WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Forest Guard Answer Key 2022 | 12 November 2022 – 1st Shift

Q61. विग्रहराज रचित रचना ‘हरकेली’है –

(A) नाटक

(B) उपन्यास

(C) काव्य

(D) अभिलेख

Answer: A

 Q62. लालनाथ जी निम्नलिखित में से किस संप्रदाय के संत थे?

(A) गूदड़ सम्प्रदाय

(B) नवल सम्प्रदाय

(C) जसनाथी सम्प्रदाय

(D) विश्नोई सम्प्रदाय

Answer: C

Q63. बिलाडा का संबंध किस लोक देवी से है?

(A) सकराय माता

(B) करणी माता

(C) आई माता

(D) जीण माता

Answer: C

Q64. खुंगाली, आभूषण शरीर के किस भाग में पहना जाता है?

(A) कमर

(B) हाथ

(C) नाक

(D) गला

Answer: D

Q65. चित्रकार निसारदीन और साहिबदीन किस चित्रकला शैली से संबंधित थे?

(A) बीकानेर

(B) जयपुर

(C) मेवाड़

(D) बूंदी

Answer: C

Q66. पन्ना मीना का कंड स्थित है –

(A) उदयपुर में

(B) नाथद्वारा में

(C) जयपुर में

(D) जैसलमेर में

Answer: C

Q67. राजस्थान की निम्नलिखित में से कौन सी झील को रामसर वेटलैंड कन्वेंशन में शामिल किया गया है?

(A) जयसमंद

(B) आना सागर

(C) सांभर

(D) पचपदरा

Answer: C

Q68. निम्नलिखित में से कौनसा (पुरातात्विक स्थल – नदी) सुमेलित नहीं है?

(A) जोधपुरा – साबी

(B) ओझियाना – खारी

(C) कालीबंगा – घग्गर

(D) बलाथल – कांतली

Answer: D

Q69. किस लोक देवता का मंदिर लूनी नदी के किनारे स्थित है?

(A) पाबूजी

(B) तेजाजी

(C) मल्लीनाथ जी

(D) हड़बूजी

Answer: C

Q70. ‘रागमाला’ किस शैली का प्रसिद्ध चित्र है?

 (A) देवगढ़ शैली

(B) नाथद्वारा शैली

(C) चावण्ड शैली

(D) उदयपुर शैली

Answer: D

Q71. ‘आगीबाण’ के सम्पादक थे –

(A) जयनारायण व्यास

(B) हरिभाऊ उपाध्याय

(C) रामनारायण चौधरी

(D) ऋषिदत्त मेहता

Answer: A

Q72. सूची-| को सूची-|| से सुमेलित कीजिये और सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से करिये –

पर्यटन केन्द्र – जिला

(a) जसवन्त थड़ा (i) उदयपुर

(b) लालगढ़ महल (ii) बूंदी

(c) फूल सागर महल (iii) जोधपुर

(d) जगदीश मंदिर (iv) बीकानेर

 कूट –

(A) (a)-(iii), (b)-(i), (c)-(ii), (d)-(iv)

 (B) (a)-(i), (b)-(ii), (c)-(i), (d)-(iv)

 (C) (a)-(iii), (b)-(iv), (c)-(ii), (d)-(i)

 (D) (a)-(iv), (b)-(iii), (c)-(ii), (d)-(i)

Answer: C

Q73. राजस्थान की एस.डी.जी. रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की जाती है?

(A) आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय

(B) प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग

(C) जनगणना कार्य निदेशालय, राजस्थान

(D) कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग

Answer: A

Q74. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की अवधि है –

(A) 3 वर्ष

(B) 5 वर्ष

(C) 7 वर्ष

(D) 10 वर्ष

Answer: B

Q75. राजस्थान की जलवायु के बारे में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सही कूट चुनिए –

(i) पूर्व से पश्चिम की ओर एवं दक्षिण से उत्तर की ओर वर्षा की मात्रा घटती जाती है।

(ii) रेत की अधिकता के कारण दैनिक व वार्षिक तापान्तर अधिक पाया जाता है।

(iii) ग्रीष्म ऋतु में उच्च दैनिक तापमान 49°C तक पहुंच जाता है।

 कूट –

(A) (i) तथा (ii) सत्य हैं

(B) (i) तथा (iii) सत्य हैं

(C) (ii) तथा (iii) सत्य हैं

(D) (i), (ii) तथा (iii) सत्य हैं

Answer: D

Q76. भीलों के वस्त्रों के संदर्भ में, ‘फेटा’ है –

(A) पुरुषों का एक प्रकार का आभूषण

(B) एक प्रकार का सिर का वस्त्र (पगड़ी)

 (C) एक प्रकार का बालकों का वस्त्र

(D) ओढ़ने वाला मोटा लबादा

Answer: B

Q77. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिये कट से कीजिए –

(1) लूनी बेसिन गोड़वार प्रदेश के नाम से भी जाना जाता है।

(2) गिरवा’ उदयपुर बेसिन की विशिष्ट आकृति है, जो मेवाड़ प्रदेश में है।

(3) घग्गर का मैदान चूरू जिले में स्थित है।

 कूट –

(A) 1, 2 और 3

 (B) 1 और 2

 (C) 2 और 3

 (D) 1 और 3

Answer: B

Q78. सांसी जनजाति के लोग राजस्थान के किस जिले में मुख्य रूप से पाये जाते हैं?

 (A) करौली

(B) धौलपुर

(C) अलवर

(D) भरतपुर

Answer: D

Q79. कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(A) Aw – सीकर, चूरू

(B) Bshw- बाड़मेर, जालौर

(C) Bwhw – जैसलमेर, पश्चिमी बीकानेर

(D) Cwg -अरावली के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र

Answer: A

Q80. गौवंश की कौनसी नस्ल ‘मालाणी’ भी कहलाती है?

(A) कांकरेज

(B) राठी

(C) थारपारकर

(D) गिर

Answer: C

1 thought on “Rajasthan Forest Guard Answer Key 2022 | 12 November 2022 – 1st Shift”

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!