WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Current Affairs 2022 MCQ December

Q11. भरतपुर में आयोजित ‘ 26वें महारानी किशोरी दंगल ‘ में राजस्थान केसरी का खिताब किसने जीता है?

(a) गामिनी चाहर

(b) ईला अरुण

(c) सुमन शर्मा

(d) सरिता मोर

Answer: C

Q12. 1 दिसंबर, 2022 को विश्व एड्स दिवस पर थीम क्या रखी गई है?

(a) Yoga For Humanity

(b) Safer Food, Better Health

(c) Lifelong First Aid

(d) Equalize (समानता)

Answer: D

यह भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs 2022: MCQ October


Q13. 65वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में राजस्थान के किस खिलाडी ने 2 पदक जीते हैं?

(a) अवनी लखेरा

(b) मोनिका जाखड

(c) विवान कपूर

(d) वेदिका शर्मा

Answer:  B

Q14. नई दिल्ली में आयोजित 65वें राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में राजस्थान के किन खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीता है?

(a) अवनी लखेरा, विवान कपूर

(b) विवान कपूर, दिव्यांश पंवार

(c) मोनिका जाखड, वेदिका शर्मा

(d) कविता सिहाग, मुकेश चौधरी

Answer: B

Q15. राज्य सरकार द्वारा लागू‘त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था’हेतु बूंदी जिले में किस दिन को निश्चित किया गया है?

(a) गुरुवार

(b) सोमवार

(c) शुक्रवार

(d) मंगलवार

Answer: A

Q16. हाल ही में प्रारंभ हुई ‘मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना’ के संबंध में कौन-सा कथन सत्य है?

(a) यह उद्योग एवं वाणिज्य विभागद्वारा संचालित है।

(b) योजना का लाभ 3,300 राजस्थानी निवासियों को जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष हो।

(c) योजना के तहत 15 लाख रुपए तक के लघु वाणिज्य वाहन क्रय कर सकते हैं।

(d) उपयुक्त सभी सत्य हैं।

Answer: D

Q17. ‘म्हरो स्वस्थ गांव और म्हरो ढाणी योजना’ के संबंध में कौन-सा/से कथन सत्य हैं?

(a) यह पायलट प्रोजेक्ट नगवाड़ा गांव, मकराना तहसील नागौर से शुरू होगा।

(b) इसका उद्देश्य राजस्थान के प्रवासी डॉक्टर द्वारा अपने गांव में PHC बनवाना है।

(c) इनमें डॉक्टर और स्टाफ लगाने की जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की रहेगी।

(d) उपयुक्त सभी कथन सत्य हैं।

Answer: D

Q18. FICCI ने राजस्थान के किस खिलाड़ी को ‘ पैरा स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ ईयर 2022 पुरस्कार से नवाजा है?

(a) कृष्णा नागर

(b) देवेन्द्र झाझड़िया

(c) अवनी लेखरा

(d) सुंदर गुर्जर

Answer: C

अन्य बिंदु

  • मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से वर्ष 2021 में अवनी लेखरा को सम्मानित किया गया है
  • पद्मश्री – वर्ष 2022 में अवनी लेखरा को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है
  • कृष्णा नागर – कृष्णानागर एक बैडमिंटन खिलाड़ी हैं जिन्होंने टोक्यो पैरा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता है एवं गौरव खन्ना इनके कोच हैं

Q19. आईआईटी जोधपुर द्वारा किस संस्थान के साथ मिलकर उद्योग अकादमी उत्तर शिक्षा केंद्र स्थापित किया जाएगा?

(a) NABARD

(b) ISRO

(c) DRDO

(d) BARC

Answer: C

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) रक्षा मंत्रालय के अधीन एक एजेंसी है। जिसकी स्थापना 1958 में हुई थी। इसका मुख्यालय दिल्ली में है।

Q20. जयपुर की जीवन रेखा के नाम से प्रसिद्ध ‘द्रव्यवती नदी परियोजना के लिए मेंटेनेंस और सफाई के लिए किसके साथ समझौता हुआ है?

(a) COAL India Ltd.

(b) JICA

(c) TATA Group

(d) Cairn India Ltd.

Answer: C

NOTE: अरावली वनीकरण परियोजना,  राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता , राजस्थान वनीकरण एवं जैव विविधता संरक्षण परियोजना का संचालन JICA द्वारा किया जा रहा है

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!