Rajasthan Current Affairs 2022 MCQ December (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ दिसंबर 2022): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स दिसंबर 2022 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। करंट अफेयर्स सिलेबस का सबसे महत्वपूर्ण खंड है।
Rajasthan Current Affairs 2022 MCQ December
Q1. राजस्थान के किस जिले में मिशन आर्य के तहत ‘ समझ स्पर्श री’अभियान चलाया जा रहा है?
(a) अलवर
(b) जोधपुर
(c) दौसा
(d) नागौर
Answer:
दौसा कलेक्टर चौधरी ने महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण को लेकर जिले में मिशन आर्या को चुन रखा है। उनके नवाचार में अलग-अलग मुद्दे हैं, इन्हीं में से ‘समझ स्पर्श री कैंपेनिंग में गुड टच, बेड टच की थीम पर काम किया।
चाँद बावड़ी– दौसा जिले में स्थित है। 9वीं शताब्दी में निर्मित इस बावड़ी का निर्माण राजा मिहिर भोज (जिन्हें कि चांद नाम से भी जाना जाता था) ने करवाया था, और उन्हीं के नाम पर इस बावड़ी का नाम चांद बावड़ी पड़ा।
यह भी जरूर पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ अगस्त 2023
Q2. गोवा में आयोजित 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के ‘NFDC फिल्म बाजार ‘ में राजस्थान की किस शार्ट फिल्म का प्रदर्शन किया गया है?
(a) टर्टल
(b) शंखनाद
(c) वॉशिंग मशीन
(d) विलिंग द बॉल
Answer: C
Q3. राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों हेतु सरकार के किस संस्थान ने हेलीकॉप्टर टैक्सी सेवा शुरू करने की घोषणा की है?
(a) सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग (DIPR)
(b) राजस्थान वन विभाग
(c) भारतीय थल सेना
(d) राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC)
Answer: D
राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC)
मुख्यालय – जयपुर
राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (RTDC) राज्य में पर्यटन को विकसित करने के लिए 1978 में स्थापित राजस्थान सरकार की एक संस्था है।
Q4. हाल ही में भारत के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी एमएमआर बुलेटिन के अनुसार राजस्थान ने देश में सर्वाधिक कितने अंकों की गिरावट दर्ज की है?
(a) 113
(b) 97
(c) 28
(d) 141
Answer: C
अन्य बिंदु
मातृत्व मृत्यु दर 2018 -20 – 97 (भारत के सापेक्ष)
मातृत्व मृत्यु दर 2018 -20 – 113 (राजस्थान के सापेक्ष)
Q5. हाल ही में राजस्थान के युवाओं ने मिलकर देश का पहला कानूनी और वित्तीय सेवाओं के समाधान हेतु कौन सा पोर्टल बनाया है?
(a) लॉ समाधान
(b) बाल स्वराज
(c) न्याय रो साथी
(d) RALSA-22
Answer: A
हाल ही में पश्चिमी राजस्थान के जिले जयपुर के 3 युवा ( गौरव, आयुष, प्रणव) ने मिलकर देश का पहला कानूनी और वित्तीय सेवाओं के समाधान हेतु ‘ लॉ समाधान ‘ पोर्टल बनाया है।
यह भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ November 2022
Q6. 30 नवंबर 2022 को राज्य स्तरीय ट्रांसजेंडर उत्सव का शुभारंभ कहां किया गया है?
(a) बीकानेर
(b) बूँदी
(c) जयपुर
(d) अलवर
Answer: D
हाल ही में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 30 नवंबर 2022 को राज्य स्तरीय पर अलवर में ट्रांसजेंडर उत्सव का शुभारंभ किया गया है। एवं इसी के साथ कहा गया है कि वर्ष 2023 में ट्रांसजेंडर उत्सव का आयोजन कोटा में किया जाएगा।
NOTE: जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय – ट्रांसजेंडर को एडमिशन देने वाला पहला विश्वविद्यालय
Q7. राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा ‘कुंभलगढ़ महोत्सव‘ का आयोजन कब किया जा रहा है?
(a) 10 से 12 दिसंबर 2022
(b) 1 से 3 दिसंबर 2022
(c) 7 से 9 दिसंबर 2022
(d) 4 से 6 दिसंबर 2022
Answer: B
मेवाड़ के महाराणा कुंभा द्वारा बनाये गए कुंभलगढ़ किले में 1-3 दिसंबर तक यह तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव मनाया जाता है। यह महोत्सव राजस्थान के अलग-अलग पहलुओं को दिखाता है। जिसमें मुख्य रूप से कला और संस्कृति, लाइट और साउंड शो, प्रदर्शनियां आदि शामिल हैं।
Q8. राजस्थान का पहला स्वचालित रूप से रोप – वे कहां बनाया जा रहा है?
(a) सुंधा माता जालोर मन्दिर, जालोर
(b) खोले के हनुमानजी मंदिर, जयपुर
(c) मंशापूर्ण करणीमाता, उदयपुर
(d) सावित्री माता मन्दिर, पुष्कर
Answer: B
खोले के हनुमान जी- जयपुर शहर के खोले के हनुमान जी मंदिर परिसर में प्रदेश का पहला स्वचालित और जयपुर का सबसे बड़ा पेसेंजर रोप-वे का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस रोप-वे का नाम अन्नपूर्णा माता रोप-वे होगा जो कि प्रदेश का पांचवां और जयपुर जिले का सामोद हनुमानजी रोप-वे के बाद दूसरा रोप-वे होगा।
यह भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 2022: विगत परीक्षा में आए हुए प्रश्न
Q9. पश्चिमी सीमा पर पहली बार थल सेना, वायु सेना और बीएसएफ ने किस संकल्प के तहत संयुक्त अभ्यास किया है?
(a) शक्ति
(b) ईस्टर्न ब्रिज
(c) संयुक्त राष्ट्र
(d) शत्रुनाश
Answer: C
Q10. भूमिहीन कृषि श्रमिकों को कौशल विकास और क्षमता निर्माण का प्रशिक्षण देने हेतु राज्य सरकार पैसे बजट 2022-23 में घोषित कौन सा कार्यक्रम प्रारंभ करेगी?
(a) राजस्थान कृषि श्रमिक संबल मिशन
(b) राजस्थान जैविक खेती मिशन
(c) राजस्थान कृषि तकनीक मिशन
(d) मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना
Answer: A
राजस्थान कृषि श्रमिक संबल मिशन के तहत जिले के भूमिहीन कृषि श्रमिकों का कौशल विकास एवं क्षमता निर्माण में बढ़ोतरी के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।
यह ट्रेनिंग दो दिवसीय की होगी। प्रत्येक शिविर में 30 कृषि श्रमिक शामिल होंगे।