WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान की झीलों एवं बाँध से संबंधित प्रश्न | Rajasthan Lake MCQ in Hindi

Q51. आख्यानों के अनुसार किस झोल का निर्माण देवताओं द्वारा अपने नाखूनों से खोदकर किया गया था?

(a) नक्की झील

(b) पुष्कर झोल

(c) कोलायत झील

(d) बालसमंद झील

Answer: A

व्याख्या – नक्की झील राजस्थान राज्य के सिरोही जिले की माउंट आबू नामक जगह पर स्थित है। नक्की झील राजस्थान की सबसे ऊंची झील मानी जाती है। नक्की झील राजस्थान की एकमात्र ऐसी झील है जो अकसर सर्दियों में जम जाती है।

Q52. किस झील के किनारे सम्राट जहांगीर ने दौलत बाग तथा शाहजहाँ ने बारहदरी का निर्माण करवाया था?

(a) फॉयसागर झील

(b) आनासागर झोल

(c) जयसमंद झोल

(d) सिलीसेढ़ झील

Answer: B

व्याख्या- अजमेर शहर में चौहान शासक अर्णोराज द्वारा निर्मित आनासागर झील पर जहाँगीर ने दौलतबाग व शाहज ने बारहदरी का निर्माण करवाया था।

Q53. राजस्थान की निम्न में से कौनसी झील मीठे पानी की नहीं है?

(a) सिलीसेढ़

(b) फॉयसागर

(c) जयसमंद

 (d) पचपद्रा

Answer: D

व्याख्या – पचपद्रा बालोतरा (बाड़मेर) में स्थित खारे पानी की झील है।

Q54. निम्न में से कौनसी खारे पानी की झील नागौर जिले में नहीं है?

(a) डीडवाना

(b) कुचामन

(c) डेगाना

(d) पचपद्रा

Answer: D

Q55. जयसमंद झील का अन्य नाम (पूर्व नाम) क्या है?

(a) माड

(b) कोठी

(c) ढेबर

(d) ढूँढ

Answer: C

व्याख्या – जयसमंद झील का निर्माण उदयपुर महाराणा जससिंह द्वारा गोमती नदी पर 1887-91 ई. में बाँध बनाकर किया गया।

Q56. निम्न में से कौनसी झील अलवर में स्थित है?

(a) सिलीसेढ़

(b) कायलाना

(c) राजसमन्द

(d) बालसमन्द

Answer: A

Q57. राजस्थान की सबसे पवित्रं झील कौनसी है?

(a) कोलायत

(b) सिलीसेढ़

(c) नक्की

(d) पुष्कर

Answer: D

Q58. मरुस्थल में ‘बुझ झील’ का निर्माण किस नदी पर हुआ?

(a) काँतली

(b) घग्घर

(c) काँकनी

(d) लूनी

Answer: C

Q59. राजसमंद झील का उत्तरी भाग किस नाम से विख्यात है?

(a) नौ चौकी पाल

(b) सात चौकी पाल

(c) चक्री

(d) उत्तरी चौकी पाल

Answer: A

व्याख्या- राजसमन्द झील के उत्तरी भाग को नौ चौकी पाल कहते हैं। यहीं पर 25 शिलालेखों पर राजसिंह प्रशस्ति उत्की है। इसमें मेवाड का इतिहास (संस्कृत में) लिखा है।

Q60. नेहरू गार्डन किस झील में स्थित है?

(a) फतेहसागर

(b) बालसमन्द

(c) पिछोला

(d) नक्की

Answer: A

व्याख्या- फतेहसागर झील राजस्थान के उदयपुर ज़िले में स्थित एक झील है जिसका पुनर्निर्माण महाराणा फतेहसिंह द्वारा करावाया गया था। यह झील पिछोला झील से जुड़ी हुई है। फतेहसागर झील पर एक टापू है जिस पर नेहरू उद्यान विकसित किया गया है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!