राजस्थान किसान आंदोलन से संबंधित प्रश्न (Question)

Q41. बरड़ किसान आन्दोलन को संगठित करने वाला राजस्थान सेवा संघ हाड़ौती की शाखा का नेता कौन था?

(A) रामनारायण चौधरी

 (B) विजयसिंह पथिक

 (C) स्वामी गोपालदास

 (D) नयनूराम शर्मा

Answer: D

Q42. विजयसिंह पथिक किस आंदोलन से सम्बन्धित थे?

(A) जाट आंदोलन

(B) किसान आंदोलन

(C) जनजाति आंदोलन

(D) मेव आंदोलन

Answer: B

Q43. 1919 में ‘राजस्थान सेवा संघ’ की स्थापना कहां की गयी?

(A) बिजौलिया

(B) वर्धा

(C) अजमेर

(D) जयपुर

Answer: B

व्याख्या- विजय सिंह पथिक ने रामनारायण चौधरी व हरिभाई किंकर के साथ मिलकर 1919 में वर्धा में राजस्थान सेवा संघ की स्थापना की। इस संस्था ने राजनीतिक चेतना के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Q44. किसके नेतृत्व में शेखावटी किसान आंदोलन में महिलाओं ने भाग लिया?

(A) किशोरी देवी

(B) उत्तमा देवी

(C) रमा देवी

(D) दुर्गा देवी

Answer: A

व्याख्या- शेखावाटी के ग्राम कटराथल में अप्रैल 1934 में किसान सभा के नेता हरलाल सिंह खर्रा की पत्नी किशोरी देवी के नेतृत्व में हजारों (10,000) जाट महिलाओं ने किसान आंदोलन में भाग लिया।

Leave a Comment

x