Rajasthan Nursing Officer/Pharmacist Recruitment 2022 – Apply Online for 3309 Post

Rajasthan Nursing Officer/Pharmacist Recruitment 2022 – Apply Online for 3309 Post: राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट भर्ती 2022 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान के लिये राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (शीफ), जयपुर द्वारा नॉन टीएसपी एरिया के लिए नर्सिंग ऑफिसर के 1250 पदों एवं 39 सहरिया बैकलॉग पदों एवं फार्मासिस्ट के TSP एवम् नॉन टीएसपी एरिया के लिये 2020 पदों (1927 + 93 बैकलॉग) के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन मांगे गए है। ऑनलाईन आवेदन 24 नवंबर 2022 को शाम 4:00 बजे शुरू होंगे। आप 23 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। (विज्ञापित पदों की संख्या में कमी /वृद्धि की जा सकती है) इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए Rajasthan Nursing and Pharmacist Recruitment 2022 Notification को जरूर देखें।

Rajasthan Nursing Officer/Pharmacist Recruitment 2022 - Apply Online for 3309 Post-https://myrpsc.in

Rajasthan Nursing Officer/Pharmacist Recruitment 2022-Overview

Concerned OfficerState Institute of Health & Family Welfare, Rajasthan
Name of the PostNursing Officer and Pharmacist
Total Number of Vacancies3309
Eligible Age Limit18 – 40 years
Application Starts From24th November 2022
Application Form Deadline23rd December 2022
Application Correction ChargesRs. 200/-
Authority Websitewww.sihfwrajasthan.com or www.rajswasthya.nic.in

Rajasthan Nursing and Pharmacist Recruitment 2022 पदों का विवरण

राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट भर्ती 2022 नॉन टीएसपी एरिया के लिए नर्सिंग ऑफिसर के 1250 पदों एवं 39 सहरिया बैकलॉग पदों एवं फार्मासिस्ट के TSP एवम् नॉन टीएसपी एरिया के लिये 2020 पदों (1927 + 93 बैकलॉग) के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन मांगे गए है। राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट भर्ती 2022 के लिए इतने पद रखे गए है। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन मध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan Nursing and Pharmacist Recruitment 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता

नर्सिंग आफिसर पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता

  • Senior Secondary or its equivalent.
  • GNM Course or its equivalent qualification from an institute recognized by the State Government.
  • Registered in Rajasthan Nursing Council.
  • अधिमान्य योग्यता:- देवनागरी लिपि में हिन्दी भाषा का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।

फार्मासिस्ट पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता

  • Diploma in Pharmacy; and
  • Registered as pharmacist in Rajasthan Pharmacy Council.
  • अधिमान्य योग्यता:- देवनागरी लिपि में हिन्दी भाषा का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान ।

Rajasthan Nursing and Pharmacist Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा

  • राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा के संबंध में राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधीनस्थ सेवा नियम 1965 (यथा संशोधित) के नियम 10 के रूल्स लागू होंगे।
  • इस भर्ती के लिए आयु सीमा की गणना दिनांक 01/01/2023 को आधार मानकर की जाएगी।
  • इसमें दिनांक 01/01/2022 को न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिये।
  • इस भर्ती के लिएअभ्यर्थी जन्मतिथि हेतु सैकेण्डरी की अंकतालिका की प्रति एवं अंकतालिका में जन्मतिथि अंकित न होने पर सैकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र (Certificate), जिससे जन्मतिथि प्रमाणित होती हो, अपलोड करना होगा।

Application Fee

The candidates are obliged to submit the SIHFW Nursing Officer Pharmacist Application Fee to complete the application process. You will submit the fee online using the available payment options at the application portal. The amount of the application fee has been categorized by the candidate’s category. Check below the fee amount that you have to submit for the Rajasthan Swasthya Vibhag Recruitment 2022:

Candidate’s CategoryFee Amount
General and BC (Creamy Layer)Rs. 500/-
OBC, EBC and EWS (Non-Creamy Layer)Rs. 350/-
SC/ST/ Disabled Candidates/ Separated and Widowed Women (Including candidates with family income lower than 2.50 lakhs in Rajasthan)Rs. 250/-
SC/ST (TSP Area and Saharia Tribal Caste of Rajasthan)Rs. 250/-

