WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान किसान आंदोलन से संबंधित प्रश्न (Question)

Q31.  ‘ऊपरमाल किसान पंचबोर्ड’ की स्थापना कब की गई?

(A) 1915

(B) 1916

(C) 1917

(D) 1918

Answer: C

व्याख्या- 1917 में, सावन-अमावस्या के दिन विजय सिंह पथिक द्वारा उपरामल पंच बोर्ड (13 सदस्य) का गठन किया गया था। सन् 1916 में साधु सीताराम दास के अनुरोध पर विजय सिंह पथिक बिजोलिया किसान आंदोलन में शामिल हुए और इस आंदोलन का नेतृत्व संभाला। 1918 में, विजय सिंह ने बंबई में गांधीजी से मुलाकात की और उन्हें इस आंदोलन से अवगत कराया।

Q32.  राजस्थान के भीलों के लिए गोविंद गुरू द्वारा गठित सामाजिक-धार्मिक संगठन निम्नलिखित में से कौन सा है?

(A) संप सभा

(B) ब्रह्म समाज

(C) ग्राम सभा

(D) आत्मीय सोसाइटी

Answer: A

Q33. 1916 में निम्नलिखित में से किसने बिजोलिया किसान पंचायत का आयोजन किया था?

(A) नानजी पटेल

(B) विजय सिंह पथिक

(C) माणिक लाल वर्मा

(D) मदन मोहन मालवीय

Answer: B

Q34. किस समाचारपत्र के माध्यम से विजयसिंह ने बिजौलिया किसान आन्दोलन को भारत में चर्चित बनाया?

(A) यंग इन्डिया

(B) मराठा

(C) प्रताप

(D) केसरी

Answer: C

व्याख्या- प्रताप समाचारपत्र कानपुर से 1910 ई. में प्रकाशित किया। इसके प्रकाशक गणेश शंकर विद्यार्थी थे। इसमें बिजौलिया किसान आंदोलन की घटना को प्रकाशित किया था।

Q35. कथन (अ): 1938 में विभिन्न राज्यों में प्रजामंडलों की स्थापना हुई।

कारण (ख): 1938 में कांग्रेस ने राज्यों में चल रहे स्वतंत्रता आन्दोलनों के प्रति सहानुभूति प्रकट की।

विकल्प –

(A) अ गलत है और ख सही है।

(B) अ सही है और ख गलत है।

(C) अ व ख दोनों सही है, और ख, अ की ठीक व्याख्या करता है।

(D) अ व ख दोनों सही है, और ख, अ की ठीक व्याख्या नहीं करता है।

Answer: C

Q36.  नानक भील व देवलाल गूजर का संबंध निम्नलिखित में से किससे था?

(A) बिजौलिया किसान आन्दोलन

(B) बुन्दी किसान आन्दोलन

(C) मेवाड भील आन्दोलन

(D) बेगू किसान आन्दोलन

Answer: B

Q37. किसान पंचायतों को मजबूत बनाने की दृष्टि से किस वर्ष ‘पूर्वी मेवाड परिषद’ की स्थापना की गयी ?

(A) 1930

(B) 1915

(C) 1922

(D) 1931

Answer: C

Q38. निम्नलिखित में से कौन बिजौलिया किसान आन्दोलन से संबंधित द्वितीय जाॅच आयोग के सदस्य नहीं थे?

(A) रमाकान्त मालवीय

(B) ठाकुर राजसिंह

(C) मेहता तख्तसिंह

(D) बिन्दुलाल भट्ठाचार्य

Answer: D

व्याख्या- 1920 में मेवाड़ ने ठाकुर राज सिंह रामाकांत मालवीय तख्त सिंह मेहता के नेतृत्व में एक आयोग गठित किया गया। जिसमें माणिक्य लाल वर्मा के नेतृत्व में 15 सदस्य समिति ने मुलाकात की।

Q39. निम्नलिखित में से गलत युग्म की पहचान कीजिए –

(A) बिजोलिया आन्दोलन – माणिक्यलाल वर्मा

(B) राजस्थान सेवा संघ – हरिभाई किंकर

(C) सिरोही प्रजामंडल – देशराजसिंह

(D) मारवाड़ किसान आन्दोलन – राधाकृष्ण तात

Answer: C

Q40. ट्रेंच कमीशन किस किसान आंदोलन से संबंधित है?

(A) अलवर किसान आंदोलन

(B) मेव किसान आंदोलन

(C) बेगू किसान आंदोलन

(D) जाट किसान आंदोलन

Answer: C

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!