WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान की झीलों एवं बाँध से संबंधित प्रश्न | Rajasthan Lake MCQ in Hindi

Q31. निम्न में से असंगत युग्म कौनसा है?

(a) कावोद झील – जैसलमेर

(b) सिलिसेढ़-अलवर

(c) अनूप सागर- जोधपुर

(d) गैब सागर-डूंगरपुर

Answer: C

व्याख्या – अनूपसागर झील बीकानेर में स्थित है।

Q32. पुष्कर झील पर हर वर्ष मेला कब भरता है?

(a) कार्तिक अमावस्या

(b) कार्तिम पूर्णिमा

(c) माघ पूर्णिमा

(d) आश्विन पूर्णिमा

Answer: B

व्याख्या – यहां पर कार्तिक पूर्णिमा को मेला लगता है, जिसमें बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक भी आते हैं। हजारों हिन्दू लोग इस मेले में आते हैं।

Q33. निम्न में से कौनसा बाँध/तालाब अजमेर जिले में स्थित है?

(a) गूँदोलाव तालाब

(b) बूढ़ा पुष्कर सभी

(c) नारायण सागर

(d) उक्त सभी

Answer: D

Q34. छतरविलास तालाब कहाँ स्थित है?

(a) कोटा

(b) बूँदी

(c) झालावाड़

(4)बांरा

Answer: A

Q35. सावन-भादों बाँध निम्न में से किस जिले में है?

(a) झालावाड़

(b) भरतपुर

(c) उदयपुर

(d) कोटा

Answer: D

व्याख्या – यह कोटा जिले के सांगोद कस्बे में है।

Q36. बाँध व सम्बन्धित जिले का कौनसा युग्म असंगत है?

(a) पार्वती बाँध – धौलपुर

(b) कानोता बाँध – दौसा

(c) उम्मेदसागर – जोधपुर

(d) पाँचना – करौली

Answer: B

व्याख्या – कानोता बाँध जयपुर जिले में ढूँढ नदी पर बनाया गया है।

Q37.  झीलों व स्थान का कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(a) बालसमंद – जोधपुर

(b) तालछापर – चुरू

(c) छापरवाड़ा- पाली

(d) नंदसमंद – राजसमंद

Answer: C

व्याख्या – छापरवाड़ा बाँध जयपुर जिले में है।

Q38. निम्न में से कौनसी खारे पानी की झील नहीं है?

(a) साँभर (जयपुर)

(b) लूणकरणसर (बीकानेर)

(c) कायलाना (जोधपुर)

(d) पचपदरा (बाड़मेर)

Answer: C

Q39. बुझ झील कहाँ स्थित है?

(a) धौलपुर

(b) जालौर

(c) जैसलमेर

(d) उदयपुर

Answer: C

व्याख्या – ‘बुझ झील’ राजस्थान की कांकनी नदी पर स्थित है| ‘बुझ झील’ राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित है|

Q40. निम्न में से बीकानेर से किसका संबंध नहीं है?

(a) कोलायत

(b) अनूप सागर

(c) गजनेर-सूर सागर

(d) गैब सागर

Answer: D

व्याख्या – गैबसागर झील डूंगरपुर जिले में है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!