Q41.‘माही सुगंधा’___ फसल की किस्म है-
(A) गेहूँ
(B) मक्का
(C) चावल
(D) कपास
Answer: C
Q42. गैबसागर झील कहाँ स्थित है?
(A) अजमेर
(B) माउंट आबू
(C) डूंगरपुर
(D) बांसवाड़ा
Answer: C
Q43. विषाणु मुक्त पादप प्राप्त किये जाते हैं-
(A) कलिका संवर्धन से
(B) अण्डाशय संवर्धन से
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) विभज्योतक संवर्धन से
Answer: A
Q44. सिरोही राज्य के साथ अंग्रेजों ने संधि कब की थी?
(A) 1818 ई.
(B) 1822 ई.
(C) 1823 ई.
(D) 1817 ई.
Answer: C
Q45. जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया व माइंस एवं जियोलोजी विभाग के खनिज खोज कार्य की आरंभिक रिपोर्ट के अनुसार राज्य के बांसवाड़ा व रजिसमंद में ____ के विशाल भण्डार मिले हैं।
(A) मैंगनीज़
(B) ताँबा
(C) जिप्सम
(D) पोटाश
Answer: A
Q46. उदयपुर के राजमहल में ‘चितेरों की ओवरी’ की स्थापन किसने की?
(A) महाराणा अमरसिंह
(B) महाराणा जगतसिंह
(C) महाराणा जयसिंह
(D) महाराणा उदयसिंह
Answer: B
Q47. निम्नलिखित में से किसने ‘भारतीय प्राचीन लिपिमाला’ नामक ग्रंथ की रचना की?
(A) श्यामलदास
(B) गौरीशंकर हीराचन्द ओझा
(C) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
(D) दयालदास
(D) दयालदास
Answer: B
Q48. निम्न में से कौन असम्पर्क बल नहीं है?
(A) स्थिर वैद्युत बल
(B) गुरुत्वाकर्षण बल
(C) घर्षण बल
(D) चुम्बकीय बल
Answer: C
Q49. सबसे अधिक आघातवर्ध्य धातु है –
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) लोहा
(D) ऐलुमिनियम
Answer: A
Q50. 1925 में अखिल भारतीय जाट महासभा का अधिवेशन कहाँ आयोजित हुआ?
(A) नागौर
(B) भरतपुर
(C) पुष्कर
(D) सीकर
Answer: C
Q51. अवायुवीय जीवाणु जो असहजीवी नाइट्रोजन स्थिरीकरण में मदद करते हैं, वह है –
(A) एजोटोबेक्टर
(B) एजोमोनास
(C) क्लॉस्ट्रीडियम
(D) क्लोरोबियम
Answer: C
Q52. पोमचा क्या है?
(A) रंगाई की शैली
(B) पद्य शैली
(C) बर्तन गढ़ने की शैली
(D) चित्रकला शैली
Answer: A
Q53. झामर कोटड़ा खानें ____ के लिए जानी जाती हैं।
(A) जिप्सम
(B) बॉक्साइट
(C) अभ्रक
(D) रॉक फास्फेट
Answer: D
Q54. ___₹ प्रति लिटर की प्रोत्साहन राशि मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना में दी जाएगी।
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 4
Answer: C
Q55. टॉडगढ़ रावली वन्यजीव अभयारण्य ____ जिले में स्थित नहीं है।
(A) राजसमंद
(B) टोंक
(C) पाली
(D) अजमेर
Answer: B
Q56. बृहत राजस्थान का ‘राज प्रमुख’ किसे नियुक्त किया गया था?
(A) महाराजा हनुमंतसिंह
(B) महाराजा लक्ष्मणसिंह
(C) महाराव भीमसिंह
(D) महाराजा सवाई मानसिंह
Answer: D
Q57. राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना कब प्रारम्भ की गई थी?
(A) जनवरी 30, 2021
(B) जनवरी 31, 2021
(C) मई 2, 2021
(D) मई 1, 2021
Answer: D
Q58. राजस्थान में किसान आंदोलन के जनक के रूप में किसे जाना जाता है?
(A) विजयसिंह पथिक
(B) झाबर मल शर्मा
(C) गोकुलभाई भट्ट
(D) कोमल कोठारी
Answer: A
Q59. निम्नलिखित में से किस यौगिक में कार्बोक्सिलिक क्रियात्मक समूह (-COOH) उपस्थित होता है?
(A) एस्पिरिन
(B) पिक्रिक अम्ल
(C) बार्बिट्यूरिक अम्ल
(D) एस्कॉर्बिक अम्ल
Answer: A
Q60. निम्नलिखित बीकानेर के शासकों में से किसने खानवा के युद्ध में राणा सांगा की ओर से भाग लिया?
(A) राव कल्याणमल
(B) महाराजा रायसिंह
(C) राव लूणकर्ण
(D) राव बीका
Answer: A