पाली तहसील को सुखा या अभावग्रस्त घोषित किया: मानसूनी वर्षा का वितरण असामान्य रहने से किसानों की फसलों को काफी नुकसान होता है। इसमें अधिक वर्षा से जल भराव या बाढ़ आने से अथवा कम वर्षा से सूखे की स्थिति होना है। ऐसे में किसानों को काफी नुकसान होता है।
किसानों को होने वाले इस नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत की जाती है। इस कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सूखे से प्रभावित किसानों को कृषि आदान-अनुदान का भुगतान करने के लिए पाली जिले की पाली तहसील को अभावग्रस्त घोषित किया है।
राज्य सरकार द्वारा नवम्बर महीने में पाली तहसील में सूखे से खरीफ फसल (संवत् 2079) को हुए नुकसान को देखते हुए विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए गए थे।
गिरदावरी रिपोर्ट के अनुसार पाली तहसील के 92 गांवों की गिरदावरी की गई थी, जिनमें से 91 गांवों में 50 प्रतिशत से अधिक फसल खराबा बताया गया है। रिपोर्ट के आधार पर पाली जिले की पाली तहसील को मध्यम श्रेणी का सूखाग्रस्त घोषित किया गया है।
Source: kisansamadhan