Rajasthan Vanpal Answer Key 2022: 6 November 2022 – 1st Shift (Gk & GS): RSMSSB Forester (वनपाल) exam paper held on 6 November 2022 – Shift 1 (morning shift) with Answer Key available. Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board (RSMSSB) conducted Forester (वनपाल) exam paper in two shifts on 06/11/2022 in Rajasthan state.
Exam: – RSMSSB वनपाल भर्ती परीक्षा 2022
Exam Organizer: – Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
Exam Shift:- First Shift (Morning shift) – 10 AM to 12 PM
Exam Date:- 06/11/2022
Official Website: rsmssb.rajasthan.gov.in
Rajasthan Vanpal Answer Key 6 November 2022
Q1. औदक दुर्ग से आपका अभिप्राय क्या है?
(A) गिरि दुर्ग
(B) धान्वन दुर्ग
(C) सैन्य दुर्ग
(D) जल दुर्ग
Answer: D
Q2. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?
वन्यजीव अभयारण्य – जिला
(A) वन विहार – धौलपुर
(B) फुलवारी की नाल – उदयपुर
(C) कैलादेवी – भरतपुर
(D) शेरगढ़ – बाराँ
Answer: C
Q3. फरवरी 2022 में राजस्थान राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
(A) सुमन शर्मा
(B) अन्जना मेघवाल
(C) सुमित्रा जैन
(D) रेहाना रयाज़ चिश्ती
Answer: D
Q4. पादपों में कायिक प्रवर्धन की इकाई, निम्नलिखित में से कौन सी है?
(A) प्रकन्द
(B) भूस्तरी
(C) बल्ब
(D) ये सभी
Answer: D
Q5. निम्न में से कौन सा राजस्थान के बांगर प्रदेश का भाग नहीं है?
(A) शेखावाटी
(B) घग्घर बेसिन
(C) बनास बेसिन
(D) गोडवार बेसिन
Answer: C
Q6. ‘जाखम सिंचाई परियोजना’ राजस्थान के कौन से जिले में स्थित है?
(A) झालावाड़
(B) कोटा
(C) प्रतापगढ़
(D) बाँसवाड़ा
Answer: C
Q7. निम्नलिखित में से कौन सी एक खरीफ की फसल नहीं है?
(A) गेहूँ
(B) चावल
(C) ज्वार
(D) मक्का
Answer: A
Q8. मौसम विज्ञान के अनुसार सामान्य वर्षा से 51% व अधिक वर्षा में कमी होने पर ____ सूखा कहते हैं।
(A) सामान्य
(B) भयंकर
(C) मध्यम
(D) नहीं
Answer: B
Q9. कांसे की मूर्ति में ज्यादातर होता है –
(A) कॉपर तथा ऐलुमिनियम
(B) कॉपर तथा जिंक
(C) कॉपर तथा निकल
(D) कॉपर तथा टिन
Answer: D
Q10. प्रसिद्ध कुम्भश्याम मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) चित्तौड़
(B) आमेर
(C) मण्डोर
(D) कुम्भलगढ़
Answer: A
Q11. राज्य में उद्यमिता की भावना जागृत करने हेतु सरकार ने 19-20 अगस्त को “राजस्थान डिजी फेस्ट 2022’ का आयोजन किस शहर में किया?
(A) उदयपुर
(B) जोधपुर
(C) कोटा
(D) जयपुर
Answer: D
Q12. मीनाकारी की थेवा कला के लिए राजस्थान का कौन सा स्थान प्रसिद्ध है?
(A) बाड़मेर
(B) प्रतापगढ़
(C) नाथद्वारा
(D) जोबनेर
Answer: B
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा धनायनित अपमार्जक है?
(A) सेटिलट्राइमेथिल अमोनियम ब्रोमाइड
(B) सोडियम लॉराइल सल्फेट
(C) सोडियम स्टीऐरेट
(D) सोडियम डोडेसिल बेन्जीन सल्फोनेट
Answer: A
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा, अमीनो अम्ल उदासीन है?
(A) ग्लूटैमिक अम्ल
(B) लाइसीन
(C) वैलीन
(D) ग्लाइसीन
Answer: D
Q15. बूंदी के राजमहल में प्रसिद्ध ‘चित्रशाला’ का निर्माण _____ के शासनकाल में हुआ।
(A) राव उम्मेदसिंह
(B) राव भावसिंह
(C) राव अनिरुद्धसिंह
(D) राव शत्रुशाल
Answer: A
Q16. ‘राष्ट्रीय ऊँट अनुसंधान केंद्र’ ___ में स्थित है।
(A) जोधपुर
(B) बाड़मेर
(C) अजमेर
(D) बीकानेर
Answer: D
Q17. समुद्र की गहराई में तिरंगा लहराने वाला अनिल कुमार, तटरक्षक बल का कमाण्डो, राजस्थान के निम्न में से किस जिले के हैं?
(A) अलवर
(B) भीलवाड़ा
(C) अजमेर
(D) उदयपुर
Answer: B
Q18. हाडौती प्रजामण्डल की स्थापना किसने की थी?
(A) अभिन्नहरि
(B) गोपाललाल कोटिया
(C) नाथूलाल जैन
(D) नयनूराम शर्मा
Answer: D
Q19. साईनाइड प्रक्रिया, निष्कर्षण में आता है –
(A) जिंक के
(B) निकल के
(C) सोने के
(D) प्लेटिनम के
Answer: C
Q20. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान के किस जिले में प्रति वर्ग किलोमीटर जनसंख्या घनत्व सबसे कम है?
(A) कोटा
(B) अजमेर
(C) डूंगरपुर
(D) जैसलमेर
Answer: D