मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं नि:शुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारंभ: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 29 नवंबर, 2022 को जयपुर में मुख्यमंत्री निवास से ‘मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना’ एवं ‘मुख्यमंत्री नि:शुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना’ का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना
- इस योजना के तहत मिड – डे मील स्कीम के तहत राजस्थान के सभी राजकीय विघालयो, मदरसों एंव विशेष प्रशिक्षण संस्थानों में, कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के विद्यार्थियों को सप्ताह मे मंगलवार एंव शुक्रवार को मिल्क पाउडर से तैयार दूध उपलब्ध करवाया जायेगा ताकि सभी विद्यार्थियो का शारीरिक पोषण व स्वास्थ्य सशक्तिकऱण किया जा सकें,
- कक्षा 1 से लेकर 5 वीं तक के विद्यार्थियों को 15 ग्राम पाउडर मिल्क से तैयार 150 मि.ली तैयार दूध प्रदान किया जायेगा,
- कक्षा 6 से लेकर 8 वीं तक के विद्यार्थियों को 20 ग्राम पाउडर मिल्क से तैयार 200 मि.ली तैयार दूध प्रदान किया जायेगा,
- इस दूध मे, विशेष तौर पर स्वाद बढ़ाने के लिए चीनी को मिलाया जायेगा ताकि विद्यार्थी खुशी – खुशी इस दूध को पी सकें और अन्त मे, आपको बता दें कि, इस योजना की कुल लागत 476.44 करोड़ रुपय होगी आदि।
यह भी जरूर पढ़ें: इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
मुख्यमंत्री नि:शुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना
- इस योजना के तहत कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म के तौर पर फैब्रिक के कुल 2 सेट नि – शुल्क प्रदान किये जायेगे,
- सभी विद्यार्थियों को अपने – अपने यूनिफॉर्म सिलाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी,
- ताजा मिले आंकड़ो के अनुसार, हम आपको बता दें कि, इस योजना के मुताबिक राज्य के कुल 67 लाख 58 हजार विद्यार्थी लाभान्वित होंगे और
- अन्त मे, आपको बता दें कि, इस योजना के तहत कुल 500.10 करोड़ रुपयो की राशि को खर्च किया जायेगा आदि।
- अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से राजस्थान सरकार द्धारा जारी विद्यार्थियों के सतत व सर्वांगिन विकास के लिए जारी दो सरकारी योजनाओं की पूरी विस्तृत जानकारी आपको प्रदान की ताकि आप इस योजना से परिचित हो सकें।
इस अवसर पर अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना तथा नि:शुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना के लोगो का अनावरण किया तथा राज्य के शिक्षा में बढ़ते कदम के तृतीय फेज के मोबाइल ऐप, दक्षता आधारित डिजिटल रिपोर्ट कार्ड तथा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों में बाल वाटिका की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ के पोस्टर का विमोचन भी किया।
यह भी जरूर पढ़ें: मिशन बुनियाद कार्यक्रम का शुभारंभ