Q21. झील व संबंधित जिले का कौनसा युग्म असंगत है?
(a) बाँकली बाँध – जालौर
(b) अमरसागर – जैसलमेर
(c) मोतीसागर बाँध – जयपुर
(d) बिलास- बाँरा
Answer: C
व्याख्या – मोतीसागर बाँध टोंक जिले में स्थित है।
Q22. उदयपुर राजपरिवार के राजमहल (सिटी पैलेस) किस झील के किनारे स्थित हैं?
(a) ढेबर झील
(b) फतेहसागर झील
(c) उदयसागर झील
(d) पिछोला झील
Answer: D
Q23. किशोर सागर तालाब किस शहर में स्थित है?
(a) कोटा
(b) उदयपुर
(c) डीग
(d) भीलवाड़ा
Answer: A
Q24. निम्न में से कौनसी लवणीय (खारे पानी की) झील नहीं है?
(a) डीडवाना
(b) कोलायत
(c) पचपद्रा
(d) कावोद
Answer: B
Q25. गढ़सीसर सरोवर कहाँ स्थित है?
(a) माउण्ट आबू
(b) उदयपुर
(c) जैसलमेर
(d) बीकानेर
Answer: C
व्याख्या – जैसलमेर के गढ़सीसर तालाब का निर्माता राख गढ़सी सिंह था। इस तालाब के निर्माण में टीलो नामक महिला का विशेष योगदान है।
Q26.मुहाने से उद्गम की ओर चम्बल नदी पर स्थित बॉंधों का सही क्रम है-
(a) गाँधी सागर- राणा प्रताप सागर – जवाहर सागर
(b) जवाहर सागर- राणा प्रताप सागर- गाँधी सागर
(c) गाँधी सागर- जवाहर सागर- राणा प्रताप सागर
(d) राणा प्रताप सागर-गाँधी सागर- जवाहर सागर
Answer: B
Q27. अजमेर की आनासागर झील में किस नदी का पानी आता है?
(a) बांडी
(b) बेड़च
(c) साबी
(d) काँकनी
Answer: A
Q28. राजस्थान की किस प्रसिद्ध झील पर नटनी का चबूतरा’ निर्मित है?
(a) जयसमंद
(b) पिछोला
(c) नक्की झील
(d) सांभर
Answer: B
व्याख्या – पिछोला झील उदयपुर के पश्चिम में पिछोली गांव के निकट इस झील का निर्माण राणा लखा के काल में छीतरमल बंजारे ने करवाया था।
Q29.राजस्थान में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील है
(a) जयसमंद झील (उदयपुर)
(b) राजसमंद झील (राजसमंद)
(c) पिछोला झील (उदयपुर)
(d) आनासागर झील (अजमेर)
Answer: A
Q30.राजस्थान की प्राचीन प्राकृतिक झील है
(a) फतहसागर झील
(b) पुष्कर झील
(c) कायलाना झील
(d) पिछोला झील
Answer: B