Q61. वागड़ी राजस्थान के किस क्षेत्र में बोली जाती है?
(A) उदयपुर एवं राजसमंद
(B) डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा
(C) जयपुर एवं सीकर
(D) जोधपुर एवं बीकानेर
Answer: B
Q62. एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) कार्यक्रम के तहत जयपुर से निम्नलिखित में से किस उत्पाद को चिन्हित किया गया है?
(A) चाँदी के बर्तन
(B) ब्लू पॉटरी
(C) डावू प्रिन्ट
(D) रत्न और आभूषण
Answer: B
Q63. निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(A) चम्बल परियोजना – राजस्थान और मध्य प्रदेश
(B) माही बजाज सागर परियोजना – राजस्थान और गुजरात
(C) इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना – राजस्थान और उत्तर प्रदेश
(D) भाखड़ा-नांगल परियोजना – राजस्थान, पंजाब और हरियाणा
Answer: C
Q64. बीकानेर के अनूपसिंह को औरंगजेब ने किस उपाधि से सम्मानित किया था?
(A) माही रखब
(B) माही सराव
(C) माही जहाँ
(D) माही मरातव
Answer: D
Q65. निम्नलिखित में से किसने करौली को अपनी राजधानी बनाया?
(A) अर्जुनपाल द्वितीय
(B) नरसिंहपाल
(C) धर्मपाल द्वितीय
(D) विजयपाल प्रथम
Answer: C
Q66. राजरत्नाकर का लेखक कौन था?
(A) सदाशिव
(B) पं. जीवाधार
(C) राज शेखर
(D) रणछोड़ भट्ट
Answer: A
Q67. किसी विद्युत धारावाही सीधी लंबी परिनालिका के भीतर चुंबकीय क्षेत्र –
(A) इसके सिरे की ओर जाने पर घटता है।
(B) इसके सिरे की ओर जाने पर बढ़ता है।
(C) सभी बिंदुओं पर समान होता है।
(D) शून्य होता है।
Answer: C
Q68. मालाणी पहाड़ी ___ में स्थित है।
(A) जालौर-पाली
(B) जालौर-बाड़मेर
(C) पाली-जोधपुर
(D) पाली-बाड़मेर
Answer: B
Q69.‘ताल छापर’ अभयारण्य ____ के लिए प्रसिद्ध है-
(A) मोर
(B) भालू
(C) कृष्ण मृग
(D) बाध
Answer: C
Q70. राजस्थान का कौन सा मेला आदिवासियों का कुम्भ कहलाता है?
(A) परबतसर मेला
(B) पुष्कर मेला
(C) बेणेश्वर मेला
(D) रामदेवजी मेला
Answer: C
Q71.‘डबोक’ हवाई अड्डा ___ जिले में स्थित है-
(A) राजसमंद
(B) उदयपुर
(C) बांसवाड़ा
(D) डूंगरपुर
Answer: B
Q72. निम्नलिखित में से किस किले को ‘मयूरध्वज गढ़’ भी कहा जाता है?
(A) मेहरानगढ़
(B) रणथम्भौर का किला
(C) तारागढ़
(D) लोहागढ़
Answer: A
Q73. अगस्त 2022 में राजस्थान सरकार ने जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिये किस देश के साथ भागीदारी की है?
(A) जर्मनी
(B) डेनमार्क
(C) स्वीडन
(D) फ्रान्स
Answer: B
Q74. निम्नलिखित में से किसने कालीबंगा सभ्यता की खोज की?
(A) रतन चन्द्र अग्रवाल
(B) एच.डी. सांकलिया
(C) वी.एन. मिश्र
(D) अमलानन्द घोष
Answer: D
Q75. निम्नलिखित में से कौन सा अभयारण्य राजस्थान में स्थित नहीं ?
(A) सीता माता
(B) शेरगढ
(C) रामसागर
(D) मानस
Answer: D
Q76. देवनारायणजी का मुख्य पूजा स्थल _____ में स्थित है-
(A) आसींद
(B) श्रीनगर
(C) परबतसर
(D) भिनाय
Answer: A
Q77.‘राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता परियोजना’ किसके द्वारा प्रायोजित है?
(A) एशियन विकास बैंक
(B) विश्व बैंक
(C) विश्व व्यापार संगठन
(D) जापान अंतरराष्ट्रीय को-ऑपरेशन एजेंसी
Answer: D
Q78. त्रिपुरा सुन्दरी का मन्दिर कहाँ स्थित है?
(A) भदाना (कोटा)
(B) तलवाड़ा (बांसवाडा)
(C) अकोला (चित्तौड़गढ़)
(D) तनोट (जैसलमेर)
Answer: B
Q79. सबसे ज्यादा दिमागी क्षमता निम्न में से किस मानव जीवाश्म में पाई जाती है?
(A) निएंडरथल मानव
(B) जावा मानव
(C) पेकिंग मानव
(D) क्रोमैग्नान मानव
Answer: A
Q80. नाथ प्रशस्ति राजस्थान की किस रियासत से सम्बन्धित है ?
(A) जयपुर
(B) मेवाड़
(C) जैसलमेर
(D) मारवाड़
Answer: B
Q81. इन्सुलिन हार्मोन का स्राव करती है –
(A) ब्रूनर ग्रंथि
(B) यकृत
(C) लैंगरहैन्स की द्वीपिकाएँ की β कोशिकाएँ
(D) लैंगरहैन्स की द्वीपिकाएँ की ɑ कोशिकाएँ
Answer: C
Q82. राजस्थान के किस शहर में राष्ट्रीय संचारी रोग केन्द्र (एन.सी.डी.सी.) स्थित है?
(A) जोधपुर
(B) अलवर
(C) अजमेर
(D) जयपुर
Answer: B
Q83. राजस्थान के किस जिले में ‘आनासागर’ झील स्थित है?
(A) अजमेर
(B) उदयपुर
(C) राजसमंद
(D) अलवर
Answer: A
Q84. निम्नलिखित में से कौन सी रैडक्लिफ रेखा के रूप में जानी जाती है?
(A) भारत-पाकिस्तान सीमा
(B) भारत अफगानिस्तान सीमा
(C) भारत-म्यांमार सीमा
(D) भारत-नेपाल सीमा
Answer: A
Q85. जयपुर में मीनाकारी की कला महाराजा मानसिंह I द्वारा ____ से लाई गई।
(A) लाहौर
(B) बलूचिस्तान
(C) बंगाल
(D) चीना
Answer: A
Q86. राज्य सड़क, सुरक्षा संस्थान राजस्थान के किस शहर में स्थापित किया जायेगा?
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) कोटा
(D) जोधपुर
Answer: A
Q87. कक्षा 1 – 8 के छात्रों के बीच सीखने के परिणामों को बढ़ाने के लिए राजस्थान स्कूली शिक्षा परिषद् (आर.सी.एस.ई.) ने किस एन.जी.ओ. के साथ 5 साल के लिये एक समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किये हैं ?
(A) सम्पर्क फाउन्डेशन
(B) उड़ान फाउन्डेशन
(C) यशोदा फाउन्डेशन
(D) प्रथम फाउन्डेशन
Answer: A
Rajasthan Forester Questions Paper 2022 Second Shift
Question Paper | Answer Key |
Download | Official Answer Key |