राजस्थान की झीलों एवं बाँध से संबंधित प्रश्न | Rajasthan Lake MCQ in Hindi

Q11. जयसमंमद झील के सात टापुओं में से सबसे छोटे टापू का नाम क्या है?

(a) बाबा का भगड़ा

(b) भीलू

(c) ढेबरू

(d) प्यारी

Answer: D

Q12. सीकर जिले में स्थित झील कौनसी है ?

(a) नवलखा झील

(b) पीथमपुरी झील

(c) मेहद झील

(d) मानसी झील

Answer: B

Q13. अंग्रेज इंजीनियर फॉय के निर्देशन में बनी झील कौनसी है?

(a) फतेहसागर झील

(b) फॉयसागर झील

(c) स्वरूपसागर झील

(d) पीथमपुरी झील

Answer: B

Q14. ‘परचा बावड़ी’ किस स्थान पर स्थित है?

(a) सिरोही

(b) पाली

(c) रामदेवरा

(d) बाड़मेर

Answer: C

Q15. ‘कनक सागर’ के नाम से कौनसी झील प्रसिद्ध है?

(a) मानसरोवर झील

(b) कोलायत झील

(c) दुगारी झील

(d) फॉयसागर झील

Answer: C

व्याख्या - कनक सागर' के नाम से दुगारी झील को जाना जाता है। झील बूंदी के पास स्थित है। इस झील के किनारे एक छोटा किला है, जो बूंदी शैली के चित्रों के लिए प्रसिद्ध है।

Q16. जोधपुर में गुलाब सागर का निर्माण किसने करवाया?

(a) महाराजा विजयसिंह

(b) महाराजा उमविजयसिंह

(c) महाराजा मानसिंह

(d) महाराजा जसवंतसिंह

Answer: A

व्याख्या - जोधपुर में गुलाब सागर झील का निर्माण महाराजा विजयसिंह ने करवाया था। इस झील का निर्माण 1788 में करवाया गया था।

Q17. बूँदी की फूलसागर झील का निर्माण किसने करवाया था?

(a) रानी फूलकुँवर

(b) रानी नयनलता

(c) रानी नातावन

(d) रानी फूललता

Answer:  D

व्याख्या – फूल सागर झील फूल महल परिसर में स्थित है जो बूंदी के पश्चिमी भाग में है। फूल सागर तालाब का निर्माण महाराव भोजसिंह की रानी फूललता ने करवाया था।

Q18. ‘आइलैण्ड रिसोर्ट’ नामक होटल किस झील पर बनाया गया है?

(a) पिछोला झील

(b) नक्की झील

(c) जयसमन्द झील

(d) माधोसागर झील

Answer: C

व्याख्या – जयसमंद झील को ढेबर झील भी कहते हैं। इस झील का निर्माण मेवाड़ के महाराजा जयसिंह द्वारा 1687 में करवाया गया था।

Q19. निम्न में से कौन सी झील मीठे पानी की झील है?

(a) कुचामन झील

(b) जयसमन्द झील

(c) फलौदी झील

(d) कावोद झील

Answer: B

Q20. मानसागर झील कहाँ स्थित है?

(a) स. माधोपुर

(b) जयपुर शहर

(c) अलवर शहर

(d) उदयपुर शहर

Answer: B

व्याख्या - मानसागर झील जयपुर में स्थित एक सुन्दर मानव निर्मित कृत्रिम झील है। मानसागर झील का नाम आमेर के शासक राजा मन सिंह के नाम पर पड़ा, जिन्होंने इसका निर्माण सन 1610 में करवाया।

Leave a Comment

x