WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान की झीलों एवं बाँध से संबंधित प्रश्न | Rajasthan Lake MCQ in Hindi

Q61. राजस्थान की किस झील में सौर वेधशाला स्थित है?

(a) फतेहसागर झील (उदयपुर)

(b) साँभर झील (जयपुर)

(c) जयसमंद झील (उदयपुर)

(d) राजसमंद झील (राजसमंद)

Answer: A

व्याख्या- राजस्थान के उदयपुर जिले की फतेहसागर झील में सौर वेधशाला स्थित है| इस वेधशाला को दक्षिण कैलिफोर्निया की बिग बियर झील में स्थित सौर वेधशाला के तर्ज पर 1976 में बनवाया गया था|

Q62. सांभर झील से भारत के कुल. नमक उत्पादन का लगभग कितने % उत्पादित होता है?

(a) 10%

(b) 15%

(c) 12.5%

(d) 8.7%

Answer: D

Q63.राज्य की सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित झील कौनसी है?

(a) नक्की झील

(b) उदयसागर

(c) सिलीसेढ़

(d) पुष्कर झील

Answer: A

Q64. जगमंदिर एवं जगनिवास महल किस झील में स्थित हैं?

(1) पिछोला झील

(b) उदयसागर

(3)जयसमंद

(d) जयसमंद

Answer: A

व्याख्या- पिछोला झील में स्थित जगनिवास महल 1746 ई. में महाराणा जगतसिंह (द्वितीय) ने बनवाया। जगमंदिर-इस महल का निर्माण महाराणा उदयसिंह के शासनकाल में हुआ था। महाराणा कर्णसिंह ने 1622 ई. में इसे पूरा करवाया।

Q65. प्रतिहार शासक बालक राव द्वारा निर्मित करवाई गई झील कौनसी है?

(a) कोलायत

(b) बालसमंद

(c) कायलाना

(d) उम्मेदसागर

Answer: B

व्याख्या- बालसमन्द झोल का निर्माण सन् 1159 ई. में प्रतिहार शासक बालक राव ने जोधपुर में कराया था।

Q66. जयसमंद झील पर 7 छोटे-बड़े टापू हैं। सबसे बड़े टापू का क्या नाम है?

(a) बाबा का भागड़ा

(b) प्यारी

(c) ढेबरू

(d) भीलू

Answer: A

व्याख्या- इस झील में कुल 7 टापू हैजहां भील एवं मीणा जनजाति के लोग निवास करते हैं, इनमें सबसे बड़े टापू का नाम बाबा का भागड़ा है, सबसे छोटे टापू का नाम प्यारी है।

Q67.  किस झील की आधारशिला ड्यूक ऑफ कनाट द्वारा रखी गयी थी?

(a) सिलीसेढ़

(b) बालसमंद

(c) फॉयसागर

(d) फतहसागर

Answer: D

व्याख्या- फतह सागर झील की आधारशिला ड्यूक ने रखी थी। ड्यूक महारानी विक्टोरिया का बेटा था| यह राम प्रताप पैलेस फ़तेह सागर के तट पर स्थित है।

Q68. पन्नालाल शाह द्वारा निर्मित्त कराया गया पन्नालाल शाह तालाब कहाँ स्थित है?

(a) जालौर

(b) खेतड़ी (झुंझुनूँ)

(c) दौसा

(d) पाली

Answer: B

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!