WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Vanpal Answer Key 2022: 6 November 2022 – 2nd Shift

Q21. जयपुर के हवामहल में कितनी मंज़िलें हैं?

(A) चार

(B) पाँच

(C) सात

(D) तीन

Answer: B

हवामहल

  • हवा महल में कुल 953 खिड़कियां स्थित है
  • सवाई प्रताप सिंह के द्वारा 1799 में हवामहल का निर्माण करवाया गया था एवं लालचंद उस्ता इसके वास्तुकार हैं
  • हवा महल के कुल पांच मंजिला इमारत हैं जिसमें से पहली मंजिल को प्रताप मंदिर दूसरी को रतन मंदिर तीसरी को विचित्र मंदिर चौथी को प्रकाश मंदिर एवं पांचवी को हवामहल कहा जाता है

Q22.‘स्माइल’ कार्यक्रम का सम्बन्ध है –

(A) पेंशन वेलफेयर से

(B) शिक्षा क्षेत्र से

(C) उद्योगों से

(D) स्वास्थ्य क्षेत्र से

Answer: B

Q23. किसी कुण्डली में प्रेरित धारा की दिशा का पता लगाया जाता है:

(A) दक्षिणावर्त पेच के नियम द्वारा

(B) फ्लेमिंग के दक्षिण-हस्त के नियम द्वारा

(C) फ्लेमिंग के वाम-हस्त के नियम द्वारा

(D) दक्षिण-हस्त अंगुष्ठ नियम द्वारा

Answer: B

Q24. अचलगढ़ दुर्ग कहाँ स्थित है?

 (A) मांडलगढ़

(B) अलवर

(C) माउंट आबू

(D) गागरोण

Answer: C

Q25. रणखार रिजर्व स्थित है –

(A) जोधपुर में

(B) नागौर में

(C) बीकानेर में

(D) जालौर में

Answer: D

Q26. अर्थव्यवस्था के कृषि क्षेत्र में निम्न में से किसे सम्मिलित नहीं किया जाता है?

(A) पशुपालन

(B) आवास

(C) वानिकी

(D) मत्स्य

Answer: B

Q27. भारत के कुल रेलमार्गों में राजस्थान की कितनी हिस्सेदारी है?

 (A) 15%

 (B) 20%

 (C) 11%

 (D) 10%

Answer: D

Q28.  गोविन्द गुरु ने भीलों एवं गरासियों को किस के माध्यम से संगठित किया?

(A) जरवा सभा

(B) सम्प सभा

(C) मुरिया आन्दोलन

(D) एकी आन्दोलन

Answer: B

Q29. कृपाल सिंह शेखावत का संबंध है –

(A) राजस्थानी कविता से

(B) राजस्थानी ब्लू पोटरी से

(C) राजस्थानी चित्रकला से

(D) राजस्थानी नृत्य से

Answer: B

Q30. सफेद पेंट में सबसे ज़्यादा मिलने वाला सामान्य वर्णक है-

(A) जिंक ऑक्साइड

(B) टाईटेनियम डाइऑक्साइड

(C) जर्कोनियम डाइऑक्साइड

(D) सिलिकन डाइऑक्साइड

Answer: B

Q31. आमेर का जगत शिरोमणि मन्दिर किसकी याद में बनवाया गया था?

(A) उदयसिंह

(B) जयसिंह

(C) प्रतापसिंह

(D) जगतसिंह

Answer: D

Q32. बरड़ का किसान आंदोलन किस रियासत से सम्बंधित है?

(A) बूंदी

(B) सिरोही

(C) जयपुर

(D) मेवाड़

Answer: A

Q33. विश्व आदिवासी दिवस, मनाया जाता है –

(A) 9 अगस्त को

(B) 10 अगस्त को

(C) 7 अगस्त को

(D) 8 अगस्त को

Answer: A

Q34. टेलीमेडिसिन योजना का उद्घाटन किया गया-

(A) झालावाड़ से

(B) बांसवाड़ा से

(C) उदयपुर से

(D) भीलवाड़ा से

Answer: D

Q35. उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में मृदा उर्वरता में अवनयन का प्रमुख क्या कारण है?

(A) जल-भराव

(B) पवन अपरदन

(C) नाली अपरदन

(D) गहन कृषि

Answer: B

Q36. उदयपुर में सहेलियों की बाड़ी का निर्माण किसने करवाया ?

(A) महाराणा राजसिंह

(B) महाराणा फतेहसिंह

(C) महाराणा भूपालसिंह

(D) महाराणा संग्रामसिंह

Answer: D

Q37. चाँदी के आभूषणों की तारकशी के लिए राजस्थान का कौन सा स्थान प्रसिद्ध है?

(A) जालौर

(B) खण्डेला

(C) नाथद्वारा

(D) प्रतापगढ़

Answer: C

Q38. एक निश्चित धन पर समान दर से 3 वर्षों के लिए साधारण ब्याज तथा 2 वर्षों के लिए चक्रवृद्धि ब्याज क्रमशः ₹ 1,200 तथा ₹ 832 हो, तो वार्षिक ब्याज की दर है –

(A) 5%

 (B) 8%

 (C) 10%

 (D) 4%

Answer: B

Q39. एक दो अंकों वाली संख्या उलट जाती है जब उस संख्या का 1/5वाँ भाग इसमें जोड़ा जाता है। उस संख्या का 40% भाग ज्ञात कीजिए।

(A) 20

 (B) 32

 (C) 34

 (D) 18

Answer: D

Q40. राजस्थान का एकीकरण कितने चरण में सम्पन्न हुआ?

 (A) 5

 (B) 6

 (C) 7

 (D) 4

Answer: C

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!