Rajasthan Vanpal Answer Key 2022: 6 November 2022 – 1st Shift

Q61. निम्नलिखित में से किस लवण में क्रिस्टलन का जल नहीं होता है?

(A) नीला थोथा

(B) धावन का सोडा

(C) खाने का सोडा अथवा मीठा सोडा

(D) जिप्सम

Answer: C

Q62. स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में किस जिले को ‘घर-आधारित नवजात देखभाल’ (एच.बी.एन.सी.) के लिये सम्मानित किया गया?

(A) सीकर

(B) जयपुर

(C) अलवर

(D) अजमेर

Answer: C

Q63. स्त्रियों का आभूषण ‘नेवरी’ शरीर के किस भाग पर पहना जाता है?

(A) पाँव

(B) हाथ

(C) गला

(D) सिर

Answer: A

Q64. भीलवाड़ा में 1944 में किसने महिला आश्रम की स्थापना की?

(A) नारायणीदेवी वर्मा

(B) अंजनादेवी चौधरी

(C) रतन शास्त्री

(D) शांता त्रिवेदी

Answer: A

Q65. रानीखेत रोग किसका सर्वाधिक सामान्य रोग है?

 (A) मत्स्य (मछली)

 (B) मुर्गियाँ

(C) मधुमक्खी

(D) रेशम कीट

Answer: B

Q66. राज्य के प्रथम वर्चुअल कोर्ट का इ-उद्घाटन किसने किया?

(A) अशोक गेहलोत

(B) ओम बिरला

(C) एस. एस. शिन्दे

(D) कलराज मिश्रा

Answer: C

Q67. मेवाड़ में 1881 का भील विद्रोह कहाँ से शुरू हुआ ?

(A) खेरवाड़ा

(B) बारापाल

(C) कोटडा

(D) रिखबदेव

Answer: B

 Q68. ‘दस्तूर कौमवार’ में राजस्थान के किस राज्य से सम्बन्धित वर्णन मिलता है?

(A) बीकानेर

(B) जयपुर

(C) उदयपुर

(D) कोटा

Answer: B

 Q69. जब राजपूताना की रियासतों के साथ 1818 की संधियां हुयी थीं; तब भारत का गवर्नर जनरल कौन था?

(A) लार्ड वेलेजली

(B) लार्ड हेस्टिंग्स

(C) लार्ड विलियम बेंटिक

(D) वारेन हेस्टिंग्स

Answer: B

Q70. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की खोज की थी –

(A) ऑरस्टेड ने

(B) फैराडे ने

(C) बोर ने

(D) एम्पीयर ने

Answer: B

Q71. निम्न में से कौन प्रजामंडल से संबद्ध नहीं रहे ?

(A) जमनालाल बजाज

(B) जय नारायण व्यास

(C) गोकुलभाई भट्ट

(D) गोविंद गुरु

Answer: D

Q72. ‘मेवाड़ के निम्नलिखित शासकों में से किसने इब्राहिम लोदी को खातौली के युद्ध में पराजित किया?

(A) महाराणा कुम्भा

(B) राणा हम्मीर

(C) राणा सांगा

(D) राणा रतनसिंह

Answer: C

Q73. मल्लीनाथजी का मंदिर ___ में स्थित है।

(A) तिलवाड़ा

(B) कोलू

(C) जायल

(D) खड़नाल

Answer: A

Q74. आनासागर का निर्माण किसने करवाया था?

(A) अजयपाल

(B) अजयराज

(C) अर्णोराज

(D) जग्गदेव

Answer: C

Q75. नीति आयोग के नवाचार सूचकांक 2021 में (जो कि 2022 में प्रकाशित हुआ) राजस्थान की रैंक क्या है?

(A) नवीं

(B) दसवीं

(C) ग्यारहवीं

(D) बारहवीं

Answer: D

Q76. आमेर के किस शासक को अकबर ने ‘फर्जन्द’ की उपाधि दी थी?

(A) भारमल

(B) भगवानदास

(C) मानसिंह

(D) मिर्जा राजा जयसिंह

Answer: C

Q77. किस प्रक्रम में अवशोषित या निष्कासित ऊष्मा शून्य होती है?

(A) समतापीय प्रक्रम

(B) रुद्धोष्म प्रक्रम

(C) सम-आयतनिक प्रक्रम

(D) समदाबीय प्रक्रम

Answer: B

Q78. राजस्थान में सिंचाई का मुख्य स्रोत क्या है?

(A) तालाब

(B) कुएँ

(C) नहर

(D) नलकूप

Answer: B

Q79. राजस्थान का उत्तर-दक्षिण विस्तार है –

(A) 826 किमी

(B) 869 किमी

(C) 970 किमी

(D) 1070 किमी

Answer: A

Q80. जाखम सिंचाई परियोजना राजस्थान के किन जिलों को सिंचाई सुविधा प्रदान करती है ?

(A) अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़

(B) डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही

(C) उदयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़

(D) भीलवाड़ा, बाँसवाड़ा, बून्दी

Answer: C

Q81. बूंदी में ‘कजली तीज’ का त्योहार किस महीने में मनाया जाता है?

(A) चैत्र

(B) कार्तिक

(C) श्रावण

(D) भाद्रपद

Answer: D

Q82. राजस्थान राज्य को कितने कृषि-जलवायु प्रदेशों में वर्गीकृत किया गया है?

 (A) 5

 (B) 10

 (C) 8

 (D) 15

Answer: B

Q83. ‘स्वस्थ बेटी’ अभियान जनवरी 2022 में किस जिले से प्रारम्भ किया गया?

(A) अजमेर

(B) भरतपुर

(C) भीलवाड़ा

(D) अलवर

Answer: D

Q85. ‘जवाई बाँध परियोजना’ राजस्थान के कौन से जिले में स्थित है?

(A) जालौर

(B) पाली

(C) जोधपुर

(D) उदयपुर

Answer: B

Q86. लोकेन्द्रसिंह व जयदीपसिंह राठौड़ राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं –

(A) क्रिकेट में

(B) कुश्ती में

(C) कबड्डी में

(D) बास्केटबॉल में

Answer: D

Q87. लीलटांस के लेखक कौन है?

(A) कन्हैयालाल सहल

(B) कन्हैयालाल सेठिया

(C) विजयदान देथा

(D) नरोत्तम दास

Answer: B

Rajasthan Forester Questions Paper 2022 First Shift

Question PaperAnswer Key
DownloadOfficial Answer Key

Leave a Comment

x