Q21. “तिवारा कर” वसूला जाता था –
(A) दूसरे राज्यों से व्यापार पर
(B) कृषि उत्पादों पर
(C) दिवाली और होली जैसे पर्वों पर
(D) औद्योगिक उत्पादों पर
Answer: C
Q22. बिजौलिया किसान आंदोलन के प्रणेता निम्न में से कौन थे?
(A) केसरी सिंह बारहठ
(B) जमनालाल बजाज
(C) अर्जुनलाल सेठी
(D) विजय सिंह पथिक
Answer: D
Q23. बरड़ (बूंदी) के किसान आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया?
(A) विजय सिंह पथिक
(B) जयनारायण व्यास
(C) गोपालदास
(D) नैनूराम शर्मा
Answer: D
यह भी जरूर पढ़ें: राजस्थान एकीकरण से संबंधित प्रश्न
Q24. राजस्थान में सर्वाधिक दीर्घकाल तक चलने वाला किसान आन्दोलन था?
(A) बेंगू किसान आन्दोलन
(B) अलवर किसान आन्दोलन
(C) बूंदी किसान आन्दोलन
(D) बिजौलिया किसान आन्दोलन
Answer: D
व्याख्या- बिजोलिया किसान आंदोलन 1897-1941 तक चला इसे भारत का पहला अहिंसात्मक किसान आंदोलन माना जाता है।
Q25. किस वर्ष नीमूचणा (अलवर) दुखांत घटना हुई?
(A) 1925
(B) 1926
(C) 1927
(D) 1924
Answer: A
Q26. मानगढ़ नरसंहार कब हुआ था?
(A) 17 नवंबर, 1913
(B) 13 अक्टूबर, 1913
(C) 21 जनवरी, 1914
(D) 23 मार्च, 1914
Answer: A
Q27. एकी आंदोलन के नेता कौन थे जो 1920 में वर्तमान राजस्थान और गुजरात के आदिवासी बहुल सीमा क्षेत्रों में आंदोलनरत थे?
(A) विजय सिंह पथिक
(B) मोतीलाल तेजावत
(C) प्रकाश चंद्र
(D) सज्जन सिंह
Answer: A
Q28. बेगूं किसान आंदोलन किस वर्ष में शुरू हुआ था?
(A) 1913 में
(B) 1912 में
(C) 1931 में
(D) 1921 में
Answer: D
Q29. नीमूचणा हत्याकाण्ड, जिसे गांधीजी ने ‘जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड से भी वीभत्स’ कहा है, कब हुआ?
(A) 14 मई, 1925
(B) 14 मई, 1926
(C) 14 जुलाई, 1925
(D) 14 जुलाई, 1926
Answer: A
Q30. किस आन्दोलन के दौरान जागीरदार व किसानों के मध्य हुए समझौते को बोल्शेविक की संज्ञा दी गई?
(A) अलवर किसान आन्दोलन
(B) बेगूं किसान आन्दोलन
(C) बिजौलिया किसान आन्दोलन
(D) दूधवा-खारा किसान आन्दोलन
Answer: B