Rajasthan Nursing and Pharmacist Recruitment 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट भर्ती 2022 के लिए उक्त पद हेतु ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने से पूर्व अभ्यर्थी को सलाह दी जाती है की इस हेतु दिये गये दिशा-निर्देशों, संबंधित सेवा नियमों आदि का अध्ययन आवश्यक रूप से कर भर्ती में आवेदन हेतु पात्रता सुनिश्चित करने के बाद ही ऑनलाईन आवेदन करे।
  • सबसे पहले इस भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन करने के लिये अभ्यर्थियों को राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (शीफ) की वैबसाईट अथवा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की वैबसाईट पर दिये गये लिंक को क्लिक करना होगा
  • इसके बादऑनलाईन आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। जिसमें दिये गये दिशा-निर्देशों को सावधानी पूर्वक पढ़ने के पश्चात ही ऑनलाइन फार्म को भरें।
  • अभ्यर्थियों के ऑनलाईन आवेदन पत्र पूर्णतया भरने के उपरान्त एवं आवेदन शुल्क का भुगतान करने पर आवेदन पत्र क्रमांक (Application I.D) जनरेट होगा, जिसे अपने पास सुरक्षित रखें एवं किसी से साझा (शेयर) न करे।
  • अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क सहित किसी भी प्रकार का शुल्क रिफण्ड नहीं किया जायेगा।

Rajasthan Nursing and Pharmacist Recruitment 2022 के लिए चयन प्रक्रिया

राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक योग्यता, व्यवसायिक परीक्षा, अनुभव आधारित देय bonus, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल के आधार पर किया जाएगा। अभ्यर्थी इसकी विस्तृत जानकारी अधिकारिक विज्ञप्ति से प्राप्त कर सकते हैं।

Rajasthan Nursing and Pharmacist Recruitment 2022 के लिए अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

  • Rajasthan Nursing and Pharmacist Recruitment 2022 के लिए समस्त अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया से संबंधित नवीनतम सूचनाओं / निर्देशों के लिए नियमित रूप से शीफू की वैबसाईट अथवा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की वैबसाईट का नियमित रूप से अवलोकन करते रहें।
  • आवेदक द्वारा Online Application Form में अंकित मोबाईल नम्बर व ई-मेल आई.डी. पर ही आवश्यकता पड़ने पर SMS / E-Mail के माध्यम से भर्ती संबंधी सूचना दी जा सकेगी। ऑनलाईन आवेदन में अंकित मोबाईल नम्बर व ई-मेल आई.डी. बदलने / बन्द होने / नेटवर्क समस्या होने पर सूचना प्राप्त नहीं होने पर अभ्यर्थी की स्वयं की जिम्मेदारी होगी। अतः आवेदक फार्म में दिये गये मोबाइल नम्बर / ई-मेल आई.डी. के पते में परिवर्तन नहीं करें।
  • आवेदक अपना ऑनलाईन आवेदन-पत्र ध्यानपूर्वक भरे आवेदक अपना ऑनलाईन आवेदन-पत्र अन्तिम रूप से भरने से पूर्व उसकी समस्त प्रविष्टियों से आश्वस्त हो लें कि सभी प्रविष्टियां सही-सही भरी गई हैं। आवेदक द्वारा आवेदन में भरी गई प्रविष्टियों तथा अपलोड किए गए दस्तावेजों के आधार पर शीकू द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। यदि आवेदक द्वारा भरी गई सूचना के आधार पर वह अपात्र पाया जाता है तो उसका ऑनलाईन आवेदन-पत्र अस्वीकृत कर दिया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी।
  • शीफू / विभाग अभ्यर्थियों द्वारा की गई ऑनलाईन प्रविष्टियों एवं अपलोड किए गए दस्तावेजों का सत्यापन बिना अभ्यर्थी को पूर्व सूचना दिए किसी भी समय एवं किसी भी स्तर से करवाने हेतु स्वतंत्र होगा।
  • अभ्यर्थी निर्धारित समय सीमा में आवेदन की अन्तिम दिनांक का इन्तजार किये बिना अपना ऑनलाईन आवेदन करें, अन्यथा किसी प्रकार की कोई नेटवर्क समस्या के लिए शीफ/ विभाग जिम्मेदार नहीं होकर अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगा।

Apply OnlineClick Here  
Official NotificationClick Here  
Official WebsiteClick Here  

FAQs

What is the pay matrix level of the Rajasthan Nursing Officer/Pharmacist Recruitment 2022?

The pay matrix level is as follows:
Nursing Officer-Level-11
Pharmacist- Level-10

What will be the probation period of the selected candidates in the recruitment?

The probation period of the selected candidates in the recruitment will be of 2 years.

Is the application fees refundable if a candidate wants to withdraw their application?

No, the application fee is non-refundable if a candidate wants to withdraw their application.

Leave a Comment

x