RPSC 2nd Grade Teacher Answer Key 21 December 2022 (GK GS)

Q61. चोकला नस्ल है:

(1) बकरी

(2) गोवंश

(3) ऊँट

(4) भेड़

Answer: 4

Q62. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला है-

(1) करौली

(2) राजसमंद

(3) जैसलमेर

(4) बाड़मेर

Answer: 3

Q63. चौथ माता किस जनजाति की आराध्य देवी है?

(1) डामोर

(2) कंजर

(3) गरासिया

(4) सांसी

Answer: 2

Q64. दिलवाड़ा मंदिर स्थित है-

(1) आबू पर्वत

(2) श्री महावीर जी

(3) जैसलमेर

(4) उदयपुर

Answer: 1

Q65. राजस्थान के अरावली पर्वतों की निम्नलिखित चोटियों को उनकी ऊंचाई के आधार पर आरोही क्रम अनुसार व्यवस्थित करें

A. तारागढ़

B. अचलगढ़

C. कमलनाथ

D. रघुनाथगढ़

(1) D B A C

(2) A C D B

(3) C A B D

(4) A B C D

Answer: 2

Q66. राजस्थान के किस जिले से कर्क रेखा गुजरती है?

(1) बांसवाड़ा

(2) धौलपुर

(3) उदयपुर

(4) बाँरा

Answer: 1

Q67. मेजा बांध किस नदी पर स्थित है?

(1) चंबल नदी

(2) लूनी नदी

(3) कोठारी नदी

(4) बनास नदी

Answer: 3

Q68. परिवर्ती क्षेत्र विकास उपागम (MADA) किस वर्ष में प्रारंभ किया गया?

(1) 1974-75

(2) 1969-70

(3) 1971-72

(4) 1978-79

Answer: 4

Q69. प्राक् – हडप्पा युगीन संस्कृति ____ में प्राप्त हुई है।

(1) आहड़

(2) कालीबंगा

(3) बालाथल

(4) गणेश्वर

Answer: 2

Q70. उत्तर गुप्तकालीन शंख लिपि में लिखे लेख मिले हैं-

(1) बैराठ में

(2) आहड़ में

(3) ओजियान में

(4) गिलूणड में

Answer: 1

Q71. निम्नलिखित में से कौन सा युद्ध महाराणा सांगा और बाबर के मध्य हुआ था?

(1) खानवा का युद्ध

(2) पानीपत का युद्ध

(3) तराइन का युद्ध

(4) चंदेरी का युद्ध

Answer: 1

Q72. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना वर्ष_____ में आरम्भ कि गई थी?

(1) 2005

(2) 2007

(3) 2011

(4) 2001

Answer: 2

Q73. राजस्थान के निम्नलिखित में से कौन से जिलों में उष्णकटिबंधीय शुष्क पतंजलि बन पाए जाते हैं?

(1) उदयपुर बांसवाड़ा कोटा

(2) बीकानेर नागौर चूरू

(3) सीकर झुंझुनू जालौर

(4) जैसलमेर बाड़मेर पाली

Answer: 2

Q74. सुमेलित कीजिए

(A) राजपूताना मध्य भारत सभा       (i) 1910

(B) राजस्थान सेवा संघ                     (ii) 1920

(C) मारवाड़ सेवा संघ                  (iii) 1919

(D) आचार् सुधारिणी सभा                            (iv) 1918

     A   B   C   D

(1) iv  iii  ii   i

(2) iii   iv  i  ii

(3)ii   i  iv  iii

(4) i  ii   iiii   iv

Answer: 1

Q75. मत्स्य संघ में कुल रियासतें थी?

(1) 7

(4) 8

(3) 4

(4) 2

Answer: 3

Q76. आबू में जैन मंदिर विमलवसहि के निर्माणकर्ता हैं-

(1) तेजपाल

(2) विमल शाह

(3) धरणाक शाह

(4) वस्तुपाल

Answer: 2

Q77. निम्नलिखित में से 1857 की क्रांति में कौन से युद्ध में जोधपुर का पोलिटिकल एजेंट मैशन मारा गया था?

(1) कोठारिया का युद्ध

(2) चेलावास का युद्ध

(3) नसीराबाद का युद्ध

(4) नीमच का युद्ध

Answer: 2

Q78. अजमेर नगर बसाया-

(1) गोविंदराज ने

(2) पृथ्वीराज चौहान

(3) अजय राज ने

(4) अर्णोराज ने

Answer: 3

Q79. जयपुर के कौन से शासक स्वयं संगीताचार्य थे?

(1) प्रताप सिंह

(2) सवाई सिंह

(3) माधो सिंह

(4) मान सिंह

Answer: 1

Q80. गीदड़ नृत्य होता है-

(1) शेखावाटी में

(2) ढूंढा़ड़ में

(3) वागड़ में

(4) मेवाड़ में

Answer: 1

Leave a Comment

x