मरिएम वेबस्टर ने वर्ष 2022 के लिए शब्द ‘गैसलाइटिंग’ को वर्ड ऑफ ऑफ द ईयर घोषित किया: दुनिया के जाने माने प्रकाशक ‘मरिएम वेबस्टर’ ने वर्ष 2022 के लिए एक शब्द ‘गैसलाइटिंग’ (Gaslighting) को वर्ड ऑफ ऑफ द ईयर घोषित किया है। शब्दकोश में इस शब्द को इस प्रकार परिभाषित किया गया है: “विशेष रूप से अपने स्वयं के लाभ के लिए किसी को व्यापक रूप से गुमराह करने का कार्य या अभ्यास।”
गैसलाइटिंग का अर्थ
गैसलाइटिंग का अर्थ किसी के साथ मनोवैज्ञानिक स्तर पर लंबे समय तक खेलने से है, ताकि पीड़ित व्यक्ति स्वयं के विचारों की वैधता और स्वयं के वास्तविक बोध पर संदेह करने लगे। गैसलाइटिंग एक काॅरपोरेट चालबाजी भी हो सकती है ताकि जनता को भ्रमित किया जा सके। आसान भाषा में गैसलाइटिंग, किसी के साथ मनोवैज्ञानिक तौर पर धोखा करना है।
किसी व्यक्ति के साथ छल करते हुए या उसपर हावी होते हुए वास्तविकता पर सवाल करने को मनोवैज्ञानिक गैसलाइटिंग कहते हैं।
मनोवैज्ञानिक तरीके से किसी से बात करते हुए उसके अस्तित्व पर, उसकी सच्चाई पर, उसके फैसलों या फिर उसकी यादों पर सवाल खड़ा करना गैसलाइटिंग के दायरे में आता है।
यह शब्द एक भावनात्मक दुरुपयोग है. प्रेम में या शादीशुदा जिंदगी में इस तरह के व्यवहार से व्यक्ति पूरी तरह टूट जाता है. वह खुद को मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस करता है।
1938 में अस्तित्व में आया था यह शब्द
गैस लाइट के माध्यम से यह शब्द 80 साल पहले 1938 में ही अस्तित्व में आ गया था, गैस लाइट एक नाटक है जिसे पैट्रिक हैमिल्टन ने लिखा है। इस नाटक पर 1940 के दशक में दो फिल्में बनीं।
वर्ष 2022 के टॉप 5 शब्द
- आलेगार्च: यूक्रेन पर रूसी हमले से निकला शब्द. इसका अर्थ होता है उच्च कुलीन. सत्तात्मक शासनतंत्र के अधिकारी के लिए भी इसका इस्तेमाल होता है।
- ओमीक्रोन: यह कोरोना वायरस का एक वेरिएंट है. यूनानी अल्फाबेट में इस लेटर का उल्लेख मिलता है. अल्फा, बीटा, गामा आदि इसी अल्फाबेट का हिस्सा हैं. ग्रेटर नोएडा में इसी आधार पर इलाकों के नाम भी रखे गए थे।
- कोडीफाई: गर्भपात के अधिकार को संघीय कानून में बदल देना।
- क्वीन कंसर्ट: इसी नाम से महाराजा चार्ल्स की पत्नी कैमिला को जाना जाता है।
- रेड: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मार-ए-लागो स्थित घर में तलाशी को लेकर अधिक चर्चा में रहा।