Q61. निम्नलिखित में से किस लवण में क्रिस्टलन का जल नहीं होता है?
(A) नीला थोथा
(B) धावन का सोडा
(C) खाने का सोडा अथवा मीठा सोडा
(D) जिप्सम
Answer: C
Q62. स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में किस जिले को ‘घर-आधारित नवजात देखभाल’ (एच.बी.एन.सी.) के लिये सम्मानित किया गया?
(A) सीकर
(B) जयपुर
(C) अलवर
(D) अजमेर
Answer: C
Q63. स्त्रियों का आभूषण ‘नेवरी’ शरीर के किस भाग पर पहना जाता है?
(A) पाँव
(B) हाथ
(C) गला
(D) सिर
Answer: A
Q64. भीलवाड़ा में 1944 में किसने महिला आश्रम की स्थापना की?
(A) नारायणीदेवी वर्मा
(B) अंजनादेवी चौधरी
(C) रतन शास्त्री
(D) शांता त्रिवेदी
Answer: A
Q65. रानीखेत रोग किसका सर्वाधिक सामान्य रोग है?
(A) मत्स्य (मछली)
(B) मुर्गियाँ
(C) मधुमक्खी
(D) रेशम कीट
Answer: B
Q66. राज्य के प्रथम वर्चुअल कोर्ट का इ-उद्घाटन किसने किया?
(A) अशोक गेहलोत
(B) ओम बिरला
(C) एस. एस. शिन्दे
(D) कलराज मिश्रा
Answer: C
Q67. मेवाड़ में 1881 का भील विद्रोह कहाँ से शुरू हुआ ?
(A) खेरवाड़ा
(B) बारापाल
(C) कोटडा
(D) रिखबदेव
Answer: B
Q68. ‘दस्तूर कौमवार’ में राजस्थान के किस राज्य से सम्बन्धित वर्णन मिलता है?
(A) बीकानेर
(B) जयपुर
(C) उदयपुर
(D) कोटा
Answer: B
Q69. जब राजपूताना की रियासतों के साथ 1818 की संधियां हुयी थीं; तब भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
(A) लार्ड वेलेजली
(B) लार्ड हेस्टिंग्स
(C) लार्ड विलियम बेंटिक
(D) वारेन हेस्टिंग्स
Answer: B
Q70. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की खोज की थी –
(A) ऑरस्टेड ने
(B) फैराडे ने
(C) बोर ने
(D) एम्पीयर ने
Answer: B
Q71. निम्न में से कौन प्रजामंडल से संबद्ध नहीं रहे ?
(A) जमनालाल बजाज
(B) जय नारायण व्यास
(C) गोकुलभाई भट्ट
(D) गोविंद गुरु
Answer: D
Q72. ‘मेवाड़ के निम्नलिखित शासकों में से किसने इब्राहिम लोदी को खातौली के युद्ध में पराजित किया?
(A) महाराणा कुम्भा
(B) राणा हम्मीर
(C) राणा सांगा
(D) राणा रतनसिंह
Answer: C
Q73. मल्लीनाथजी का मंदिर ___ में स्थित है।
(A) तिलवाड़ा
(B) कोलू
(C) जायल
(D) खड़नाल
Answer: A
Q74. आनासागर का निर्माण किसने करवाया था?
(A) अजयपाल
(B) अजयराज
(C) अर्णोराज
(D) जग्गदेव
Answer: C
Q75. नीति आयोग के नवाचार सूचकांक 2021 में (जो कि 2022 में प्रकाशित हुआ) राजस्थान की रैंक क्या है?
(A) नवीं
(B) दसवीं
(C) ग्यारहवीं
(D) बारहवीं
Answer: D
Q76. आमेर के किस शासक को अकबर ने ‘फर्जन्द’ की उपाधि दी थी?
(A) भारमल
(B) भगवानदास
(C) मानसिंह
(D) मिर्जा राजा जयसिंह
Answer: C
Q77. किस प्रक्रम में अवशोषित या निष्कासित ऊष्मा शून्य होती है?
(A) समतापीय प्रक्रम
(B) रुद्धोष्म प्रक्रम
(C) सम-आयतनिक प्रक्रम
(D) समदाबीय प्रक्रम
Answer: B
Q78. राजस्थान में सिंचाई का मुख्य स्रोत क्या है?
(A) तालाब
(B) कुएँ
(C) नहर
(D) नलकूप
Answer: B
Q79. राजस्थान का उत्तर-दक्षिण विस्तार है –
(A) 826 किमी
(B) 869 किमी
(C) 970 किमी
(D) 1070 किमी
Answer: A
Q80. जाखम सिंचाई परियोजना राजस्थान के किन जिलों को सिंचाई सुविधा प्रदान करती है ?
(A) अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़
(B) डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही
(C) उदयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़
(D) भीलवाड़ा, बाँसवाड़ा, बून्दी
Answer: C
Q81. बूंदी में ‘कजली तीज’ का त्योहार किस महीने में मनाया जाता है?
(A) चैत्र
(B) कार्तिक
(C) श्रावण
(D) भाद्रपद
Answer: D
Q82. राजस्थान राज्य को कितने कृषि-जलवायु प्रदेशों में वर्गीकृत किया गया है?
(A) 5
(B) 10
(C) 8
(D) 15
Answer: B
Q83. ‘स्वस्थ बेटी’ अभियान जनवरी 2022 में किस जिले से प्रारम्भ किया गया?
(A) अजमेर
(B) भरतपुर
(C) भीलवाड़ा
(D) अलवर
Answer: D
Q85. ‘जवाई बाँध परियोजना’ राजस्थान के कौन से जिले में स्थित है?
(A) जालौर
(B) पाली
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर
Answer: B
Q86. लोकेन्द्रसिंह व जयदीपसिंह राठौड़ राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं –
(A) क्रिकेट में
(B) कुश्ती में
(C) कबड्डी में
(D) बास्केटबॉल में
Answer: D
Q87. लीलटांस के लेखक कौन है?
(A) कन्हैयालाल सहल
(B) कन्हैयालाल सेठिया
(C) विजयदान देथा
(D) नरोत्तम दास
Answer: B
Rajasthan Forester Questions Paper 2022 First Shift
Question Paper | Answer Key |
Download | Official Answer Key |