WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Forest Guard Answer Key 2022 | 12 November 2022 – 1st Shift

Rajasthan Forest Guard Answer Key 2022 | 12 November 2022 – 1st Shift: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 12 -13 नवंबर 2022 को किया जाएगा।। RSMSSB Forest Guard Paper 1st की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक तथा RSMSSB Forest Guard Paper 2nd  की परीक्षा शाम 2:30 बजे से 04:30 बजे तक आयोजित की जाएगी ।

Rajasthan Forest Guard Answer Key 2022 | 12 November 2022 - 1st Shift-https://myrpsc.in/

Rajasthan Forest Guard Answer Key 2022

Exam: – RSMSSB वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2022

Exam Organizer: – Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)

Exam Shift: – First Shift (Morning shift) – 10 AM to 12 PM

Exam Date: – 12/11/2022

Official Website:  rsmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Forest Guard Answer Key 12 November 2022

(A) (1-i)

(B) (1+i)

(C) 1

(D) 0

Answer: D

Q2. एक रेलगाड़ी 60 कि.मी./घण्टा की एक समान चाल से चल रही है। यह 15 सेकंड में एक रेलवे प्लेटफॉर्म को पार करती है। यदि प्लेटफार्म की लंबाई 130 मीटर है, तो ट्रेन की लंबाई है –

(A) 160 मीटर

(B) 120 मीटर

(C) 140 मीटर

(D) 250 मीटर

Answer: B

Answer: A

Answer: D

Answer: B

Q6. 8 छात्रों की औसत आयु 11 वर्ष है। यदि 15 और 17 वर्ष की आयु के 2 और विद्यार्थी सम्मिलित हों, तो उनका औसत होगा –

(A) 13 वर्ष

(B) 12 वर्ष

(C) 14 वर्ष

(D) 15 वर्ष

Answer: B

Q7. 10 पुरुष एक कार्य को 15 दिनों में पूरा कर सकते है और 15 महिलाएं उसी कार्य को 12 दिनों में पूरा कर सकती हैं। यदि सभी 10 पुरुष और 15 महिलाएं एक साथ कार्य करें, तो कार्य कितने दिनों में पूरा होगा?

 (A) 6 ⅔ दिन

(B) 8 ⅓ दिन

(C) 7 ⅔ दिन

(D) 6 ⅓ दिन

Answer: A

Q8. दो संख्याओं का गुणनफल 6760 है और उनका महत्तम समापवर्तक (H.C.F.) 13 है। ऐसे कितने जोड़े बन सकते

(A) 2

 (B) 3

 (C) 4

 (D) केवल एक

Answer: A

Q9. यदि हम किसी भिन्न को स्वयं से गुणा करें और गुणनफल को उसके व्युत्क्रम के वर्ग से भाग दें, तो प्राप्त भिन्न 18 26/27 है। मूल भिन्न है –

(A) 8/27

 (B) 2 ⅔

 (C) 1 ⅓

 (D) 1 ½

Answer: *

Answer: B

Answer: D

Q12. 252 ₹ A, B और C में बांटे जाते हैं, ताकि A का हिस्सा, B और C के हिस्सों के योग का 5/7 वां है और B का हिस्सा, A और C के हिस्सों के योग का 5/9 वां है। C का हिस्सा बराबर है –

(A) 105₹

(B) 90 ₹

(C) 57₹

(D) 45 ₹

Answer: C

Q13. चीनी की कीमत में 20% की कमी एक गृहिणी को 240 ₹ में 6 कि.ग्रा. अधिक चीनी खरीदने में सक्षम बनाती है। चीनी की प्रति कि.ग्रा. मूल कीमत क्या है?

 (A) 10 ₹ प्रति कि.ग्रा.

 (B) 8 ₹ प्रति कि.ग्रा.

 (C) 6 ₹ प्रति कि.ग्रा.

 (D) 5 ₹ प्रति कि.ग्रा.

Answer: A

Q14. PQR की दो माध्यिकाएँ PS और RTG पर समकोण पर प्रतिच्छेद करती हैं। यदि PS = 9 से.मी. और 56 से.मी. है, तो RS की लंबाई है –

(A) 10 से.मी.

 (B) 6 से.मी.

 (C) 5 से.मी.

 (D) 3 से.मी.

Answer: C

Q15. एक व्यापारी अपने माल पर 80% अधिक का अंकन करता है और 25% की छूट देता है। इसके अलावा अपना माल बेचते समय वह 10% वजन कम देता है। व्यापारी का शुद्ध लाभ क्या है?

 (A) 50%

 (B) 35%

 (C) 45%

 (D) 55%

Answer: A

Q16. “RADAR” का पूर्ण रूप है –

(A) रेडियो डिटेक्शन एंड रेंजिंग

(B) रेडी एडवांस्ड एप्लायंस फॉर रेंजिंग

(C) रेंज डिटेक्शन एप्लायंस फॉर एयरप्लेन रेंजिंग

(D) रेडी एडवांस्ड एयरप्लेन रेंजिंग

Answer:  A

Q17. कॉलम-I (वैज्ञानिक) को कॉलम-II (डिस्कवरी) से सुमेलित कीजिए और कॉलम के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –

कॉलम-I                कॉलम-II

 (a) गोल्डस्टीन    (i) परमाणु सिद्धांत

(b) चाडविक       (ii) प्रोटॉन

(c) जे.जे. थॉम्पसन (iii) न्यूट्रॉन

(d) जॉन डाल्टन     (iv) इलेक्ट्रॉन

 कूट –

(A) (a)-(ii), (b)-(iii), (c)-(iv), (d)-(i)

 (B) (a)-(ii), (b)-(iv), (c)-(iii), (d)-(i)

 (C) (a)-(i), (b)-(iv), (c)-(iii), (d)-(ii)

 (D) (a)-(i), (b)-(iii), (c)-(iv), (d)-(ii)

Answer:  A

Q18. निम्नलिखित में से कौन सा जलशुष्कक का सबसे अच्छा उदाहरण है?

(A) सिलिका जेल

(B) पॉलीस्टाइरीन

(C) सोडियम क्लोराइड

(D) सोडियम कार्बोनेट

Answer:  A

Q19. कथन I – मिट्टी का तेल और पिघला मोम जलने के समय वाष्पित होकर ज्वाला का निर्माण करते हैं।

 कथन II – पदार्थ जो जलने के समय वाष्पित होते हैं ज्वाला देते हैं।

 कूट –

(A) दोनों ही कथन व्यष्टितः सत्य हैं और कथन II, कथन I का सही स्पष्टीकरण है

(B) दोनों ही कथन व्यष्टितः सत्य हैं, किन्तु कथन II, कथन I का सही स्पष्टीकरण नहीं है

(C) कथन I सत्य है, किन्तु कथन II असत्य है

(D) कथन I असत्य है, किन्तु कथन II सत्य है

Answer:  A

Q20. हल्दी के किस भाग से हल्दी पाउडर पा जाता है?

(A) सूखे प्रकंद से

(B) सूखे जल से

(C) सीधे फल से

(D) बीज से

Answer: A

1 thought on “Rajasthan Forest Guard Answer Key 2022 | 12 November 2022 – 1st Shift”

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!