा – शिवचरण माथुर

(2) निर्मल चंद जैन – अशोक गहलोत

(3) अंशुमान सिंह – वसुंधरा राजे

(4) डॉ.संपूर्णानंद – मोहनलाल सुखाड़िया

Answer: 3

Q96. राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की किस धारा के तहत सरकार को किसी पंचायती राज संस्था को विघटित करने की शक्ति प्राप्त है?

(1) 93

(2) 94

(3) 95

(4) 92

Answer: 2

Q97. भारत के संविधान के निम्नांकित में से कौन से अनुच्छेद के तहत राजस्थान का महाधिवक्ता राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही में भाग ले सकता है?

(1) 176

(2) 177

(3) 178

(4) 175

Answer: 2

Q98. निम्नलिखित में से कौन-सी राजस्थान विधानसभा में कटौती प्रस्ताव की ग्राहतो कि शर्त नहीं है?

(1) उसमें विशेषाधिकार का प्रश्न उठाया

(2) उसमें वर्तमान विधियों का संशोधन या निरीसन करने के लिए सुझाव नहीं दिए जाएंगे

(3) वह उस विषय को निर्देश नहीं करेगी जो मुख्यतया राज्य सरकार का विषय नहीं हो

(4) उसका संबंध केवल एक माँग से होगा

Answer: 1

Q99. निम्नांकित में से कौन राजस्थान लोक सेवा आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष के पद पर नहीं रहे हैं?

(1) एस.एस. टाक

(2) एच. एन. मीणा

(3) जे. पी. पिलानिया

(4) एल. एल. जोशी

Answer: 3

Q100. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के निम्नांकित सदस्यों में से कौन सबसे कम कार्यकाल अवधि के लिए पद पर रहे हैं?

(1) नमो नारायण मीणा

(2) आर. के. आकोदिया

(3) बी. एल. जोशी

(4) जस्टिस अमरसिंह गोदरा

Answer: 1

Leave a Comment

x