Rajasthan Vanpal Answer Key 2022: 6 November 2022 – 1st Shift

Q41. कितने भारतीय राज्य राजस्थान के साथ अपनी सीमा साझा करते हैं?

 (A) 10

 (B) 7

 (C) 5

 (D) 12

Answer: C

Q42. अटपटी, अमरशाही, उदहशाही और शिवशाही क्या हैं ?

(A) पगड़ियों के प्रकार

(B) आभूषणों के प्रकार

(C) भेड़ों की प्रजातियाँ

(D) खाद्य पदार्थ

Answer: A

Q43. एक X गुणसूत्र की हानि से नारियों में होने वाला विकार _____ है।

(A) डाउन सिंड्रोम

(B) टर्नर सिंड्रोम

(C) क्लाइनफैल्टर सिंड्रोम

(D) विल्सन सिंड्रोम

Answer: B

Q44. कोपेन के अनुसार श्रीगंगानगर) जलवायु प्रदेश में स्थित है।

(A) Cwg

(B) Aw

(C) BShw

(D) BWhw

Answer: D

 Q45. ‘केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान’ _____ में स्थित है।

(A) बीकानेर

(B) बाड़मेर

(C) जोधपुर

(D) जैसलमेर

Answer: A

Q46. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अगस्त 2022 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मानगढ धाम को ‘राष्ट्रीय स्मारक’ का दर्जा देने का अनुरोध किया। यह किस जिले में स्थित है?

(A) बांसवाड़ा

(B) डूंगरपुर

(C) सिरोही

(D) पाली

Answer: A

Q47. डॉ. सुधीर भण्डारी को कुलपति नियुक्त किया गया है –

(A) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय का

(B) राजस्थान विश्वविद्यालय का

(C) राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय का

(D) राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का

Answer: D

Q48. 12.5 का कितना प्रतिशत 50 है?

 (A) 25%

 (B) 100%

 (C) 200%

 (D) 400%

Answer: D

Q49. उदयपुर में भारतीय लोक कला मण्डल की स्थापना ____ ने की थी।

(A) देवीलाल सामर

(B) कोमल कोठारी

(C) करना भील

(D) जनार्दनराय नागर

Answer: A

Q50. गंजीफा, चारभर, नार-छरी किसके प्रकार हैं ?

 (A) खेल

(B) लोक नाट्य

(C) वाद्य यंत्र

(D) परिधान

Answer: A

Q51. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को माउंट आबू का राजस्थान के साथ एकीकरण का श्रेय दिया जाता है?

(A) कुंवर सिंह

(B) हीरालाल शास्त्री

(C) गोकुलभाई भट्ट

(D) भीम सिंह

Answer: C

Q52. सदिश राशि पहचानिए :

(A) दाब

(B) संवेग

(C) दूरी

(D) ताप

Answer: B

Q53. किसे ‘वागड़ की मीरा’ भी कहा जाता है ?

 (A) कर्माबाई

(B) गवरीबाई

(C) कालीबाई

(D) लिछमाबाई

Answer: B

Q54. श्रीलाल जोशी का संबंध किससे है?

(A) फड़

(B) रम्मत

(C) ख्याल

(D) नौटंकी

Answer: A

Q55. यदि प्रकाश के पथ में रखी अपारदर्शी वस्तु अत्यन्त छोटी हो तो प्रकाश इसके किनारों पर मुड़ने की प्रवृत्ति दर्शाता है। इस प्रभाव को कहते हैं :

(A) व्यतिकरण

(B) विवर्तन

(C) अपवर्तन

(D) ध्रुवीकरण

Answer: B

Q56. राजस्थान में सुपर क्रिटिकल ताप विद्युतगृह स्थित हैं –

(A) माही बांध एवं जवाहर सागर बांध

(B) रावतभाटा एवं राणा प्रताप सागर बांध

(C) छाबड़ा एवं सूरतगढ़

(D) छाबड़ा एवं रावतभाटा

Answer: C

Q57. राजस्थान ईकोटुरिज्म पॉलिसी लागू की गई –

(A) 2021 में

(B) 2022 में

(C) 2020 में

(D) 2019 में

Answer: A

Q58. उत्तर-पश्चिमी रेलवे मंडल का मुख्यालय स्थित है –

(A) कोटा में

(B) जोधपुर में

(C) उदयपुर में

(D) जयपुर में

Answer: D

Q59. मृदा संरक्षण की प्रमुख विधि कौन सी नहीं है?

(A) फसल चक्रीकरण

(B) रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग

(C) पट्टीदार कृषि

(D) पशुचारण पर नियंत्रण

Answer: B

Q60.रणथम्भौर टाइगर रिज़र्व के जोन-10 की परिधि में स्थित 110 परिवार वाले निम्नलिखित में से किस गाँव को पार्क की सीमा से स्थानांतरित किया जाना है ?

(A) गढ़ी

(B) कालीभात भाटा

(C) भेरुपुरा

(D) इनडाला

Answer: C

Leave a Comment

x