WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान की झीलों एवं बाँध से संबंधित प्रश्न | Rajasthan Lake MCQ in Hindi

Q41.  निम्न में से कौनसी झील सिरोही जिले में है?

(a) बुझ झील

(b) गैब सागर

(c) नक्की झील

(d) सूर सागर

Answer: C

व्याख्या – नक्की झील प्रसिद्ध पर्यटन स्थल माउण्ट आबू में है।

Q42.  कौनसा जोड़ा गलत है?

(a) चिलका झील – उड़ीसा

(b) पचपद्रा – बालोतरा

(c) लूणकरणसर झील – कुचामन

(d) साँभर लेक – जयपुर

Answer: C

व्याख्या – लूनकरणसर झील बीकानेर जिले के लूनकरणसर कस्बे में है।

Q43. निम्न में से कौनसी झील खारे पानी की है?

(a) बरेठा बाँध

(b) राजसमंद

(c) लूणकरणसर

(d) बालसमंद

Answer: C

Q44. वह झील कौनसी है, जिसके एक ओर प्रसिद्ध टॉड रॉक (Tod Rock) है?

(a) कोलायत झील (बीकानेर)

(b) उदयसागर झील (उदयपुर)

(c) नक्की झील (माउंट आबू)

(d) राजसमंद झील (राजसमंद)

Answer: C

Q45. राजस्थान की खारे पानी की झीलें किस महासागर का अवशेष मानी जाती हैं?

(a) अरब सागर

(b) हिन्द महासागर

(c) टेथिस सागर

(d) प्रशान्त महासागर

Answer: C

Q46. पिछोला झील किस जिले में है?

(a) अजमेर

(b) कोटा

(c) उदयपुर

(d) जयपुर

Answer: C

Q47. नवलखा झील किस जिले में स्थित है?

(a) कोटा

(b) बूँदी

(c) झालावाड़

(d) सिरोही

Answer: B

Q48. छापरवाड़ा बाँध का संबंध जयपुर से है, तो ताल छापर झील का संबंध किस जिले से है?

(a) चुरू

(b) झुंझुनूँ

(c) टोंक

(d) पाली

Answer: A

व्याख्या – ताल-छापर झील के आस-पास काले हिरणों के लिए प्रसिद्ध ताल छापर अभयारण्य भी स्थित है।

Q49. राजस्थान में खारे पानी की सर्वाधिक झीलें किस जिले में है?

(a) जयपुर

(b) जोधपुर

(c) नागौर

(d) बाड़मेर

Answer: C

व्याख्या – राजस्थान की खारे पानी की झीलें प्रमुख नमक स्त्रोत है। राज्य में सर्वाधिक खारे पानी की झीलें नागौर जिले में पाई जाती है।

Q50. निम्न में से किसका संबंध दौसा से है?

(a) माधोसागर बाँध

 (b) रामगढ़ बाँध

(c) नवलसागर बाँध

(d) मानसागर बाँध

Answer: A

व्याख्या – रामगढ़ बाँध व मानसागर बाँध जयपुर में है तथा नवल सागर बाँध बूँदी जिले में है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!